रांचीः झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से सातवीं से दसवीं सिविल सेवा के मुख्य परीक्षा की तिथि और समय निर्धारित कर दी गई है. मुख्य परीक्षा को लेकर रांची में 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 28 से 30 जनवरी के बीच परीक्षा आयोजित की जाएगी. हालांकि, इस परीक्षा का विरोध शुरू हो गया है. झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन ने इस परीक्षा के खिलाफ आंदोलन करने की तैयारी शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ेंःझारखंड में कोरोना की तेज रफ्तार का परीक्षाओं पर असर, स्थगित हो सकती है जेपीएससी मेंस परीक्षा
झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित सातवीं से दसवीं सिविल सेवा के मुख्य परीक्षा में 4244 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं. 252 पदों के विरुद्ध 4244 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. 4 साल यानी वर्ष 2017, 2018, 2019 और 2020 के लिए एक साथ परीक्षा आयोजित हो रही है. यह परीक्षा शुरू से ही विवादों के घेरे में है. पूरे परीक्षा प्रकरण को लेकर लगातार आंदोलन चल रहा है. इधर मुख्य परीक्षा को लेकर जारी डेटशीट और समय सारिणी के बाद एक बार फिर आंदोलन तेज करने की घोषणा की गई है.
झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन की ओर से कहा गया है कि आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से संक्रमण रोकने को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई है. इस गाइडलाइन के तहत 31 जनवरी तक राज्य में ऑफलाइन परीक्षा और शिक्षण संस्थानें बंद रहेंगी. इसके बावजूद जेपीएससी की ओर से परीक्षा आयोजित की जा रही है. उन्होंने कहा कि जेपीएससी मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले कई छात्र कोरोना संक्रमित हैं. लेकिन जेपीएससी परीक्षा को लेकर आमादा है. उन्होंने कहा कि मुख्य परीक्षा स्थगित करने को लेकर संगठन हाई कोर्ट में रिट याचिका दायर करेगी. परीक्षा के दौरान या परीक्षा से पहले सड़कों पर उतरकर जोरदार आंदोलन किया जाएगा. इसकी तैयारी चल रही है.
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से स्नातक स्तरीय परीक्षा का विज्ञापन जारी किया गया है. इस परीक्षा के लिए जारी जनजातीय और क्षेत्रीय भाषा में से खोरठा के सिलेबस को बदल दिया गया है. संशोधित सिलेबस कार्मिक विभाग की ओर से झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को भेज दिया गया है. लेकिन आयोग ने संशोधित सिलेबस को अब तक जारी नहीं किया है.