रांची: पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के आप्त सचिव अंजन सरकार के आवास को लॉकडाउन के दौरान सरकार ने खाली करवा दिया है. इसे लेकर बीजेपी ने हेमंत सरकार पर हमला बोला है. बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य साहू ने रविवार को कहा है कि अंजन सरकार के आवास से सामानों को सड़क पर फेंकना दुर्भावना से प्रेरित अमानवीय कृत्य है.
आदित्य साहू ने कहा कि हेमंत सरकार के अहंकारी होने का परिचय सामने आया है, यही वजह है कि लॉकडाउन के बीच ऐसी कार्यवाही की गई है. उन्होंने कहा है कि सरकारें आती-जाती रहती हैं, लेकिन लोकतंत्र की मर्यादा बनी रहनी चाहिए, यह तो ऐसी कार्रवाई है जैसे कोई अपराधी ने बड़ा अपराध किया हो, साथ ही उन्होंने कहा है कि प्रशासनिक पदाधिकारियों को भी ऐसे निर्णयों से बचना चाहिए.
इसे भी पढे़ं:- एबीवीपी के लाइव चैट कार्यक्रम से हजारों विद्यार्थियों से जुड़े केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, कई मुद्दों पर की बातचीत
आपको बता दें कि भवन निर्माण विभाग ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के आप्त सचिव अंजन सरकार के आवास को खाली कराने के लिए दो बार पत्र लिखा था, लेकिन उन्होंने आवास खाली नहीं किया था, जिसके बाद भवन निर्माण विभाग ने एसडीओ को आवास खाली कराने का आग्रह किया और फिर दल बल के साथ जिला प्रशासन ने आवास खाली कराया है.