ETV Bharat / state

आदिवासी जन परिषद की बैठक, ब्लास्टर केराई बने केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता

आदिवासी जन परिषद की बैठक करम टोली कार्यालय में केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य एवं प्रमुख साथियों के साथ प्रेम शाही मुंडा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. जिसमें सर्वसमिति से चक्रधरपुर के ब्लास्टर केराई को आदिवासी जन परिषद का केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता नियुक्त किया गया.

bllaster kerai tribal general council made general secretary in ranchi
आदिवासी जन परिषद की बैठक
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 1:02 AM IST

रांचीः आदिवासी जन परिषद की बैठक करम टोली कार्यालय में केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य एवं प्रमुख साथियों के साथ प्रेम शाही मुंडा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. जिसमें सर्वसमिति से आदिवासी समाज को आगे ले जाने के लिए चक्रधरपुर के रहने वाले ब्लास्टर केराई को आदिवासी जन परिषद का केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता के पद पर केंद्रीय अध्यक्ष प्रेम शाही मुंडा एवं प्रधान महासचिव अभय भूट कुंवर के द्वारा नियुक्त किया.

bllaster kerai tribal general council made general secretary in ranchi
ब्लास्टर केराई बने केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता
आदिवासियों को जागरूक करना जरूरी

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय अध्यक्ष प्रेम शाही मुंडा ने कहा संगठन के माध्यम ऐसे ही समाज के उद्देश्य को पूर्ति किया जा सकता है. आज आदिवासी समाज के बीच झारखंड में आदिवासियों के लिए बहुत बड़ी चुनौती है. आज आदिवासियों का धार्मिक एवं सांस्कृतिक पहचान के लिए धर्म कोड, सीएनटी एक्ट, एसपीटी एक्ट का हनन हो रहा है. ट्राईबल सब प्लान की विशेष राशि को लेकर आदिवासी समाज को जागरूक करने के लिए संगठन को जन-जन तक पहुंचाना अति आवश्यक है और संगठन को मजबूती प्रदान करने की आवश्यकता है और उम्मीद करते हैं कि ब्लास्टर केराई आदिवासी समाज के लिए सकारात्मक काम करेंगे.

ब्लास्टर केराई को शुभकामनाएं

प्रधान महासचिव अभय भुट कुंवर ने कहा संगठन ही समाज को शक्ति देता है आदिवासी जन परिषद के संगठन को झारखंड के जन जन तक पहुंचाने के लिए ब्लास्टर केराई को जिम्मेवारी दी गई है और आशा करते हैं कि वो अच्छी तरह काम का निर्वाहन करेंगे.

इसे भी पढ़ें- रेल सुरक्षा बल की 'मेरी सहेली टीम' का सराहनीय कदम, सफर कर रही गर्भवती महिला को मिली मदद


आदिवासियों के विकास के लिए काम करूंगा

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नवनियुक्त महासचिव सह प्रवक्ता ब्लास्टर केराई ने खुशी जाहिर करते हुए कहा आज मुझे आदिवासी जन परिषद के केंद्रीय समिति के महासचिव सह प्रवक्ता का जिम्मेदारी सौंपा गया है इसको आदिवासी जन परिषद के बैनर तले हम आदिवासियों की आर्थिक, सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक, शैक्षणिक एवं आदिवासी सुरक्षा कानून, सीएनटी एसपीटी एक्ट जमीन लूट रोकने एवं आदिवासियों के विकास के लिए आदिवासी ट्राइबल सब प्लान के तहत इतने भी विकास संबंधित हर संभव काम करने का जिम्मेवारी निभाऊंगा.

इस कार्यक्रम में सर्व प्रधान महासचिव अभय भुट कुंवर, जय सिंह लुखड़, संजीव वर्मा, अनूप बड़ाइक, जयदेव भगत, रंजीत लकड़ा लोहरदगा प्रभारी रंजीत उरांव, विनीता तिगगा, सोनी प्रिया, परमेश्वर सिंह मुंडा शामिल हुए.

रांचीः आदिवासी जन परिषद की बैठक करम टोली कार्यालय में केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य एवं प्रमुख साथियों के साथ प्रेम शाही मुंडा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. जिसमें सर्वसमिति से आदिवासी समाज को आगे ले जाने के लिए चक्रधरपुर के रहने वाले ब्लास्टर केराई को आदिवासी जन परिषद का केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता के पद पर केंद्रीय अध्यक्ष प्रेम शाही मुंडा एवं प्रधान महासचिव अभय भूट कुंवर के द्वारा नियुक्त किया.

bllaster kerai tribal general council made general secretary in ranchi
ब्लास्टर केराई बने केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता
आदिवासियों को जागरूक करना जरूरी

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय अध्यक्ष प्रेम शाही मुंडा ने कहा संगठन के माध्यम ऐसे ही समाज के उद्देश्य को पूर्ति किया जा सकता है. आज आदिवासी समाज के बीच झारखंड में आदिवासियों के लिए बहुत बड़ी चुनौती है. आज आदिवासियों का धार्मिक एवं सांस्कृतिक पहचान के लिए धर्म कोड, सीएनटी एक्ट, एसपीटी एक्ट का हनन हो रहा है. ट्राईबल सब प्लान की विशेष राशि को लेकर आदिवासी समाज को जागरूक करने के लिए संगठन को जन-जन तक पहुंचाना अति आवश्यक है और संगठन को मजबूती प्रदान करने की आवश्यकता है और उम्मीद करते हैं कि ब्लास्टर केराई आदिवासी समाज के लिए सकारात्मक काम करेंगे.

ब्लास्टर केराई को शुभकामनाएं

प्रधान महासचिव अभय भुट कुंवर ने कहा संगठन ही समाज को शक्ति देता है आदिवासी जन परिषद के संगठन को झारखंड के जन जन तक पहुंचाने के लिए ब्लास्टर केराई को जिम्मेवारी दी गई है और आशा करते हैं कि वो अच्छी तरह काम का निर्वाहन करेंगे.

इसे भी पढ़ें- रेल सुरक्षा बल की 'मेरी सहेली टीम' का सराहनीय कदम, सफर कर रही गर्भवती महिला को मिली मदद


आदिवासियों के विकास के लिए काम करूंगा

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नवनियुक्त महासचिव सह प्रवक्ता ब्लास्टर केराई ने खुशी जाहिर करते हुए कहा आज मुझे आदिवासी जन परिषद के केंद्रीय समिति के महासचिव सह प्रवक्ता का जिम्मेदारी सौंपा गया है इसको आदिवासी जन परिषद के बैनर तले हम आदिवासियों की आर्थिक, सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक, शैक्षणिक एवं आदिवासी सुरक्षा कानून, सीएनटी एसपीटी एक्ट जमीन लूट रोकने एवं आदिवासियों के विकास के लिए आदिवासी ट्राइबल सब प्लान के तहत इतने भी विकास संबंधित हर संभव काम करने का जिम्मेवारी निभाऊंगा.

इस कार्यक्रम में सर्व प्रधान महासचिव अभय भुट कुंवर, जय सिंह लुखड़, संजीव वर्मा, अनूप बड़ाइक, जयदेव भगत, रंजीत लकड़ा लोहरदगा प्रभारी रंजीत उरांव, विनीता तिगगा, सोनी प्रिया, परमेश्वर सिंह मुंडा शामिल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.