ETV Bharat / state

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का कटाक्ष, झूठ बोलने की प्रतिस्पर्धा हो तो हेमंत बनेंगे चैंपियन - भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने सीएम हेमंत सोरेन पर कटाक्ष किया है. सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि झूठ बोलने की प्रतिस्पर्धा हो तो हेमंत चैंपियन बनेंगे. वहीं भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर कुमार बाउरी ने विधानसभा के विशेष सत्र पर कहा कि पता नहीं किसने कहा कि सरकार को सदन का विश्वास नहीं प्राप्त है, जो मुख्यमंत्री विश्वास मत प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं .

BJP state president sarcasm on CM Hemant Soren
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का कटाक्ष
author img

By

Published : Sep 4, 2022, 6:00 PM IST

Updated : Sep 4, 2022, 6:59 PM IST

रांचीः हेमंत सोरेन सरकार की ओर से पांच सितंबर को बुलाए गए एक दिवसीय विधानसभा सत्र पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राज्य सभा सांसद दीपक प्रकाश ने कटाक्ष किया है. उन्होंने मीडिया से कहा कि नाटक-नौटंकी और झूठ बोलने की प्रतिस्पर्धा हो तो सबसे ज्यादा मेडल यह सरकार ही लाएगी और हेमंत सोरेन चैंपियन बनेंगे.

ये भी पढ़ें-विधानसभा के विशेष सत्र पर रहस्य गहराया, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बोले- इंतजार कीजिए अभी तो कई घंटे बाकी, कुतर दिए जाएंगे जाल


सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि यह झूठ बोलकर यह सरकार सत्ता में आई है. लेकिन काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है. मुख्यमंत्री और कांग्रेस के लोग झारखंड की जनता को अब दिग्भ्रमित नहीं कर सकते हैं.

देखें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और एससी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष का बयान
कानून व्यवस्था, लव जिहाद पर बैठक बुलाते तो अच्छा रहताः सांसददीपक प्रकाश ने कहा कि सरकार इसलिए विधानसभा का विशेष सत्र बुला रही है कि जनता को दिग्भ्रमित किया जा सके. इससे बेहतर होता कि राज्य की कानून व्यवस्था कैसे बेहतर हो, किसानों की हालत कैसे ठीक हो, उसके बारे में विचार करते, सरकार लव जिहाद का मामला और बांग्लादेश के आतंकवादी संगठनों का इस प्रदेश में फैलाव पर नियंत्रण कैसे हो. इस बारे में सरकार सोचती तो ज्यादा बेहतर होता.


इस दौरान सांसद दीपक प्रकाश ने झारखंड सरकार पर करारा प्रहार किया. झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश को बेबस और लाचार करने वाली सरकार है.
सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि झारखंड की जनता जानती है कि वर्तमान में राज्य में 'तुगलकी शासन' चल रहा है. विशेष सत्र में भाजपा की क्या भूमिका रविवार शाम विधायक दल की बैठक में तय हो जाएगी.

BJP state president sarcasm on CM Hemant Soren
प्रदेश अध्यक्ष अमर कुमार बाउरी
किसने अविश्वास किया जो विश्वास मत चाह रही है सरकारः अमर बाउरीवहीं भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कहा कि हम लोगों को जो निमंत्रण विधानसभा के विशेष सत्र के लिए मिला है उसमें यह लिखा है कि वर्तमान मुख्यमंत्री विश्वास मत प्राप्त करेंगे. लेकिन प्रश्न यह उठता है कि अविश्वास किसने किया कि सरकार को सदन का विश्वास हासिल नहीं है, जो सरकार को विश्वास मत प्रस्ताव लाना पड़ रहा है.

विधायक अमर बाउरी ने कहा सामान्य बुद्धि के अनुसार सरकार को तब तक विश्वास मत हासिल करने की जरूरत नहीं है, जब तक राज्यपाल ऐसा करने के लिए ने कहें, या विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव न लाए. अमर बाउरी ने कहा कि पूरे झारखंड में जो अव्यवस्था फैली हुई है, आए दिन दलितों की जमीन लूटी जा रही है, अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं, लॉ एंड आर्डर की स्थिति खराब है, मुख्यमंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं, उनका पूरा कुनबा फंसा हुआ है, ऐसे में मुख्यमंत्री यह सब हथकंडा अपना रहे हैं.


