ETV Bharat / state

युवा विरोधी है हेमंत सरकार, 18 मार्च को भाजयुमो मनाएगा युवा विश्वासघात दिवस: भाजयुमो - युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी

रांची स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हेमंत सरकार युवा विरोधी सरकार है, जिसने युवाओं के साथ बड़ा विश्वासघात किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 18 मार्च को युवा मोर्चा प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय में धरना के माध्यम से युवा विश्वासघात दिवस मनाएंगे.

bjym told state government is anti youth government in ranchi
प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 8:22 PM IST

रांचीः भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार युवा विरोधी सरकार है, जिसने युवाओं के साथ बड़ा विश्वासघात किया है. उन्होंने कहा कि राज्य गठन के बाद अगर राज्य के युवाओं को कोई ठगने का काम किया तो वह हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही ठगबंधन की सरकार है. राज्य सरकार के विश्वासघात के कारण यहां के युवा हताश, निराश और कुंठित हैं.

बीजेपी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी का बयान

इसे भी पढ़ें- भाजयुमो की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने दिया निर्देश, कहा- केंद्र सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाएं कार्यकर्ता



"नौकरी छीनने वाली राज्य सरकार"
भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी ने कहा कि यह कोई राजनीतिक विरोध की भाषा नहीं बल्कि इसके पीछे तथ्य हैं. उन्होंने कहा कि एक तरफ सत्ता में आते ही 5 लाख लोगों को नौकरी देने की बात करने वाली यह सरकार आज नौकरी छीनने वाली सरकार साबित हुई है, एक तरफ संविदा कर्मियों की नौकरी चली गई या जाने वाली है, जिसके कारण राज्य का युवा लगातार आंदोलन कर रहे हैं.

"कांग्रेस को बताया वादाखिलाफी सरकार"
किसलय तिवारी ने कहा कि यह सरकार आंदोलन को दबाने के लिए पुलिस के डंडे बरसा रही है, गर्भवती महिला आंदोलनकारी को भी पुरुष पुलिस की ओर से पिटवाया जा रहा. उन्होंने कहा कि सरकार के सहयोगी दल कांग्रेस कहां गई, कांग्रेस का प्रत्येक घर से एक नौकरी देने का वादा और फिर बेरोजगारी भत्ता कहा है. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने खिलाड़ियों को भी ठगा, अब तक सिर्फ एक खिलाड़ी को ही राज्य सरकार ने नौकरी दी है. उन्होंने कहा कि 22 संविदा कर्मियों के 500 रुपये मानदेय बढ़ाने पर यह सरकार करोड़ों रुपये विज्ञापन में खर्च कर देती है.

इसे भी पढ़ें- भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमित अग्रवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास से की मुलाकात, नए दायित्व के लिए जताया आभार




"युवा बेरोजगारों के साथ सबसे बड़ा विश्वासघात"
किसलय तिवारी ने सरकार की ओर से घोषित बेरोजगारी भत्ता पर कहा कि यह राज्य के युवा बेरोजगारों के साथ सबसे बड़ा विश्वासघात है, चुनाव के पूर्व और पिछले बजट सत्र में स्नातक और स्नातकोत्तर पास सभी को बेरोजगारी भत्ता की घोषणा करने वाली सरकार आज तकनीकी डिग्रियों तक सिमट गई. उन्होंने कहा कि क्या आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स विषयों में स्नातक और स्नातकोत्तर छात्र इसके हकदार नहीं होने चाहिए. क्या यूपीएसी, राज्य लोकसेवा आयोग या विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले प्रतिभावान, टॉपर्स, गोल्ड मेडलिस्ट युवा को बेरोजगारी भत्ता नहीं मिलना चाहिए.


मनाया जाएगा युवा विश्वासघात दिवस
भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह सरकार केवल युवाओं को धोखा देना और ठगना चाहती है, क्योंकि राज्य सरकार की नजरों में राज्य के युवा बिल्कुल ही नासमझ हैं. उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा सरकार के इस वादा खिलाफी और विश्वासघाती कदम के खिलाफ राज्य भर आंदोलन करेगा. उन्होंने कहा कि आगामी 18 मार्च को युवा मोर्चा की ओर से प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय में धरना के माध्यम से युवा विश्वासघात दिवस मनाया जाएगा. मोर्चा के कार्यकर्ता इसके बाद सभी मंडलों में भी धरना देकर युवा विश्वासघात दिवस मनाएंगे.

