रांची: जिले के बुंडू में लॉकडाउन के कारण कोई गरीब भूखा न रहे. इसके लिए बुंडू पुलिस ने बुंडू के बारुहातु गांव के विभिन्न टोलों के लोगों के बीच खाद्यान सामग्री बांटे. पुलिस ने हलीटोली, पत्थलटोली, पहाड़टोली, गिरवाटोली आदि गांव जाकर लोगों के बीच खिचड़ी वितरण किया. इस मौके पर कई बुंडू डीएसपी अजय कुमार सहित कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
बुंडू डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का भी आह्वान है कि लॉकडाउन में कोई भी गरीब भूखा न रहे, इसी को लेकर बुंडू पुलिस लगातार जगह-जगह भोजन वितरण कर रही है.
इसे भी पढे़ं:- रांचीः लॉकडाउन के उल्लंघन को लेकर प्रशासन सख्त, जिले में 14 के खिलाफ केस दर्ज, 21 गिरफ्तार
डीएसपी ने बताया कि अक्षय तृतीया पर दान करना पुण्य का काम माना जाता है, बुंडू पुलिस गरीबों के बीच अक्षय तृतीय पर भोजन दान कर रही है. स्थानीय लोगों ने पुलिस के इस कार्य के लिए उन्हें धन्यवाद दिया.