रांची: झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम ने प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को कृषि कानून के संबंध में जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी कृषि कानून को लेकर सिर्फ लोगों को दिग्भ्रमित कर रही है, कांग्रेस बता रही है कि एमएसपी को समाप्त कर दिया गया है, लेकिन सही यह है कि किसानों के हित के लिए केंद्र सरकार ने एमएसपी को एक बेहतर तरीके से लाया है.
जफर इस्लाम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों को मंडियां समाप्त करने की बात कह कर डरा रही है, जबकि नये कृषि कानून में किसान अपनी फसल को देश के किसी भी मंडी में आसानी से बेच सकेंगे और उन्हें इसका लाभ भी होगा. वहीं मौके पर राज्यसभा सांसद सह प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि आज राज्य का स्थापना दिवस है और आज का दिन राजनीति का नहीं है, लेकिन उसके बावजूद भी उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि झारखंड साल 1912 से लगातार देश की आजादी के आंदोलन में हिस्सा लेता रहा है, उसके बावजूद भी राज्य के आंदोलनकारियों को उचित सम्मान नहीं मिल पा रहा है, क्योंकि राज्य की वर्तमान सरकार इसको लेकर सजग नहीं है, जबकि बीजेपी की पूर्ववर्ती सरकार ने राज्य के आंदोलनकारियों के सम्मान के लिए कई योजना भी चलाई थी, लेकिन वर्तमान सरकार ने ऐसे महत्वपूर्ण योजनाओं को बंद कर दिया है.
इसे भी पढे़ं:- जनजातीय गौरव दिवस के रूप में एबीवीपी मना रहा भगवान बिरसा की जयंती, पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
वहीं, उन्होंने कहा कि बीजेपी आंदोलनकारियों का सम्मान करती है, इसलिए आज से राज्य के सभी आंदोलनकारियों को चिन्हित कर बीजेपी उनके परिवार को सम्मानित करेगी.