ETV Bharat / state

रांची में JPSC मुख्य परीक्षा के खिलाफ आंदोलन की तैयारी में अभ्यर्थी, कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन कर आयोजित की जा रही परीक्षा - रांची न्यूज

रांची में जेपीएससी मुख्य परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी आंदोलन करेंगे. अभ्यर्थियों ने बताया कि नये कोरोना गाइडलाइन के अनुसार 31 तक ऑफलाइन परीक्षा आयोजित करने और शैक्षणिक संस्थानों को संचालित करने पर पाबंदी लगाई गई है. इसके बावजूद परीक्षा ली जा रही है.

JPSC main exam in Ranchi
रांची में JPSC मुख्य परीक्षा के खिलाफ आंदोलन की तैयारी में अभ्यर्थी
author img

By

Published : Jan 18, 2022, 1:42 PM IST

Updated : Jan 18, 2022, 2:15 PM IST

रांचीः झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से सातवीं से दसवीं सिविल सेवा के मुख्य परीक्षा की तिथि और समय निर्धारित कर दी गई है. मुख्य परीक्षा को लेकर रांची में 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 28 से 30 जनवरी के बीच परीक्षा आयोजित की जाएगी. हालांकि, इस परीक्षा का विरोध शुरू हो गया है. झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन ने इस परीक्षा के खिलाफ आंदोलन करने की तैयारी शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ेंःझारखंड में कोरोना की तेज रफ्तार का परीक्षाओं पर असर, स्थगित हो सकती है जेपीएससी मेंस परीक्षा



झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित सातवीं से दसवीं सिविल सेवा के मुख्य परीक्षा में 4244 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं. 252 पदों के विरुद्ध 4244 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. 4 साल यानी वर्ष 2017, 2018, 2019 और 2020 के लिए एक साथ परीक्षा आयोजित हो रही है. यह परीक्षा शुरू से ही विवादों के घेरे में है. पूरे परीक्षा प्रकरण को लेकर लगातार आंदोलन चल रहा है. इधर मुख्य परीक्षा को लेकर जारी डेटशीट और समय सारिणी के बाद एक बार फिर आंदोलन तेज करने की घोषणा की गई है.

देखें पूरी खबर



झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन की ओर से कहा गया है कि आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से संक्रमण रोकने को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई है. इस गाइडलाइन के तहत 31 जनवरी तक राज्य में ऑफलाइन परीक्षा और शिक्षण संस्थानें बंद रहेंगी. इसके बावजूद जेपीएससी की ओर से परीक्षा आयोजित की जा रही है. उन्होंने कहा कि जेपीएससी मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले कई छात्र कोरोना संक्रमित हैं. लेकिन जेपीएससी परीक्षा को लेकर आमादा है. उन्होंने कहा कि मुख्य परीक्षा स्थगित करने को लेकर संगठन हाई कोर्ट में रिट याचिका दायर करेगी. परीक्षा के दौरान या परीक्षा से पहले सड़कों पर उतरकर जोरदार आंदोलन किया जाएगा. इसकी तैयारी चल रही है.

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से स्नातक स्तरीय परीक्षा का विज्ञापन जारी किया गया है. इस परीक्षा के लिए जारी जनजातीय और क्षेत्रीय भाषा में से खोरठा के सिलेबस को बदल दिया गया है. संशोधित सिलेबस कार्मिक विभाग की ओर से झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को भेज दिया गया है. लेकिन आयोग ने संशोधित सिलेबस को अब तक जारी नहीं किया है.

रांचीः झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से सातवीं से दसवीं सिविल सेवा के मुख्य परीक्षा की तिथि और समय निर्धारित कर दी गई है. मुख्य परीक्षा को लेकर रांची में 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 28 से 30 जनवरी के बीच परीक्षा आयोजित की जाएगी. हालांकि, इस परीक्षा का विरोध शुरू हो गया है. झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन ने इस परीक्षा के खिलाफ आंदोलन करने की तैयारी शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ेंःझारखंड में कोरोना की तेज रफ्तार का परीक्षाओं पर असर, स्थगित हो सकती है जेपीएससी मेंस परीक्षा



झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित सातवीं से दसवीं सिविल सेवा के मुख्य परीक्षा में 4244 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं. 252 पदों के विरुद्ध 4244 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. 4 साल यानी वर्ष 2017, 2018, 2019 और 2020 के लिए एक साथ परीक्षा आयोजित हो रही है. यह परीक्षा शुरू से ही विवादों के घेरे में है. पूरे परीक्षा प्रकरण को लेकर लगातार आंदोलन चल रहा है. इधर मुख्य परीक्षा को लेकर जारी डेटशीट और समय सारिणी के बाद एक बार फिर आंदोलन तेज करने की घोषणा की गई है.

देखें पूरी खबर



झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन की ओर से कहा गया है कि आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से संक्रमण रोकने को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई है. इस गाइडलाइन के तहत 31 जनवरी तक राज्य में ऑफलाइन परीक्षा और शिक्षण संस्थानें बंद रहेंगी. इसके बावजूद जेपीएससी की ओर से परीक्षा आयोजित की जा रही है. उन्होंने कहा कि जेपीएससी मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले कई छात्र कोरोना संक्रमित हैं. लेकिन जेपीएससी परीक्षा को लेकर आमादा है. उन्होंने कहा कि मुख्य परीक्षा स्थगित करने को लेकर संगठन हाई कोर्ट में रिट याचिका दायर करेगी. परीक्षा के दौरान या परीक्षा से पहले सड़कों पर उतरकर जोरदार आंदोलन किया जाएगा. इसकी तैयारी चल रही है.

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से स्नातक स्तरीय परीक्षा का विज्ञापन जारी किया गया है. इस परीक्षा के लिए जारी जनजातीय और क्षेत्रीय भाषा में से खोरठा के सिलेबस को बदल दिया गया है. संशोधित सिलेबस कार्मिक विभाग की ओर से झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को भेज दिया गया है. लेकिन आयोग ने संशोधित सिलेबस को अब तक जारी नहीं किया है.

Last Updated : Jan 18, 2022, 2:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.