रांची: धनबाद-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस में बीजेपी कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला हुआ. जिसमें उन्हें काफी चोट आयी. बीजेपी कार्यकर्ता का नाम विनय सिंह है, वो कतरास राम कॉलोनी के रहने वाले हैं.
ये भी देखें- बीजेपी का मिशन 65 प्लस, 'लोकसभा में हाफ, विधानसभा में साफ' का दिया नारा
विनय सिंह धनबाद-रांची इंटरसिटी से रांची आ रहे थे. उसी क्रम में बोकारो स्टेशन से गाड़ी खुलते ही इन पर 5 अपराधियों ने जानलेवा हमला कर दिया. हमले में दिनेश सिंह घायल हो गए. सभी अपराधी राधागांव स्टेशन पर ट्रेन धीरे होने के दौरान उतर गए.
बताया जा रहा है कि कुछ लोग कतरास से ही इनका पीछा कर रहे थे. मौका मिलते ही उनलोगों ने विनय सिंह पर हमला कर दिया. अचानक हुए हमले की वजह से वो संभल नहीं पाये. जिसमें वो बुरी तरह जख्मी हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं रांची जीआरपी में मामला दर्ज करवाया गया है.