रांची: जिले के पंडरा ओपी क्षेत्र के पिस्का मोड़ के पास शिव मंदिर के नजदीक स्थित एक कुएं से अज्ञात युवक की लाश बरामद की गई है. आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर कुंए में लाश डाल दी गई है. मामले की सूचना मिलने के बाद पंडरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निकला और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें-बाबूलाल को जल्द बनाएं नेता प्रतिपक्ष, नहीं तो सड़क पर उतरेगी BJP : दीपक प्रकाश
नाबालिग लड़की ने की आत्महत्या
दूसरी घटना रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के खादगढ़ा सब्जी मंडी के पास स्थित नगर निगम से वितरित आवास में हुई. यहां रहने वाली 15 साल की नाबालिग लड़की ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने वाली नाबालिग का नाम करिश्मा कुमारी है. जानकारी के अनुसार करिश्मा की मां किसी के घर काम करने गई थी. उसी वक्त घर में अकेली करिश्मा ने कमरा बंद कर फांसी लगा ली.
नाबालिग की मां जब काम कर वापस लौटी, तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. बाहर से आवाज देने पर भी जब कोई जवाब नहीं मिला, तो आसपास के लोगों की मदद से कमरे का दरवाजा तोड़ा गया, तो नाबालिग फांसी लटकी मिली. आनन-फानन में युवती को सेवा सदन ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. हालांकि आत्महत्या के कारणों की स्पष्ट जानकारी नही मिली है.