ETV Bharat / state

Unlock 2.0: सरकार के फैसले की कांग्रेस ने की तारीफ, बीजेपी ने कसा तंज - सरकार के फैसले का कांग्रेस ने की तारीफ

झारखंड में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह 16 जून तक बढ़ा दिया गया है, लेकिन पाबंदियों पर छूट दी गई है. वहीं राज्य के 09 जिलों में कपड़ा, ज्वैलरी, जूता चप्पल आदि दुकानों पर पाबंदी जारी है. सरकार के इस फैसले का कांग्रेस ने तारीफ की है. वहीं बीजेपी ने सरकार के इस फैसले पर नाराजगी जाहिर की है.

bjp-targets-hemant-government-on-decision-of-unlock-2-in-ranchi
झारखंड में अनलॉक पर राजनीति
author img

By

Published : Jun 9, 2021, 6:09 PM IST

Updated : Jun 9, 2021, 8:58 PM IST

रांची: अनलॉक 2 (unlock 2) को लेकर राज्य सरकार लिए गए निर्णय पर प्रदेश बीजेपी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि जिन 09 जिलों में कपड़ा, ज्वैलरी, जूता चप्पल आदि दुकानों पर पाबंदी जारी रखा गया है, वह कहीं से भी उचित नहीं है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने सरकार के फैसले पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि सरकार को इन दुकानदारों और इनके कर्मचारियों के बारे में सोचना चाहिए था, जिन्हें कहीं न कहीं इस फैसले से निराशा हाथ लगी है, अभी भी समय है सरकार इन दुकानदारों के लिए नरमी बरतते हुए गाइडलाइन जारी करे.

बीजेपी का हेमंत सरकार पर निशाना

इसे भी पढे़ं: झारखंड में लॉकडाउन 16 जून तक बढ़ा, शाम 4 बजे तक खुली रहेंगी दुकानें



सरकार ने बढाया है 16 जून तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह
झारखंड में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह 16 जून तक बढ़ा दिया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन प्राधिकार की हुई बैठक में जारी पाबंदियों में ढील देने का निर्णय लिया गया है. राज्य सरकार ने शनिवार शाम 5 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक संपूर्ण लॉकडाउन रखने का निर्णय लिया है. इस दौरान सिर्फ इमर्जेंसी सेवाओं को ही छूट मिलेगी.

23 जिलों में पाबंदी पर छूट

झारखंड सरकार के निर्णय के अनुसार जमशेदपुर को छोड़कर अब 23 जिलों में पाबंदियों पर छूट दी गई है. वहीं इन 23 जिलों में सैलून खोलने की इजाजत भी दी गई है. पहले जिन 9 जिलों में छूट नहीं मिली थी, अब उन जिलों में भी दुकानें 4 बजे तक खुलेंगी. रांची, धनबाद, बोकारो, देवघर, गुमला, गढ़वा, हजारीबाग और रामगढ़ जिले में कपड़ा, ज्वैलरी, कॉस्मेटिक और जूते की दुकानें खोलने की इजाजत अभी नहीं मिली है. जमशेदपुर में पहले की ही तरह पाबंदियां जारी रहेगी, जिसके तहत दुकानें 2 बजे तक ही खुलेंगी.

इसे भी पढे़ं: JAC की परीक्षा पर अब तक नहीं हुआ फैसला, CBSE 12वीं की मूल्यांकन पद्धति का किया जा रहा अध्ययन

सीएम को कांग्रेस प्रवक्ता ने दिया धन्यवाद

वहीं झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव और डॉ राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि 16 जून तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का मियाद बढ़ाया जाना जनहित में लिया गया फैसला है, विशेषज्ञों और मेडिकल एक्सपर्ट्स की ओर से कोरोना संक्रमण के तीसरे लहर की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए यह सही निर्णय है. कांग्रेस प्रवक्ताओं ने कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की चुनौतियों को बेहतरीन तरीके से निपटने में सफलता हासिल करने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, वरीष्ठ मंत्री सह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को धन्यवाद देती है.

