रांचीः राजधानी के बुंडू नगर पंचायत क्षेत्र में जमीन कारोबारी बबलू प्रजापति के घर पर बम फेंक कर हमला किया गया. गनीमत यह रही कि इस हमले में किसी को चोट नहीं आई है. पुलिस जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. वहीं इस तरह के हमले से लोगों में दहशत है.
ये भी पढ़ेंः राजधानी में होने वाली थी दिनदहाड़े हत्या, वीडियो में देखिए पुलिस ने कैसे बचाई जान
दरअसल बुंडू के नगर पंचायत क्षेत्र के कुम्हार टोली में बबलू प्रजापति नामक जमीन कारोबारी के घर की बालकनी में एक टिफिन बम फेंका गया. रविवार देर शाम अपराधियों इस घटना को अंजाम दिया. हालांकि इस में कोई हताहत नहीं हुआ. घर के मालिक बबलू प्रजापति ने बताया कि वे लोग नीचे आंगन में बैठे थे, तभी जोरदार आवाज आई. आवाज सुन कर वे छत पर आए तो देखा बम से बालकनी की दीवार थोड़ी टूट गई है.
घटना की सूचना बुंडू थाने को दी गई. बबलू प्रजापति ने बताया कि मोहल्ले के लोगों ने दो युवकों को बम फेंकते हुए देखा है. उस समय लाइट नहीं थी. बम फेंकने के बाद दोनों युवक मांझी टोली की ओर भाग गए. सूचना पाकर बुंडू पुलिस भी घटना स्थल पहुंची. बम विस्फोट के अवशेषों को लेकर जांच के लिए भेजा. बबलू प्रजापति ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि शनिवार दोपहर में ही बुंडू के डमारी गांव निवासी भीम महतो ने उसके घर आकर उसे सावधान किया था कि तुम पर बम से हमला किया जा सकता है, कुछ दिनों के लिए तुम बाहर चले जाओ.
बबलु प्रजापति चर्चित बुधू दास हत्याकांड में जेल भी गया था. लगभग सात माह पूर्व ही वह कोर्ट से बरी हुआ है. बबलु के अनुसार उसे इस हत्याकांड में फंसाया गया था. बबलू प्रजापति जमीन का भी कारोबार करता है. इसके साथ ही उसके दूसरे व्यवसाय भी हैं. उसने यह भी बताया कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. संभवत: जलन के कारण घर पर बम फेंका गया होगा. घटना को लेकर मोहल्ले वासियों में दहशत है.