ETV Bharat / state

रांची में बारातियों को अनियंत्रित कार ने कुचला, तीन की मौत, 25 से ज्यादा घायल - रांची न्यूज

रांची में रफ्तार ने कहर बरपाया है. सिकिदिरी में तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को कुचल दिया. जिसमें से तीन की मौत हो गई.

concept image
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : May 23, 2023, 9:18 AM IST

Updated : May 23, 2023, 10:04 AM IST

रांचीः जिले के सिकिदिरी इलाके में एक अनियंत्रित कार ने दो दर्जन से ज्यादा बारातियों को कुचल दिया है. इस हादसे में 3 बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई है. कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं. ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. कार चालक को भी ग्रामीणों के द्वारा जमकर पीटा गया है. वह भी बुरी तरह से जख्मी हुआ है.

ये भी पढ़ेंः Koderma Road Accident: शादी से लौट रही बाराती गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी, एक बच्चे की मौत, 8 घायल

सांडी चौक के पास हुआ हादसाः मिली जानकारी के अनुसार घटना सोमवर की रात लगभग 2:30 बजे की है. सिकिदिरी-ओरमांझी पथ के सांडी चौक के समीप 50 से ज्यादा की संख्या में बाराती सड़क के किनारे बैठे हुए थे. इसी दौरान एक अनियंत्रित कार बारातियों के बीच घुस गई. कार की रफ्तार इतनी अधिक थी कि देखते ही देखते 25 से ज्यादा लोगों को कार ने अपनी चपेट में ले लिया.

इस हादसे की वजह से बारातियों में हड़कंप मच गया लोग इधर-उधर भागने लगे. मात्र 5 मिनट के भीतर ही सड़क पर 25 से ज्यादा लोग कराहते नजर आने लगे. शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो चुकी थी. पूरे गांव में खलबली मच गई, जिसके बाद आनन-फानन में मामले की जानकारी थाने को दी गई. स्थानीय लोगों ने भी अपने-अपने वाहन निकालकर घायलों को अस्पताल पहुंचाना शुरू किया. थाने की तरफ से जल्द से जल्द एंबुलेंस मंगवा कर लोगों को इलाज के लिए रिम्स पहुचाया गया.

तीन की मौतः इस हादसे में 3 बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई. जिन ग्रामीणों की मौत हुई है, उनमें महेश महतो, बालेश्वर महतो और शंकर महतो शामिल हैं. वही 25 से ज्यादा ग्रामीण बुरी तरह से जख्मी हुए हैं. जख्मी ग्रामीणों में से चार की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

ड्राइवर की जमकर हुई धुनाईः वहीं दूसरी तरफ अनियंत्रित कार के ड्राइवर को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी. मौके पर मौजूद गांव के कुछ बुजुर्ग लोगों ने भीड़ को समझा-बुझाकर ड्राइवर को बचाया. ड्राइवर की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है उसका भी इलाज अस्पताल में चल रहा है.

रांचीः जिले के सिकिदिरी इलाके में एक अनियंत्रित कार ने दो दर्जन से ज्यादा बारातियों को कुचल दिया है. इस हादसे में 3 बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई है. कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं. ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. कार चालक को भी ग्रामीणों के द्वारा जमकर पीटा गया है. वह भी बुरी तरह से जख्मी हुआ है.

ये भी पढ़ेंः Koderma Road Accident: शादी से लौट रही बाराती गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी, एक बच्चे की मौत, 8 घायल

सांडी चौक के पास हुआ हादसाः मिली जानकारी के अनुसार घटना सोमवर की रात लगभग 2:30 बजे की है. सिकिदिरी-ओरमांझी पथ के सांडी चौक के समीप 50 से ज्यादा की संख्या में बाराती सड़क के किनारे बैठे हुए थे. इसी दौरान एक अनियंत्रित कार बारातियों के बीच घुस गई. कार की रफ्तार इतनी अधिक थी कि देखते ही देखते 25 से ज्यादा लोगों को कार ने अपनी चपेट में ले लिया.

इस हादसे की वजह से बारातियों में हड़कंप मच गया लोग इधर-उधर भागने लगे. मात्र 5 मिनट के भीतर ही सड़क पर 25 से ज्यादा लोग कराहते नजर आने लगे. शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो चुकी थी. पूरे गांव में खलबली मच गई, जिसके बाद आनन-फानन में मामले की जानकारी थाने को दी गई. स्थानीय लोगों ने भी अपने-अपने वाहन निकालकर घायलों को अस्पताल पहुंचाना शुरू किया. थाने की तरफ से जल्द से जल्द एंबुलेंस मंगवा कर लोगों को इलाज के लिए रिम्स पहुचाया गया.

तीन की मौतः इस हादसे में 3 बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई. जिन ग्रामीणों की मौत हुई है, उनमें महेश महतो, बालेश्वर महतो और शंकर महतो शामिल हैं. वही 25 से ज्यादा ग्रामीण बुरी तरह से जख्मी हुए हैं. जख्मी ग्रामीणों में से चार की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

ड्राइवर की जमकर हुई धुनाईः वहीं दूसरी तरफ अनियंत्रित कार के ड्राइवर को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी. मौके पर मौजूद गांव के कुछ बुजुर्ग लोगों ने भीड़ को समझा-बुझाकर ड्राइवर को बचाया. ड्राइवर की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है उसका भी इलाज अस्पताल में चल रहा है.

Last Updated : May 23, 2023, 10:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.