सरकार द्वारा एक के बाद एक लोकलुभावन फैसले लिए जाने के सवाल पर अमर बाउरी ने कहा कि इन फैसलों से भाजपा असहज नहीं है, बल्कि जनता को यह समझना चाहिए इन फैसलों का दूरगामी परिणाम क्या होगा. भाजपा ने कभी पॉलिटिकल माइलेज के लिए कोई फैसला नहीं किया बल्कि राज्य की जनता के हित में भाजपा फैसला लेती है. उन्होंने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम सहित कई फैसलों का वह स्वागत भी करते हैं.

रांचीः हेमंत सोरेन सरकार की ओर से पांच सितंबर को बुलाए गए एक दिवसीय विधानसभा सत्र पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राज्य सभा सांसद दीपक प्रकाश ने कटाक्ष किया है. उन्होंने मीडिया से कहा कि नाटक-नौटंकी और झूठ बोलने की प्रतिस्पर्धा हो तो सबसे ज्यादा मेडल यह सरकार ही लाएगी और हेमंत सोरेन चैंपियन बनेंगे.

ये भी पढ़ें-विधानसभा के विशेष सत्र पर रहस्य गहराया, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बोले- इंतजार कीजिए अभी तो कई घंटे बाकी, कुतर दिए जाएंगे जाल


सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि यह झूठ बोलकर यह सरकार सत्ता में आई है. लेकिन काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है. मुख्यमंत्री और कांग्रेस के लोग झारखंड की जनता को अब दिग्भ्रमित नहीं कर सकते हैं.

देखें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और एससी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष का बयान
कानून व्यवस्था, लव जिहाद पर बैठक बुलाते तो अच्छा रहताः सांसददीपक प्रकाश ने कहा कि सरकार इसलिए विधानसभा का विशेष सत्र बुला रही है कि जनता को दिग्भ्रमित किया जा सके. इससे बेहतर होता कि राज्य की कानून व्यवस्था कैसे बेहतर हो, किसानों की हालत कैसे ठीक हो, उसके बारे में विचार करते, सरकार लव जिहाद का मामला और बांग्लादेश के आतंकवादी संगठनों का इस प्रदेश में फैलाव पर नियंत्रण कैसे हो. इस बारे में सरकार सोचती तो ज्यादा बेहतर होता.


इस दौरान सांसद दीपक प्रकाश ने झारखंड सरकार पर करारा प्रहार किया. झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश को बेबस और लाचार करने वाली सरकार है.
सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि झारखंड की जनता जानती है कि वर्तमान में राज्य में 'तुगलकी शासन' चल रहा है. विशेष सत्र में भाजपा की क्या भूमिका रविवार शाम विधायक दल की बैठक में तय हो जाएगी.

BJP state president sarcasm on CM Hemant Soren
प्रदेश अध्यक्ष अमर कुमार बाउरी
किसने अविश्वास किया जो विश्वास मत चाह रही है सरकारः अमर बाउरीवहीं भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कहा कि हम लोगों को जो निमंत्रण विधानसभा के विशेष सत्र के लिए मिला है उसमें यह लिखा है कि वर्तमान मुख्यमंत्री विश्वास मत प्राप्त करेंगे. लेकिन प्रश्न यह उठता है कि अविश्वास किसने किया कि सरकार को सदन का विश्वास हासिल नहीं है, जो सरकार को विश्वास मत प्रस्ताव लाना पड़ रहा है.

विधायक अमर बाउरी ने कहा सामान्य बुद्धि के अनुसार सरकार को तब तक विश्वास मत हासिल करने की जरूरत नहीं है, जब तक राज्यपाल ऐसा करने के लिए ने कहें, या विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव न लाए. अमर बाउरी ने कहा कि पूरे झारखंड में जो अव्यवस्था फैली हुई है, आए दिन दलितों की जमीन लूटी जा रही है, अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं, लॉ एंड आर्डर की स्थिति खराब है, मुख्यमंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं, उनका पूरा कुनबा फंसा हुआ है, ऐसे में मुख्यमंत्री यह सब हथकंडा अपना रहे हैं.


सरकार द्वारा एक के बाद एक लोकलुभावन फैसले लिए जाने के सवाल पर अमर बाउरी ने कहा कि इन फैसलों से भाजपा असहज नहीं है, बल्कि जनता को यह समझना चाहिए इन फैसलों का दूरगामी परिणाम क्या होगा. भाजपा ने कभी पॉलिटिकल माइलेज के लिए कोई फैसला नहीं किया बल्कि राज्य की जनता के हित में भाजपा फैसला लेती है. उन्होंने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम सहित कई फैसलों का वह स्वागत भी करते हैं.

Last Updated : Sep 4, 2022, 6:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.