ETV Bharat / state

Ranchi News: रांची के कांटा टोली में ब्राउन शुगर की तस्करी कर रही महिला गिरफ्तार, स्थानीय लोगों ने ट्रैप कर पुलिस को की खबर - कांटा टोली

रांची के कांटा टोली इलाके में ब्राउन शुगर के कारोबार में लिप्त एक महिला और एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थाने में दोनों से पूछताछ की जा रही है, इसके बाद दोनों को जेल भेज दिया जाएगा.

brown sugar smuggling
brown sugar smuggling
author img

By

Published : May 15, 2023, 7:40 PM IST

देखें वीडियो

रांची: राजधानी के कांटा टोली इलाके में ब्राउन शुगर के कारोबार का खुलासा हुआ है. कारोबार में लिप्त महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने दोनों के पास से ब्राउन शुगर की पुड़िया भी बरामद की है.

यह भी पढ़ें: Jharkhand News: पंचायत का तुगलकी फरमान! शादी से इनकार करने पर लड़की को सिर मुड़वाकर जंगल में छोड़ा

स्थानीय लोगों ने किया ट्रैप: जानकारी के मुताबिक, कांटा टोली के हरिजन बस्ती और गढ़ा टोली के पास एक बिल्डिंग में महिला के द्वारा अवैध रूप से ब्राउन शुगर का कारोबार किया जा रहा था. बिल्डिंग में रह रहे अन्य लोगों ने बताया कि असमीना प्रवीण नाम की महिला ब्राउन शुगर का कारोबार कर रही थी. लेकिन इसकी सूचना किसी को भी नहीं थी. ब्राउन शुगर बेच रही महिला से प्रतिदिन सैकड़ों युवक-युवती आकर ब्राउन शुगर खरीदते थे. यदि किसी से पूछा जाता था कि वह इस बिल्डिंग में क्या करने आए हैं तो कोई भी बहाना बनाकर सभी निकल जाते थे.

इसलिए स्थानीय लोगों ने ब्राउन शुगर बेच रही महिला को पकड़ने के लिए एक व्यक्ति को उसके पास भेजा और उसे ट्रैप कर पुलिस को जानकारी दे दी. जैसे ही पुलिस को बुलाया गया, वैसे ही आरोपी महिला हाई वोल्टेज ड्रामा करने लगी. आरोपी महिला उल्टा स्थानीय लोगों पर ही फंसाने का आरोप लगाने लगी. लेकिन, पुलिस ने आरोपी महिला को पकड़ लिया. साथ ही एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है. दोनों को पुलिस लोअर बाजार थाने ले गई है.

यह भी पढ़ें: Ranchi Water Crisis: राजधानी रांची में पानी के लिए मचा हाहाकार, जरूरत है 100 की उपलब्ध हो रहे मात्र 25 टैंकर

कई महीनों से हो रहा था कारोबार: स्थानीय लोग मोहम्मद शाहबाज खान ने बताया कि पिछले कई महीनों से अस्मिना परवीन के द्वारा ब्राउन शुगर बेचा जा रहा है. स्थानीय लोगों के मना करने के बावजूद भी वह इस घृणित कार्य को करने से बाज नहीं आ रही थी. स्थानीय महिला शमीमा बानू ने बताया कि बार-बार समझाने के बाद भी आरोपी महिला ब्राउन शुगर बेचने से नहीं मान रही थी तो स्थानीय लोगों ने सुंदर हेंब्रम नाम के युवक को एक हजार रूपये देकर ब्राउन शुगर खरीदने के लिए भेजा ताकि आरोपी को रंगे हाथ पकड़ाया जा सके.

जैसे ही आरोपी महिला युवक के ट्रैप में फंसी, तुरंत स्थानीय लोगों ने पुलिस को बुला लिया और रंगे हाथ महिला को पकड़वा दिया. स्थानीय लोग ने बताया कि जब से महिला के द्वारा ब्राउन शुगर बेचा जा रहा है. तब से गढ़ा टोली और आसपास के क्षेत्रों में नशेड़ी लोग छेड़खानी कर रहे हैं. लोअर बाजार थाना के प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि दो लोगों को पूरे मामले में गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल दोनों को थाने में रखकर पूछताछ की जा रही है. पूरी प्रक्रिया करने के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया जाएगा.