कांग्रेस ने की हेमंत सरकार की तारीफ

संक्रमण को रोकने में संपूर्ण लॉकडाउन महत्वपूर्ण
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने कहा कि जीवन और जीविका बचाए रखने की चुनौती के साथ झारखंड की सोच पर देश के प्रदेश आश्चर्यचकित भी रहे और सराहना भी की, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव के सुझाव के बाद आपदा प्रबंधन की महत्वपूर्ण बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की उपस्थिति में पाबंदियों का समय 2:00 से बढ़ाकर 4:00 बजे किया जाना और सभी प्रकार के छोटे बड़े व्यावसायिक दुकानों को खोलने का निर्णय सराहनीय है, रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन करने से संक्रमण का फैलाव रोकने में सहायता मिलेगी.


इसे भी पढे़ं: टीएसी की नई नियमावली पर विवाद जारी, राजभवन ने सरकार से मांगी फाइल

कोरोना संक्रमण को रोकने में सरकार सफल
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक आयोजनों समेत शादी विवाह पर यथावत पाबंदियां जरूरी हैं, क्योंकि संक्रमण अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है, ऐसे में अभी सतर्कता और एहतियात बरतना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के पहले चरण में संपूर्ण लाकडाउन से हुए गंभीर नुकसान को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और डॉ रामेश्वर उरांव की सोच के तहत स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के मद्देनजर संपूर्ण लॉकडाउन को दरकिनार करते हुए दूसरे लहर में पाबंदियां और शख्तियां लगाकर कोरोना संक्रमण के चयन को तोड़ा गया, तो वहीं दूसरी तरफ निर्माण उद्योग, खनन उद्योग, सड़क निर्माण उद्योग और अन्य जरूरी कार्यों को भी जारी रखा गया, जिसके वजह से राजस्व संग्रहण में कमी तो आई, लेकिन स्थिति नियंत्रित भी रहा और जनजीवन भी सामान्य हो रहा है, जो सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है.

हैंडबुक आम लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण

प्रदेश प्रवक्ता डॉ राजेश गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से तीसरी लहर के लिए जारी किए गए हैंडबुक भी आम लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण है और इसमें निहीत गाइडलाइन भी आम जनों का मार्ग प्रशस्त करने वाला दस्तावेज साबित होगा, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और अन्य भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सघन जांच अभियान चलाए जाने से भी काफी लाभ मिलेगा.

रांची: अनलॉक 2 (unlock 2) को लेकर राज्य सरकार लिए गए निर्णय पर प्रदेश बीजेपी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि जिन 09 जिलों में कपड़ा, ज्वैलरी, जूता चप्पल आदि दुकानों पर पाबंदी जारी रखा गया है, वह कहीं से भी उचित नहीं है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने सरकार के फैसले पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि सरकार को इन दुकानदारों और इनके कर्मचारियों के बारे में सोचना चाहिए था, जिन्हें कहीं न कहीं इस फैसले से निराशा हाथ लगी है, अभी भी समय है सरकार इन दुकानदारों के लिए नरमी बरतते हुए गाइडलाइन जारी करे.

बीजेपी का हेमंत सरकार पर निशाना

इसे भी पढे़ं: झारखंड में लॉकडाउन 16 जून तक बढ़ा, शाम 4 बजे तक खुली रहेंगी दुकानें



सरकार ने बढाया है 16 जून तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह
झारखंड में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह 16 जून तक बढ़ा दिया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन प्राधिकार की हुई बैठक में जारी पाबंदियों में ढील देने का निर्णय लिया गया है. राज्य सरकार ने शनिवार शाम 5 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक संपूर्ण लॉकडाउन रखने का निर्णय लिया है. इस दौरान सिर्फ इमर्जेंसी सेवाओं को ही छूट मिलेगी.

