रांची: झारखंड दौरे पर आई भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और अनुसूचित जाति मोर्चा की प्रदेश प्रभारी कमला पाटले ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व सांसद कमला पाटले ने कहा कि राज्य में जिस तरह से अनुसूचित जाति के साथ हेमंत सरकार ज्यादती कर रही है वह चिंता का विषय है.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय कुमार एमपी-एमएलए कोर्ट से बरी, जानिए क्या था मामला
कानून व्यवस्था पर बोला हमला
कमला पाटले ने कहा कि हाल के दिनों में जामताड़ा सहित राज्य के कई जिलों में रहने वाले अनुसूचित जाति परिवारों को घर से भगा दिया गया और उनके साथ ज्यादती की गई. राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए कमला पाटले ने कहा कि पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है. उन्होंने कहा कि जेएमएम कांग्रेस और राजद की मिलीजुली सरकार में एससी-एसटी का प्रमोशन लटका हुआ है जबकि विधानसभा की समिति सरकार को कई महीने पहले रिपोर्ट सौंप चुकी है. इसके अलावा केंद्र प्रायोजित एससी छात्र छात्राओं को मिलने वाली छात्रवृत्ति को भी राज्य सरकार लटका कर रखी है जिससे यहां के एससी वर्ग के बच्चों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
राज्य सरकार पूरी तरह फेल: अमर बाउरी
भाजपा विधायक और एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर कुमार बाउरी ने राज्य सरकार को पूरी तरह फेल बताते हुए हमला बोला है. अमर बाउरी ने कहा कि हेमंत सरकार अनुसूचित जाति विरोधी सरकार है जिसके खिलाफ भाजपा एससी मोर्चा सड़क पर उतरेगी. उन्होंने कहा कि राज्य में विकास कार्य पूरी तरह ठप है और कानून व्यवस्था भगवान भरोसे है. असामाजिक तत्वों के कारण राज्य के अनुसूचित जाति के लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और सरकार कुछ नहीं कर रही है.
भाजपा कार्यालय में एससी मोर्चा की हुई बैठक
चार दिवसीय झारखंड दौरे पर आई भाजपा एससी मोर्चा की प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कमला पाटले ने भाजपा कार्यालय में बैठक की. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने प्रदेश प्रभारी का जमकर स्वागत किया. बैठक में संगठन के कामकाज और आगे की कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा हुई.