रांची: झारखंड प्रदेश बीजेपी की सोमवार को संपन्न हुई एक दिवसीय कार्यसमिति की बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए प्रदीप वर्मा ने बीजेपी के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 17 से 25 सितंबर तक सेवा सप्ताह मनाया जाएगा. यह सेवा सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिवस से शुरू होगा, जो पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती तक चलेगा. इसके अलावा 25 सितंबर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक आत्मनिर्भर भारत और 'वोकल फॉर लोकल' अभियान चलाया जाएगा.
सरकार की जनविरोधी नीतियों के प्रति आंदोलन
कार्यसमिति की बैठक में हुई चर्चा को लेकर प्रदीप वर्मा ने राज्य के बिगड़ते हालात पर चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि आने वाले समय में बीजेपी किस प्रकार से मजबूत सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाने वाली है और जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशील होते हुए किस प्रकार से वर्तमान सरकार की जनविरोधी नीतियों के प्रति बड़ा आंदोलन खड़ा करने वाली है, उसकी रूपरेखा बनी है. उन्होंने कहा कि रचनात्मक और सेवा कार्यों से जनता के बीच जाकर उनके सुख-दुख में सहभागी बनेंगे. यह कार्य समिति का पूरा विषय रहा है.
ये भी पढ़ें-देवघर में सेनेटरी पैड बैंक की स्थापना, तेजस्विनी परियोजना की पहल
झारखंड की सरकार विकास मुक्त, भ्रष्टाचार युक्त
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यसमिति की बैठक के बाद कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार में लॉ एंड ऑर्डर चरमरा गया है. उग्रवाद अपराध अपने चरम सीमा पर है, जो कि कमजोर सरकार की निशानी है. सरकार तुष्टीकरण की राजनीति करने में लगी हुई है. जनता बेहाल है. विकास के सारे रास्ते अवरुद्ध हो चुके हैं.
झारखंड सरकार विकास मुक्त, भ्रष्टाचार युक्त साबित हो रही है. वहीं, प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कोरोना काल के दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं की ओर से किए गए कार्यों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार कोरोना काल में अपनी पीठ खुद थपथपाने में लगी रही, जबकि बीजेपी कार्यकर्ता प्रवासी मजदूर और राहगीरों को क्वॉरेंटाइन सेंटर और गरीब जनता के लिए सेवा भाव से कार्य करते रहें.
अपराध बेकाबू
बीजेपी के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सड़क पर उतरने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा है कि नई सरकार में विकास के सारे कार्य ठप हैं. स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. अपराध बेकाबू हो गया है. बंगाल की तरह पुलिस एक पार्टी विशेष के कार्यकर्ता की तरह काम कर रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस और अपराधियों का गठजोड़ हो गया है. राज्य सरकार का एक सूत्री कार्यक्रम अपनी नाकामी को छुपाने के लिए केंद्र सरकार पर आरोप लगाना रह गया है.