रांची: राजधानी के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू मधु कम रोड नंबर 5 से मंगलवार को एक युवक का शव पुलिस ने खेत से बरामद किया. पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक की शिनाख्त मनोज कुमार साव (35) के रूप में की गई है. मृतक के घर के पीछे ही खेत से शव बरामद किया गया है.
मनोज के मुंह और नाक से झाग निकल रहा था. मृतक के चेहरे पर भी खून लगा था. मृतक की पत्नी ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि मनोज की हत्या नहीं हुई है. वह काफी शराब पीता था और रात घर भी नहीं लौटा था. मौत संभवत ठंड से हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.
यह भी पढ़ेंः झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 1,16,961, अब तक 1,048 संक्रमितों की मौत
सुखदेव नगर थाना प्रभारी ममता कुमारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकता है. फिलहाल मृतक की पत्नी के बयान पर अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है. पुलिस ने परिवार का बयान लेकर यूडी केस दर्ज कर लिया है.