रांचीः भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार युवा विरोधी सरकार है, जिसने युवाओं के साथ बड़ा विश्वासघात किया है. उन्होंने कहा कि राज्य गठन के बाद अगर राज्य के युवाओं को कोई ठगने का काम किया तो वह हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही ठगबंधन की सरकार है. राज्य सरकार के विश्वासघात के कारण यहां के युवा हताश, निराश और कुंठित हैं.

बीजेपी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी का बयान

इसे भी पढ़ें- भाजयुमो की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने दिया निर्देश, कहा- केंद्र सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाएं कार्यकर्ता



"नौकरी छीनने वाली राज्य सरकार"
भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी ने कहा कि यह कोई राजनीतिक विरोध की भाषा नहीं बल्कि इसके पीछे तथ्य हैं. उन्होंने कहा कि एक तरफ सत्ता में आते ही 5 लाख लोगों को नौकरी देने की बात करने वाली यह सरकार आज नौकरी छीनने वाली सरकार साबित हुई है, एक तरफ संविदा कर्मियों की नौकरी चली गई या जाने वाली है, जिसके कारण राज्य का युवा लगातार आंदोलन कर रहे हैं.

"कांग्रेस को बताया वादाखिलाफी सरकार"
किसलय तिवारी ने कहा कि यह सरकार आंदोलन को दबाने के लिए पुलिस के डंडे बरसा रही है, गर्भवती महिला आंदोलनकारी को भी पुरुष पुलिस की ओर से पिटवाया जा रहा. उन्होंने कहा कि सरकार के सहयोगी दल कांग्रेस कहां गई, कांग्रेस का प्रत्येक घर से एक नौकरी देने का वादा और फिर बेरोजगारी भत्ता कहा है. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने खिलाड़ियों को भी ठगा, अब तक सिर्फ एक खिलाड़ी को ही राज्य सरकार ने नौकरी दी है. उन्होंने कहा कि 22 संविदा कर्मियों के 500 रुपये मानदेय बढ़ाने पर यह सरकार करोड़ों रुपये विज्ञापन में खर्च कर देती है.

इसे भी पढ़ें- भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमित अग्रवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास से की मुलाकात, नए दायित्व के लिए जताया आभार




"युवा बेरोजगारों के साथ सबसे बड़ा विश्वासघात"
किसलय तिवारी ने सरकार की ओर से घोषित बेरोजगारी भत्ता पर कहा कि यह राज्य के युवा बेरोजगारों के साथ सबसे बड़ा विश्वासघात है, चुनाव के पूर्व और पिछले बजट सत्र में स्नातक और स्नातकोत्तर पास सभी को बेरोजगारी भत्ता की घोषणा करने वाली सरकार आज तकनीकी डिग्रियों तक सिमट गई. उन्होंने कहा कि क्या आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स विषयों में स्नातक और स्नातकोत्तर छात्र इसके हकदार नहीं होने चाहिए. क्या यूपीएसी, राज्य लोकसेवा आयोग या विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले प्रतिभावान, टॉपर्स, गोल्ड मेडलिस्ट युवा को बेरोजगारी भत्ता नहीं मिलना चाहिए.


मनाया जाएगा युवा विश्वासघात दिवस
भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह सरकार केवल युवाओं को धोखा देना और ठगना चाहती है, क्योंकि राज्य सरकार की नजरों में राज्य के युवा बिल्कुल ही नासमझ हैं. उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा सरकार के इस वादा खिलाफी और विश्वासघाती कदम के खिलाफ राज्य भर आंदोलन करेगा. उन्होंने कहा कि आगामी 18 मार्च को युवा मोर्चा की ओर से प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय में धरना के माध्यम से युवा विश्वासघात दिवस मनाया जाएगा. मोर्चा के कार्यकर्ता इसके बाद सभी मंडलों में भी धरना देकर युवा विश्वासघात दिवस मनाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.