रांची: बीते सोमवार को रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के लाह कोठी में हुई गोलीबारी में घायल कारोबारी गोपाल श्रीवास्तव की इलाज के दौरान मौत हो गई. उनका इलाज रिम्स अस्पताल में चल रहा था.
गुरुवार रात हुई मौत: गोलीबारी में घायल गोपाल श्रीवास्तव को रांची के रिम्स अस्पताल में गंभीर अवस्था मे इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था. गुरुवार की रात अचानक गोपाल की तबियत बिगड़ गई. डॉक्टरों ने काफी कोशिश की लेकिन वे गोपाल को बचा नहीं पाए. बताया जा रहा है कि शरीर में बहुत ज्यादा इंफेक्शन होने की वजह से गोपाल श्रीवास्तव की मौत हो गई, चार दिनों से वे अस्पताल में जीवन और मौत के बीच जूझ रहे थे.
अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं: वहीं, दूसरी तरफ रांची पुलिस गोपाल श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है, लेकिन अब तक पुलिस को इस मामले में कोई सफलता हाथ नहीं लग पायी है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में पुरानी दुश्मनी के कारण ही हत्या की घटना को अंजाम देने की बात सामने आयी है. पुलिस को अपनी जांच में यह पता चला है कि गोपाल का एक युवक के साथ कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. पुलिस को आशंका है कि उसी युवक ने गोपाल पर गोली चलायी है. मामले में सुखदेवनगर थाने में गोपाल की पत्नी के बयान पर अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी.
गोपाल ने बहादुरी के साथ किया था अपराधी का सामना: गौरतलब है कि सोमवार की रात गोपाल लाह फैक्ट्री रोड से दवाई खरीद कर जैसे ही दुकान से बाहर निकले अपराधी ने उन पर फायरिंग कर दी थी. अपराधी ने गोपाल पर तीन राउंड फायरिंग की थी. इसमें एक गोली गोपाल को पेट में लगी. जिसके बाद घायल गोपाल उस अपराधी से भिड़ गए थे, अपराधी के साथ गोपाल की गुत्थम-गुत्थी हुई. जिसके बाद अपराधी ने चाकू से गोपाल पर कई बार वार कर उन्हें जख्मी कर दिया और फरार हो गया.
ये भी पढ़ें:
रांची में फायरिंग, गोली लगने के बाद भी अपराधियों से भिड़ा युवक, पब्लिक बनी रही मूकदर्शक
कड़ी सुरक्षा को धता बता रांची में अपराधियों ने की गोलीबारी, एक युवक को लगी गोली
रांची के एलएन मिश्रा कॉलोनी में गोलीबारी, युवक की आंख में लगी गोली
घर से बुला कर युवक को अपराधियों ने मारी गोली, गोंदा इलाके की वारदात