ETV Bharat / state

बाहर फंसे छात्रों और मजदूरों को लेकर बीजेपी ने फिर साधा हेमंत सरकार पर निशाना, कांग्रेस ने भी दी प्रतिक्रिया

author img

By

Published : Apr 28, 2020, 6:39 PM IST

झारखंड में प्रदेश के छात्रों, मजदूरों और कामगारों के दूसरे राज्यों में फंसने को लेकर लगातार राजनीति हो रही है. इसे लेकर बीजेपी ने एक बार फिर से झारखंड सरकार पर निशाना साधा है.

BJP targeted Jharkhand government
बाहर फंसे छात्रों और मजदूरों को लेकर बीजेपी ने फिर साधा हेमंत सरकार पर निशाना

रांची: लॉकडाउन के कारण कोटा समेत अन्य राज्यों में फंसे छात्रों को उनके घर वापस लाने के मामले में बार-बार केंद्र सरकार की तरफ इशारा करने वाली राज्य की महागठबंधन वाली सरकार को बीजेपी ने आड़े हाथों लिया है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने हेमंत सरकार पर इसे लेकर जमकर निशाना साधा है.

बीजेपी-कांग्रेस आमने सामने

दरअसल कोटा में फंसे लगभग 3 हजार से अधिक छात्रों को उनके घर झारखंड लाने को लेकर चल रही सियासत के बीच राज्य सरकार ने स्पष्ट किया कि वह किसी भी हाल में लॉकडाउन के प्रावधानों का उल्लंघन नहीं करना चाहती है, यही वजह है कि बिना केंद्र के निर्देश के उन छात्रों और अप्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक नहीं लाया जा सकता है. हालांकि इसे लेकर विपक्षी बीजेपी ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए साफ कहा कि राज्य सरकार के मंत्री शुरू से लॉकडाउन का उल्लंघन करते आ रहे हैं, ऐसे में इस तरह नैतिकता की दुहाई देना सही नहीं है.

BJP targeted Jharkhand government
डीसी का आदेश पत्र
कैबिनेट मिनिस्टर एमएलए कर रहे हैं लॉकडाउन का उल्लंघनबीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि देश में लगे लॉकडाउन के दौरान ही राज्य सरकार के मंत्री आलमगीर आलम के निर्देश पर लगभग 600 लोग उनके गृह जिले पाकुड़ गए, इतना ही नहीं इस मामले में डिप्टी कमिश्नर को शोकॉज तक जारी कर दिया गया. शाहदेव ने कहा कि आलमगीर आलम के अलावा गोड्डा जिले के महागामा से कांग्रेस की विधायक दीपिका पांडे सिंह ने लॉकडाउन का उल्लंघन कर समर्थकों के साथ थाने में धरना दे दिया, इस मामले में भी थानेदार के खिलाफ कार्रवाई हो गई.
BJP targeted Jharkhand government
डीसी का आदेश पत्र

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि मामला यहीं तक नहीं है, जामताड़ा से कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी रांची आते हैं, इतना ही नहीं इरफान अंसारी बाकायदा मुख्यमंत्री से मिलते हैं, ऐसे में राज्य सरकार के नियमों को लेकर अपनी सुविधा से परिभाषा गढ़ रही है. उन्होंने कहा कि सरकार हिंदपीढ़ी जैसे मोहल्ले में लॉकडाउन सही तरीके से इंप्लीमेंट नहीं करवा पा रही है, ऐसे में राज्य में कोरोना संकट पर नियंत्रण करना संभव नहीं है.

इसे भी पढे़ं:- राजधानी की सभी सीमाएं सील, एंबुलेंस को भी बिना पास जिले से बाहर जाने की इजाजत नहीं

कांग्रेस ने किया बचाव, आलमगीर मामले पर नहीं दी प्रतिक्रिया

कांग्रेस ने भी राज्य सरकार की बातों का समर्थन किया है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा कि बिना केंद्र के दिशा-निर्देश के सरकार बाहर फंसे लोगों को झारखंड में ला सकेगी. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार बाहर फंसे छात्रों और मजदूरों को लाने में सक्षम है, लेकिन लॉकडाउन की वजह से सरकार केंद्र से दिशा-निर्देश मांग रही है, हालांकि उन्होंने इसपर कोई जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि यह राजनीति करने का समय नहीं है, ऐसे में राज्य में बीजेपी के सांसदों को एकजुट होकर आना चाहिए.


