रांचीः बुधवार को बरियातू थाना क्षेत्र के बड़ा तालाब के पास एक अनियंत्रित कार ने दो बाइक को एक साथ टक्कर मारी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक सावार बाइक के साथ बड़े नाले में जा गिरे. इसके साथ ही तेज रफ्तार कार भी दोनों बाइक के ऊपर नाले में गिरी. हालांकि, इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ेंःरांची सड़क हादसाः बोलेरो की चपेट में आने से महिला की मौत, मृतका के परिजनों को दिया गया मुआवजा
हादसे की भयावहता को देख स्थानीय लोगों को लगा कि बाइक पर सवार तीनों लोग शायद ही बचे होंगे, लेकिन इतने बड़े हादसे में ना तो दोनों बाइक सवार को कुछ हुआ और ना कार सवार को. स्थानीय लोगों ने बाइक सवार और कार चालक को नाले से निकाला, तो तीनों लोग सुरक्षित थे.
सड़क पर ही हो गया समझौता
हादसे की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही बरियातू थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. लेकिन, पुलिस के पहुंचने से पहले ही बाइक सवार और कार चालक आपस में समझौता कर चुके थे और तीनों थाना जाने के लिए तैयार नहीं थे. बाइक सवार ने पुलिस से कहा कि जो भी नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई आपस में कर लेंगे. इस घटना को लेकर उन्होंने एक बॉन्ड पत्र थाने में समर्पित कर दिया.
नहीं दर्ज की गई प्राथमिकी
बरियातू थाना प्रभारी सपन ने बताया कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. इसके साथ ही किसी व्यक्ति को गंभीर चोट भी नहीं लगी है. उन्होंने कहा कि एक बाइक सवार को हल्की चोट लगी है. इस हादसे को लेकर कोई शिकायत नहीं मिली, जिससे प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है.