ETV Bharat / state

शीतकालीन सत्र की तैयारी, स्पीकर के सर्वदलीय बैठक से दूर रही बीजेपी, सीएम ने कसा तंज

आगामी (19 से 23 दिसंबर) झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र (Winter session of Jharkhand Assembly) के लिए स्पीकर रबींद्र नाथ महतो (Speaker Rabindra Nath Mahato) की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक की गई. जिसमें बीजेपी पार्टी का कोई भी प्रतिनिधी शामिल (BJP Stayed Away from Winter Session Party Meeting ) नहीं हुआ.

BJP Stayed Away from Party Meeting
BJP Stayed Away from Party Meeting
author img

By

Published : Dec 16, 2022, 8:54 PM IST

देखें वीडियो

रांची: शीतकालीन सत्र को लेकर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में बीजेपी पार्टी एक बार फिर अनुपस्थित (BJP Stayed Away from Winter Session Party Meeting ) रही. हालांकि झारखंड विधानसभा में देर शाम तक चली इस बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित विभिन्न दलों के नेता जरूर स्पीकर के साथ बैठक करते रहे.


यह भी पढ़ें: शीतकालीन सत्र को लेकर विधानसभा में तैयारी, सदन में आनेवाले प्रश्नों के सही और सटीक जवाब देने का स्पीकर ने दिया निर्देश

शीतकालीन सत्र 19 से 23 दिसंबर: झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र (Winter session of Jharkhand Assembly) 19 से 23 दिसंबर तक होगा. शीतकालीन सत्र शांतिपूर्ण संचालित करने को लेकर स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक की. इस बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कांग्रेस से डॉ रामेश्वर उरांव, माले विधायक विनोद सिंह, आजसू से लंबोदर महतो उपस्थित थे. हालांकि इस बैठक से एक बार फिर विपक्षी दल बीजेपी दूर रहा. इस बैठक में बीजेपी से कोई भी प्रतिनिधी नहीं दिखा.

कौन कौन हुआ शामिल: बैठक के बाद स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो (Speaker Rabindra Nath Mahato) ने जहां सदन की परंपरा और प्रावधानों की जानकारी दी. वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सदन में विपक्ष के रुख पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि सदन को सुचारू रुप से चलाने के लिए कार्यमंत्रणा और सर्वदलीय बैठक होती है. लेकिन यदि कोई कसम ही खा लिया हो तो क्या कहेंगे. उन्होंने सर्वदलीय बैठक से बीजेपी की अनुपस्थिति पर भी तंज कसा. गौरतलब है कि विधानसभा में सदन की कार्यवाही सुचारू रुप से चलाने के लिए शुक्रवार दोपहर में अधिकारियों की हाई लेवल बैठक हुई. जिसमें कई निर्देश स्पीकर द्वारा दिया गया.


शीतकालीन सत्र में आयेगा अनुपूरक बजट : 23 दिसंबर तक चलने वाले इस सत्र में पहले दिन शपथ ग्रहण या शोक प्रकाश रखा जाना है. इसके अलावा राज्यपाल प्रख्यापित अध्यादेशों की प्रमाणित प्रति सदन के पटल पर रखेंगे. दूसरे दिन यानी 20 दिसंबर को प्रश्नकाल होगा. इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2022-23 के द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी सरकार की ओर से सदन में लाई जाएगी. 21 दिसंबर को दूसरे अनुपूरक व्यय विवरणी पर सदन में वाद विवाद के बाद सामान्य मतदान होगी. 22 दिसंबर को प्रश्नकाल के अलावा राजकीय विधेयक और अन्य राजकीय कार्य सदन में होंगे. 23 दिसंबर को भी 22 दिसंबर की तरह सत्र का संचालन होगा.

देखें वीडियो

रांची: शीतकालीन सत्र को लेकर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में बीजेपी पार्टी एक बार फिर अनुपस्थित (BJP Stayed Away from Winter Session Party Meeting ) रही. हालांकि झारखंड विधानसभा में देर शाम तक चली इस बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित विभिन्न दलों के नेता जरूर स्पीकर के साथ बैठक करते रहे.


यह भी पढ़ें: शीतकालीन सत्र को लेकर विधानसभा में तैयारी, सदन में आनेवाले प्रश्नों के सही और सटीक जवाब देने का स्पीकर ने दिया निर्देश

शीतकालीन सत्र 19 से 23 दिसंबर: झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र (Winter session of Jharkhand Assembly) 19 से 23 दिसंबर तक होगा. शीतकालीन सत्र शांतिपूर्ण संचालित करने को लेकर स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक की. इस बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कांग्रेस से डॉ रामेश्वर उरांव, माले विधायक विनोद सिंह, आजसू से लंबोदर महतो उपस्थित थे. हालांकि इस बैठक से एक बार फिर विपक्षी दल बीजेपी दूर रहा. इस बैठक में बीजेपी से कोई भी प्रतिनिधी नहीं दिखा.

कौन कौन हुआ शामिल: बैठक के बाद स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो (Speaker Rabindra Nath Mahato) ने जहां सदन की परंपरा और प्रावधानों की जानकारी दी. वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सदन में विपक्ष के रुख पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि सदन को सुचारू रुप से चलाने के लिए कार्यमंत्रणा और सर्वदलीय बैठक होती है. लेकिन यदि कोई कसम ही खा लिया हो तो क्या कहेंगे. उन्होंने सर्वदलीय बैठक से बीजेपी की अनुपस्थिति पर भी तंज कसा. गौरतलब है कि विधानसभा में सदन की कार्यवाही सुचारू रुप से चलाने के लिए शुक्रवार दोपहर में अधिकारियों की हाई लेवल बैठक हुई. जिसमें कई निर्देश स्पीकर द्वारा दिया गया.


शीतकालीन सत्र में आयेगा अनुपूरक बजट : 23 दिसंबर तक चलने वाले इस सत्र में पहले दिन शपथ ग्रहण या शोक प्रकाश रखा जाना है. इसके अलावा राज्यपाल प्रख्यापित अध्यादेशों की प्रमाणित प्रति सदन के पटल पर रखेंगे. दूसरे दिन यानी 20 दिसंबर को प्रश्नकाल होगा. इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2022-23 के द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी सरकार की ओर से सदन में लाई जाएगी. 21 दिसंबर को दूसरे अनुपूरक व्यय विवरणी पर सदन में वाद विवाद के बाद सामान्य मतदान होगी. 22 दिसंबर को प्रश्नकाल के अलावा राजकीय विधेयक और अन्य राजकीय कार्य सदन में होंगे. 23 दिसंबर को भी 22 दिसंबर की तरह सत्र का संचालन होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.