दरअसल पूरे प्रकरण को समझने के लिए थोड़ा पीछे जाना जरूरी है. पूरे देश में जैसे ही लॉकडाउन लगा उसके थोड़े दिनों के बाद ही कथित तौर पर राज्य के संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम में अनुशंसा कर आठ अलग-अलग गाड़ियों से लोगों को कोडरमा, पाकुड़ और साहिबगंज जाने की इजाजत जिला प्रशासन से देने को कहा. हालांकि इस मामले ने जैसे ही तूल पकड़ा तब तक रांची के डिप्टी कमिश्नर को राज्य सरकार ने शोकॉज जारी कर दिया.

रांची: लॉकडाउन के कारण कोटा समेत अन्य राज्यों में फंसे छात्रों को उनके घर वापस लाने के मामले में बार-बार केंद्र सरकार की तरफ इशारा करने वाली राज्य की महागठबंधन वाली सरकार को बीजेपी ने आड़े हाथों लिया है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने हेमंत सरकार पर इसे लेकर जमकर निशाना साधा है.

बीजेपी-कांग्रेस आमने सामने

दरअसल कोटा में फंसे लगभग 3 हजार से अधिक छात्रों को उनके घर झारखंड लाने को लेकर चल रही सियासत के बीच राज्य सरकार ने स्पष्ट किया कि वह किसी भी हाल में लॉकडाउन के प्रावधानों का उल्लंघन नहीं करना चाहती है, यही वजह है कि बिना केंद्र के निर्देश के उन छात्रों और अप्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक नहीं लाया जा सकता है. हालांकि इसे लेकर विपक्षी बीजेपी ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए साफ कहा कि राज्य सरकार के मंत्री शुरू से लॉकडाउन का उल्लंघन करते आ रहे हैं, ऐसे में इस तरह नैतिकता की दुहाई देना सही नहीं है.

BJP targeted Jharkhand government
डीसी का आदेश पत्र
कैबिनेट मिनिस्टर एमएलए कर रहे हैं लॉकडाउन का उल्लंघनबीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि देश में लगे लॉकडाउन के दौरान ही राज्य सरकार के मंत्री आलमगीर आलम के निर्देश पर लगभग 600 लोग उनके गृह जिले पाकुड़ गए, इतना ही नहीं इस मामले में डिप्टी कमिश्नर को शोकॉज तक जारी कर दिया गया. शाहदेव ने कहा कि आलमगीर आलम के अलावा गोड्डा जिले के महागामा से कांग्रेस की विधायक दीपिका पांडे सिंह ने लॉकडाउन का उल्लंघन कर समर्थकों के साथ थाने में धरना दे दिया, इस मामले में भी थानेदार के खिलाफ कार्रवाई हो गई.
BJP targeted Jharkhand government
डीसी का आदेश पत्र

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि मामला यहीं तक नहीं है, जामताड़ा से कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी रांची आते हैं, इतना ही नहीं इरफान अंसारी बाकायदा मुख्यमंत्री से मिलते हैं, ऐसे में राज्य सरकार के नियमों को लेकर अपनी सुविधा से परिभाषा गढ़ रही है. उन्होंने कहा कि सरकार हिंदपीढ़ी जैसे मोहल्ले में लॉकडाउन सही तरीके से इंप्लीमेंट नहीं करवा पा रही है, ऐसे में राज्य में कोरोना संकट पर नियंत्रण करना संभव नहीं है.

इसे भी पढे़ं:- राजधानी की सभी सीमाएं सील, एंबुलेंस को भी बिना पास जिले से बाहर जाने की इजाजत नहीं

कांग्रेस ने किया बचाव, आलमगीर मामले पर नहीं दी प्रतिक्रिया

कांग्रेस ने भी राज्य सरकार की बातों का समर्थन किया है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा कि बिना केंद्र के दिशा-निर्देश के सरकार बाहर फंसे लोगों को झारखंड में ला सकेगी. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार बाहर फंसे छात्रों और मजदूरों को लाने में सक्षम है, लेकिन लॉकडाउन की वजह से सरकार केंद्र से दिशा-निर्देश मांग रही है, हालांकि उन्होंने इसपर कोई जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि यह राजनीति करने का समय नहीं है, ऐसे में राज्य में बीजेपी के सांसदों को एकजुट होकर आना चाहिए.


दरअसल पूरे प्रकरण को समझने के लिए थोड़ा पीछे जाना जरूरी है. पूरे देश में जैसे ही लॉकडाउन लगा उसके थोड़े दिनों के बाद ही कथित तौर पर राज्य के संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम में अनुशंसा कर आठ अलग-अलग गाड़ियों से लोगों को कोडरमा, पाकुड़ और साहिबगंज जाने की इजाजत जिला प्रशासन से देने को कहा. हालांकि इस मामले ने जैसे ही तूल पकड़ा तब तक रांची के डिप्टी कमिश्नर को राज्य सरकार ने शोकॉज जारी कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.