ETV Bharat / state

सरना कोड मामले में भाजपा फ्लोर पर रखेगी अपनी बात, कार्तिक उरांव की किताब का होगा जिक्र! - कार्तिक उरांव की किताब

आदिवासी/सरना धर्म कोड को लेकर बुधवार को विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित होगा. भाजपा ने इस पर अपना स्टैंड क्लियर नहीं किया है. प्रदेश भाजपा के मुख्य सचेतक सह बोकारो के विधायक विरंची नारायण ने कहा कि भाजपा विधानसभा के विशेष सत्र में फ्लोर पर इस मुद्दे पर अपनी बात रखेगी.

BJP will put party point in assembly In the Sarana code case
सरना कोड मामले में भाजपा फ्लोर पर रखेगी अपनी बात
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 10:40 PM IST

Updated : Nov 11, 2020, 3:13 AM IST

रांची: आदिवासी/सरना धर्म कोड को लेकर बुधवार को विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित होगा. भाजपा ने इस पर अपना स्टैंड क्लियर नहीं किया है. प्रदेश भाजपा के मुख्य सचेतक सह बोकारो के विधायक विरंची नारायण ने कहा कि भाजपा विधानसभा के विशेष सत्र में फ्लोर पर इस मुद्दे पर अपनी बात रखेगी. उन्होंने कहा कि सदन में क्या और किस स्वरूप में प्रस्ताव आएगा, इसपर पार्टी के विधायक अपनी राय देंगे.

जानकारी देते बीजेपी विधायक

इन बातों का हो सकता है जिक्र

सूत्रों के मुताबिक भाजपा की तरफ से धर्म परिवर्तन के मुद्दे को उठाया जाएगा. खासकर झारखंड से कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे स्व. कार्तिक उरांव की ओर से लिखी किताब " 20 वर्ष की काली रात" का हवाला जरूर दिया जाएगा, जिसमें ईसाई धर्म अपनाने वालों को तमाम सुविधाओं से वंचित करने का जिक्र किया गया है. 1970 में उनके द्वारा तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लिखे गए पत्र का भी जिक्र हो सकता है. इसको लेकर भाजपा की ओर से बुलाई गई बैठक में मंगलवार को बिहार सहित अन्य प्रदेश के मतदाताओं का आभार प्रकट किया गया, जिन्होंने एनडीए की मजबूती के लिए मतदान किया.

ये भी पढ़ें-झारखंड में जोनल आईजी का पद फिर होगा बहाल, 2016 में खत्म कर दिया गया था जोनल आईजी का पद

विजेताओं को दी शुभकामना

झारखंड उपचुनाव में विजयी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गठबंधन चुनाव हारते हारते जीती है जबकि एनडीए जीतते जीतते हारी है. विरंची नारायण ने कहा कि यूपीए जीत को जैसे भी ले लेकिन हेमंत सरकार की विफलताओं के मुद्दे समाप्त नहीं हुए. इस सरकार को विकास से कुछ भी लेना देना नहीं. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, नेता विधायकदल बाबूलाल मरांडी, सीपी सिंह, नीलकंठ सिंह मुंडा, रामचंद्र चंद्रवंशी, अनंत ओझा, नीरा यादव, रणधीर सिंह, अमर बाउरी, नवीन जायसवाल, भानुप्रताप शाही, आलोक चौरसिया, नारायण दास, अमित मंडल, पुष्पा देवी, किशुन दास, शशिभूषण मेहता, ढुल्लू महतो, इंद्रजीत महतो, राज सिन्हा, कोचे मुंडा, समरी लाल उपस्थित रहे.

रांची: आदिवासी/सरना धर्म कोड को लेकर बुधवार को विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित होगा. भाजपा ने इस पर अपना स्टैंड क्लियर नहीं किया है. प्रदेश भाजपा के मुख्य सचेतक सह बोकारो के विधायक विरंची नारायण ने कहा कि भाजपा विधानसभा के विशेष सत्र में फ्लोर पर इस मुद्दे पर अपनी बात रखेगी. उन्होंने कहा कि सदन में क्या और किस स्वरूप में प्रस्ताव आएगा, इसपर पार्टी के विधायक अपनी राय देंगे.

जानकारी देते बीजेपी विधायक

इन बातों का हो सकता है जिक्र

सूत्रों के मुताबिक भाजपा की तरफ से धर्म परिवर्तन के मुद्दे को उठाया जाएगा. खासकर झारखंड से कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे स्व. कार्तिक उरांव की ओर से लिखी किताब " 20 वर्ष की काली रात" का हवाला जरूर दिया जाएगा, जिसमें ईसाई धर्म अपनाने वालों को तमाम सुविधाओं से वंचित करने का जिक्र किया गया है. 1970 में उनके द्वारा तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लिखे गए पत्र का भी जिक्र हो सकता है. इसको लेकर भाजपा की ओर से बुलाई गई बैठक में मंगलवार को बिहार सहित अन्य प्रदेश के मतदाताओं का आभार प्रकट किया गया, जिन्होंने एनडीए की मजबूती के लिए मतदान किया.

ये भी पढ़ें-झारखंड में जोनल आईजी का पद फिर होगा बहाल, 2016 में खत्म कर दिया गया था जोनल आईजी का पद

विजेताओं को दी शुभकामना

झारखंड उपचुनाव में विजयी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गठबंधन चुनाव हारते हारते जीती है जबकि एनडीए जीतते जीतते हारी है. विरंची नारायण ने कहा कि यूपीए जीत को जैसे भी ले लेकिन हेमंत सरकार की विफलताओं के मुद्दे समाप्त नहीं हुए. इस सरकार को विकास से कुछ भी लेना देना नहीं. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, नेता विधायकदल बाबूलाल मरांडी, सीपी सिंह, नीलकंठ सिंह मुंडा, रामचंद्र चंद्रवंशी, अनंत ओझा, नीरा यादव, रणधीर सिंह, अमर बाउरी, नवीन जायसवाल, भानुप्रताप शाही, आलोक चौरसिया, नारायण दास, अमित मंडल, पुष्पा देवी, किशुन दास, शशिभूषण मेहता, ढुल्लू महतो, इंद्रजीत महतो, राज सिन्हा, कोचे मुंडा, समरी लाल उपस्थित रहे.

Last Updated : Nov 11, 2020, 3:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.