देखें वीडियो

रांची: राजधानी के कांटा टोली इलाके में ब्राउन शुगर के कारोबार का खुलासा हुआ है. कारोबार में लिप्त महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने दोनों के पास से ब्राउन शुगर की पुड़िया भी बरामद की है.

यह भी पढ़ें: Jharkhand News: पंचायत का तुगलकी फरमान! शादी से इनकार करने पर लड़की को सिर मुड़वाकर जंगल में छोड़ा

स्थानीय लोगों ने किया ट्रैप: जानकारी के मुताबिक, कांटा टोली के हरिजन बस्ती और गढ़ा टोली के पास एक बिल्डिंग में महिला के द्वारा अवैध रूप से ब्राउन शुगर का कारोबार किया जा रहा था. बिल्डिंग में रह रहे अन्य लोगों ने बताया कि असमीना प्रवीण नाम की महिला ब्राउन शुगर का कारोबार कर रही थी. लेकिन इसकी सूचना किसी को भी नहीं थी. ब्राउन शुगर बेच रही महिला से प्रतिदिन सैकड़ों युवक-युवती आकर ब्राउन शुगर खरीदते थे. यदि किसी से पूछा जाता था कि वह इस बिल्डिंग में क्या करने आए हैं तो कोई भी बहाना बनाकर सभी निकल जाते थे.

इसलिए स्थानीय लोगों ने ब्राउन शुगर बेच रही महिला को पकड़ने के लिए एक व्यक्ति को उसके पास भेजा और उसे ट्रैप कर पुलिस को जानकारी दे दी. जैसे ही पुलिस को बुलाया गया, वैसे ही आरोपी महिला हाई वोल्टेज ड्रामा करने लगी. आरोपी महिला उल्टा स्थानीय लोगों पर ही फंसाने का आरोप लगाने लगी. लेकिन, पुलिस ने आरोपी महिला को पकड़ लिया. साथ ही एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है. दोनों को पुलिस लोअर बाजार थाने ले गई है.

यह भी पढ़ें: Ranchi Water Crisis: राजधानी रांची में पानी के लिए मचा हाहाकार, जरूरत है 100 की उपलब्ध हो रहे मात्र 25 टैंकर

कई महीनों से हो रहा था कारोबार: स्थानीय लोग मोहम्मद शाहबाज खान ने बताया कि पिछले कई महीनों से अस्मिना परवीन के द्वारा ब्राउन शुगर बेचा जा रहा है. स्थानीय लोगों के मना करने के बावजूद भी वह इस घृणित कार्य को करने से बाज नहीं आ रही थी. स्थानीय महिला शमीमा बानू ने बताया कि बार-बार समझाने के बाद भी आरोपी महिला ब्राउन शुगर बेचने से नहीं मान रही थी तो स्थानीय लोगों ने सुंदर हेंब्रम नाम के युवक को एक हजार रूपये देकर ब्राउन शुगर खरीदने के लिए भेजा ताकि आरोपी को रंगे हाथ पकड़ाया जा सके.

जैसे ही आरोपी महिला युवक के ट्रैप में फंसी, तुरंत स्थानीय लोगों ने पुलिस को बुला लिया और रंगे हाथ महिला को पकड़वा दिया. स्थानीय लोग ने बताया कि जब से महिला के द्वारा ब्राउन शुगर बेचा जा रहा है. तब से गढ़ा टोली और आसपास के क्षेत्रों में नशेड़ी लोग छेड़खानी कर रहे हैं. लोअर बाजार थाना के प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि दो लोगों को पूरे मामले में गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल दोनों को थाने में रखकर पूछताछ की जा रही है. पूरी प्रक्रिया करने के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.