रांची: रिम्स के ऑनकोलॉजी विभाग के पास बने एसी प्लांट में फ्यूज चेंज करने के दौरान जोरदार धमाका हुआ. जिसमें साजिद अंसारी नाम के एक कर्मचारी बुरी तरह जख्मी हो गया. मिली जानकारी के अनुसार जख्मी कर्मचारी साजिद अंसारी के हाथ और चेहरे बुरी तरह से झुलस गए हैं. फिलहाल उसे रिम्स के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है. जहां सर्जरी विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ शीतल मलवा की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है.
हादसा: रिम्स के एसी प्लांट में धमाका, एक कर्मचारी झुलसा - Blast in AC plant in RIMS Ranchi
रिम्स के एसी प्लांट में धमाका हुआ, जिसमें साजिद अंसारी नाम के एक कर्मचारी बुरी तरह जख्मी हो गया. फिलहाल उसे रिम्स के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है.
![हादसा: रिम्स के एसी प्लांट में धमाका, एक कर्मचारी झुलसा रिम्स के एसी प्लांट में धमाका](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14354451-566-14354451-1643814469733.jpg?imwidth=3840)
रिम्स के एसी प्लांट में धमाका
रांची: रिम्स के ऑनकोलॉजी विभाग के पास बने एसी प्लांट में फ्यूज चेंज करने के दौरान जोरदार धमाका हुआ. जिसमें साजिद अंसारी नाम के एक कर्मचारी बुरी तरह जख्मी हो गया. मिली जानकारी के अनुसार जख्मी कर्मचारी साजिद अंसारी के हाथ और चेहरे बुरी तरह से झुलस गए हैं. फिलहाल उसे रिम्स के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है. जहां सर्जरी विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ शीतल मलवा की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है.