रांचीः हेमंत सोरेन सरकार की ओर से पांच सितंबर को बुलाए गए एक दिवसीय विधानसभा सत्र पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राज्य सभा सांसद दीपक प्रकाश ने कटाक्ष किया है. उन्होंने मीडिया से कहा कि नाटक-नौटंकी और झूठ बोलने की प्रतिस्पर्धा हो तो सबसे ज्यादा मेडल यह सरकार ही लाएगी और हेमंत सोरेन चैंपियन बनेंगे.
सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि यह झूठ बोलकर यह सरकार सत्ता में आई है. लेकिन काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है. मुख्यमंत्री और कांग्रेस के लोग झारखंड की जनता को अब दिग्भ्रमित नहीं कर सकते हैं.
इस दौरान सांसद दीपक प्रकाश ने झारखंड सरकार पर करारा प्रहार किया. झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश को बेबस और लाचार करने वाली सरकार है.
सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि झारखंड की जनता जानती है कि वर्तमान में राज्य में 'तुगलकी शासन' चल रहा है. विशेष सत्र में भाजपा की क्या भूमिका रविवार शाम विधायक दल की बैठक में तय हो जाएगी.
विधायक अमर बाउरी ने कहा सामान्य बुद्धि के अनुसार सरकार को तब तक विश्वास मत हासिल करने की जरूरत नहीं है, जब तक राज्यपाल ऐसा करने के लिए ने कहें, या विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव न लाए. अमर बाउरी ने कहा कि पूरे झारखंड में जो अव्यवस्था फैली हुई है, आए दिन दलितों की जमीन लूटी जा रही है, अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं, लॉ एंड आर्डर की स्थिति खराब है, मुख्यमंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं, उनका पूरा कुनबा फंसा हुआ है, ऐसे में मुख्यमंत्री यह सब हथकंडा अपना रहे हैं.
सरकार द्वारा एक के बाद एक लोकलुभावन फैसले लिए जाने के सवाल पर अमर बाउरी ने कहा कि इन फैसलों से भाजपा असहज नहीं है, बल्कि जनता को यह समझना चाहिए इन फैसलों का दूरगामी परिणाम क्या होगा. भाजपा ने कभी पॉलिटिकल माइलेज के लिए कोई फैसला नहीं किया बल्कि राज्य की जनता के हित में भाजपा फैसला लेती है. उन्होंने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम सहित कई फैसलों का वह स्वागत भी करते हैं.