रांचीः रामनवमी को लेकर उत्साह चरम पर है मगर इसकी आड़ में उपद्रवी तत्वों से भी सावधान रहने की जरूरत है जिससे किसी तरह की अशांति ना फैले. राजधानी के कर्बला चौक पर हिंसा से सीख लेते हुए राजधानी के लोगों को सचेत रहने की जरूरत है. इन सबके बीच भारतीय जनता पार्टी ने प्रशासनिक लापरवाही के कारण हो रहे इस तरह की वारदात पर चिंता जताई है. पार्टी के मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने रामनवमी के दौरान शांति व्यवस्था कायम रहे, इसकी अपील लोगों से करते हुए प्रशासन से भी चौकसी बरतने का आग्रह किया है.
इसे भी पढ़ें- रांची के कर्बला चौक पर जमकर बवाल, तीन युवकों की पिटाई के बाद बाइक में लगाई आग
भारतीय जनता पार्टी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि सरहुल और रामनवमी को लेकर सरकार ने जो बार बार अपने फैसले बदले हैं, उससे लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है. भाजपा मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने कहा कि शाम 06 बजे तक ही धार्मिक जुलूस निकालने की छूट बेतूका था, जिसे बाद में अब 10 बजे तक बढ़ाया गया. इसी तरह डीजे एवं जुलूस में शामिल होने के लिए लोगों की संख्या सीमित करना भी उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार अपने फैसले को बार बदलती है जिस वजह से आम लोग परेशान होते हैं.
सरकार की मंशा पर सवाल खड़ा करते हुए शिवपूजन पाठक ने कहा कि एक तो कोरोना के कारण लोग दो वर्ष से रामनवमी का जुलूस नहीं निकाल पा रहे थे. इस बार सबकुछ ठीकठाक हो गया है तो सरकार बेबजह पाबंदी लगाकर लोगों को परेशान कर रही है. राजधानी के कर्बला चौक पर शनिवार की देर रात भीड़ के द्वारा जमकर बवाल किया गया. धार्मिक नारेबाजी का आरोप लगाकर तीन युवकों को जमकर पीटा गया. तीनों युवक किसी तरह अपनी जान बचाकर मौके से भागे तो भीड़ ने उनकी बाइक को आग के हवाले कर दिया. काफी देर तक हंगामा होते रहने के बावजूद घटनास्थल पर पुलिस के नहीं पहुंचने से सवाल उठ रहे हैं.