रांची: लातेहार जिले में एक 5 साल के बच्ची की भूख से कथित मौत मामले में बीजेपी ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि यह अत्यंत दुखदाई घटना है. इसकी नैतिक रूप से जिम्मेदारी लेते हुए राज्य के खाद्य आपूर्ति और सार्वजनिक वितरण मामलों के मंत्री रामेश्वर उरांव को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि दरअसल मौजूदा सरकार में भूख से कथित मौतों की शुरुआत बोकारो के भूखल घासी से शुरू हुई थी.
देखें बीजेपी प्रवक्ता से पूरी बातचीत सरकार का मैकेनिज्म फेलप्रतुल शाहदेव ने कहा कि संवेदनहीनता की पराकाष्ठा यह है कि मौजूदा सरकार में 4 लोगों की मौत इस तरह की घटना से हुई, लेकिन अभी तक राज्य सरकार जिम्मेदारी लेने से कतरा रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का गरीबों को मुफ्त अनाज देने का दावा भी कागजों तक सिमटा हुआ है. डिलीवरी मेकैनिज्म पूरी तरह से फेल है, जिसका नतीजा है कि इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं.
परिवार दावा कर रहा है चूल्हा नहीं जलाबीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि हैरत की बात यह है कि एक तरफ 5 साल की बच्ची की मां दावा कर रही है कि दो दिन से घर का चूल्हा नहीं जला है, वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन के लोग जबरदस्ती प्रभावित परिवार के घर अनाज और पैसे रख कर चले आए. उन्होंने कहा कि इस मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. यह मामला लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ माना जाएगा.
इसे भी पढे़ं:- लातेहार: सिस्टम ने ली 5 वर्षीय निम्मी की जान, दो दिनों से घर में नहीं जला था चूल्हा
लॉकडाउन 4 को लेकर सरकार का स्टैंड क्लियर नहीं
लॉकडाउन 4 को लेकर राज्य सरकार की दोहरी नीति पर भी बीजेपी ने सवाल उठाया है. प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि राज्य सरकार एक तरफ केंद्र के निर्देशों के पालन का हवाला दे रही है, वहीं दूसरी तरफ सोमवार से शुरू हुए लॉकडाउन 4 को लेकर अभी तक कोई नीति स्पष्ट नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को इस दौरान दी जाने वाली रियायत को लेकर भी तस्वीर साफ करनी चाहिए.