रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच पक्ष-विपक्ष के बीच लगातार आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. नेता एक-दूसरे पर आरोप लगाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. इसी बीच आगामी विधानसभा चुनाव से पहले लगातार बीजेपी में शामिल हो रहे विपक्षी दलों के नेता और कार्यकर्ताओं को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने एक-दूसरे पर छींटाकशी की है.
ये भी पढ़ें- सीएम जोहार जन आशीर्वाद यात्रा का तीसरा चरण आज से, दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल होगा कवर
पार्टी में है उम्मीदवार की है कमी
कई विपक्षी दलों के नेताओं के पार्टी में शामिल होने से बीजेपी में उत्साह का माहौल है. इस उत्साह में शहरी विकास मंत्री सीपी सिंह ने दावा किया है कि चुनाव आते-आते विपक्ष के पास कोई उम्मीदवार तक नहीं बचेगा. वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने इस पर पलटवार करते हुए कहा है कि बीजेपी के पास खुद उम्मीदवार की कमी है, इसलिए क्रिमिनल्स को पार्टी में शामिल कर रही है. वहीं 5 साल शासन करने के बाद भी कैबीनेट में मंत्री पद को पूरा नहीं भर पाई. अगर बीजेपी के पास उम्मीदवार होते ही तो ऐसी नौबत नहीं आती.