23 जिलों में पाबंदी पर छूट

झारखंड सरकार के निर्णय के अनुसार जमशेदपुर को छोड़कर अब 23 जिलों में पाबंदियों पर छूट दी गई है. वहीं इन 23 जिलों में सैलून खोलने की इजाजत भी दी गई है. पहले जिन 9 जिलों में छूट नहीं मिली थी, अब उन जिलों में भी दुकानें 4 बजे तक खुलेंगी. रांची, धनबाद, बोकारो, देवघर, गुमला, गढ़वा, हजारीबाग और रामगढ़ जिले में कपड़ा, ज्वैलरी, कॉस्मेटिक और जूते की दुकानें खोलने की इजाजत अभी नहीं मिली है. जमशेदपुर में पहले की ही तरह पाबंदियां जारी रहेगी, जिसके तहत दुकानें 2 बजे तक ही खुलेंगी.

इसे भी पढे़ं: JAC की परीक्षा पर अब तक नहीं हुआ फैसला, CBSE 12वीं की मूल्यांकन पद्धति का किया जा रहा अध्ययन

सीएम को कांग्रेस प्रवक्ता ने दिया धन्यवाद

वहीं झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव और डॉ राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि 16 जून तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का मियाद बढ़ाया जाना जनहित में लिया गया फैसला है, विशेषज्ञों और मेडिकल एक्सपर्ट्स की ओर से कोरोना संक्रमण के तीसरे लहर की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए यह सही निर्णय है. कांग्रेस प्रवक्ताओं ने कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की चुनौतियों को बेहतरीन तरीके से निपटने में सफलता हासिल करने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, वरीष्ठ मंत्री सह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को धन्यवाद देती है.

कांग्रेस ने की हेमंत सरकार की तारीफ

संक्रमण को रोकने में संपूर्ण लॉकडाउन महत्वपूर्ण
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने कहा कि जीवन और जीविका बचाए रखने की चुनौती के साथ झारखंड की सोच पर देश के प्रदेश आश्चर्यचकित भी रहे और सराहना भी की, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव के सुझाव के बाद आपदा प्रबंधन की महत्वपूर्ण बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की उपस्थिति में पाबंदियों का समय 2:00 से बढ़ाकर 4:00 बजे किया जाना और सभी प्रकार के छोटे बड़े व्यावसायिक दुकानों को खोलने का निर्णय सराहनीय है, रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन करने से संक्रमण का फैलाव रोकने में सहायता मिलेगी.


इसे भी पढे़ं: टीएसी की नई नियमावली पर विवाद जारी, राजभवन ने सरकार से मांगी फाइल

कोरोना संक्रमण को रोकने में सरकार सफल
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक आयोजनों समेत शादी विवाह पर यथावत पाबंदियां जरूरी हैं, क्योंकि संक्रमण अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है, ऐसे में अभी सतर्कता और एहतियात बरतना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के पहले चरण में संपूर्ण लाकडाउन से हुए गंभीर नुकसान को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और डॉ रामेश्वर उरांव की सोच के तहत स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के मद्देनजर संपूर्ण लॉकडाउन को दरकिनार करते हुए दूसरे लहर में पाबंदियां और शख्तियां लगाकर कोरोना संक्रमण के चयन को तोड़ा गया, तो वहीं दूसरी तरफ निर्माण उद्योग, खनन उद्योग, सड़क निर्माण उद्योग और अन्य जरूरी कार्यों को भी जारी रखा गया, जिसके वजह से राजस्व संग्रहण में कमी तो आई, लेकिन स्थिति नियंत्रित भी रहा और जनजीवन भी सामान्य हो रहा है, जो सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है.

हैंडबुक आम लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण

प्रदेश प्रवक्ता डॉ राजेश गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से तीसरी लहर के लिए जारी किए गए हैंडबुक भी आम लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण है और इसमें निहीत गाइडलाइन भी आम जनों का मार्ग प्रशस्त करने वाला दस्तावेज साबित होगा, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और अन्य भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सघन जांच अभियान चलाए जाने से भी काफी लाभ मिलेगा.

Last Updated : Jun 9, 2021, 8:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.