ETV Bharat / state

धूमकुडिया भवन के निर्माण का ब्लूप्रिंट तैयार, प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री चंपई सोरेन से की चर्चा - धूमकुडिया भवन के निर्माण का ब्लूप्रिंट

झारखंड सरकार के मंत्री चंपई सोरेन से विधायक बंधु तिर्की के नेतृत्व में केंद्रीय धूमकुडिया के निवर्तमान पदाधिकारियों ने मुलाकात की. इस दौरान केंद्रीय धूमकुडिया के निवर्तमान पदाधिकारियों ने मंत्री चंपई सोरेन से मिलकर धूमकुडिया भवन के निर्माण पर ब्लूप्रिंट तैयार किया.

Blueprint of Dhumkudiya Bhawan in Ranchi ready for construction
प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री चंपई सोरेन से की चर्चा
author img

By

Published : Jun 10, 2021, 10:50 PM IST

रांचीः झारखंड सरकार के मंत्री चंपई सोरेन से विधायक बंधु तिर्की के नेतृत्व में केंद्रीय धूमकुडिया के निवर्तमान पदाधिकारियों ने मुलाकात की. इस दौरान मंत्री ने करम टोली चौक स्थित धुमकुड़िया स्थल मे वृहद धूमकुडिया भवन निर्माण पर विचार-विमर्श किया. वहीं वृहद धूमकुडिया भवन के निर्माण पर ब्लूप्रिंट तैयार करने का निर्णय लिया गया.

ये भी पढ़ें-यारो मुझे माफ करो, मैं नशे में हूं...ड्यूटी के दौरान टल्ली मिला पुलिस जवान

विचार विमर्श के दौरान केंद्रीय धूमकुडिया के पदाधिकारियों ने मंत्री को सुझाव दिया कि वृहद मुकुडिया भवन के अंतर्गत भवन में विवाह मंडप, पुस्तकालय कोचिंग, सभी जनजातियों अर्थात मुंडा, हो, संथाल, उरांव, खड़िया लोहरा आदि के लिए अलग-अलग विभाग बनाने पर सहमति बनी. इसमें आदिवासियों से जुड़े आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक विषयों पर शोध का काम कराए जाने का निर्णय लिया गया. आदिवासियों से जुड़े सामानों की बिक्री के लिए बिक्री केंद्र की भी व्यवस्था धुमकुडिया भवन में होगी. आगामी 22 जून को भूमि पूजन कार्यक्रम करने का भी निर्णय लिया गया है.

भूमि पूजन में ये होंगे शामिल


कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ विभागीय मंत्री चंपई सोरेन एवं माडर विधायक बंधु तिर्की शामिल होंगे. प्रतिनिधिमंडल में विधायक बंधु तिर्की, कैलाश मुंडा,अजय खलखो, सुनील टोप्पो, प्रेम शाही मुंडा, अभय भुट कुंवर, सूरज टोप्पो, बबलू मुंडा जय सिंह लुखड़ आदि उपस्थित थे.

रांचीः झारखंड सरकार के मंत्री चंपई सोरेन से विधायक बंधु तिर्की के नेतृत्व में केंद्रीय धूमकुडिया के निवर्तमान पदाधिकारियों ने मुलाकात की. इस दौरान मंत्री ने करम टोली चौक स्थित धुमकुड़िया स्थल मे वृहद धूमकुडिया भवन निर्माण पर विचार-विमर्श किया. वहीं वृहद धूमकुडिया भवन के निर्माण पर ब्लूप्रिंट तैयार करने का निर्णय लिया गया.

ये भी पढ़ें-यारो मुझे माफ करो, मैं नशे में हूं...ड्यूटी के दौरान टल्ली मिला पुलिस जवान

विचार विमर्श के दौरान केंद्रीय धूमकुडिया के पदाधिकारियों ने मंत्री को सुझाव दिया कि वृहद मुकुडिया भवन के अंतर्गत भवन में विवाह मंडप, पुस्तकालय कोचिंग, सभी जनजातियों अर्थात मुंडा, हो, संथाल, उरांव, खड़िया लोहरा आदि के लिए अलग-अलग विभाग बनाने पर सहमति बनी. इसमें आदिवासियों से जुड़े आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक विषयों पर शोध का काम कराए जाने का निर्णय लिया गया. आदिवासियों से जुड़े सामानों की बिक्री के लिए बिक्री केंद्र की भी व्यवस्था धुमकुडिया भवन में होगी. आगामी 22 जून को भूमि पूजन कार्यक्रम करने का भी निर्णय लिया गया है.

भूमि पूजन में ये होंगे शामिल


कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ विभागीय मंत्री चंपई सोरेन एवं माडर विधायक बंधु तिर्की शामिल होंगे. प्रतिनिधिमंडल में विधायक बंधु तिर्की, कैलाश मुंडा,अजय खलखो, सुनील टोप्पो, प्रेम शाही मुंडा, अभय भुट कुंवर, सूरज टोप्पो, बबलू मुंडा जय सिंह लुखड़ आदि उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.