ETV Bharat / state

रांची: BJP के प्रदेश अध्यक्ष ने किया दावा, होम क्वॉरेंटाइन किया जाना नियम के विरुद्ध - बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश

रांची में बुधवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने प्रशासन की तरफ से उनको होम क्वॉरेंटाइन किए जाने पर डीसी को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने कहा कि विधायी और प्रशासनिक कार्यों के लिए होम क्वॉरेंटाइन का नियम नहीं है. इसके बावजूद भी प्रशसान ने नियमों के विरुद्ध जाकर उनको होम क्वॉरेंटाइन किया है.

ranchi news
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने डीसी को लिखा पत्र
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 5:31 PM IST

रांची: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने बुधवार को कहा कि उन्हें नियम के विरुद्ध प्रशासन की तरफ कसे होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि राज्य सरकार राजनीतिक विद्वेष से यह काम कर रही है.

साथ ही प्रशासनिक अधिकारी भी राज्य सरकार के इशारे पर नियम के विरुद्ध निर्णय ले रहे हैं, जो राज्य के लिए शुभ संकेत नहीं है. इस बाबत रांची के उपायुक्त को एक पत्र भेज कर उन्होंने कहा कि राज्य के नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ लेने के लिए सभापति के बुलावे पर वह दिल्ली गए थे. वहां से लौटने के बाद रांची एयरपोर्ट से ही उन्हें होम क्वॉरेंटाइन का मुहर लगा दिया गया. रांची के डीसी को भेजे गए पत्र की कॉपी उन्होंने मुख्य सचिव को भी भेजी है.

विधायी और प्रशासनिक कार्यों के लिए होम क्वॉरेंटाइन का नियम नहीं
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि विधायी कार्यों को पूरा कर शपथ ग्रहण के बाद वह रांची लौटे थे. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह स्पष्ट प्रावधान है कि विधायी या प्रशासनिक जैसे आवश्यक कार्यों के लिए यात्रा करने वालों पर होम क्वॉरेंटाइन का नियम लागू नहीं होगा. इसके बावजूद उन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया गया, जो राज्य सरकार की ओछी मानसिकता को प्रदर्शित करता है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार के मंत्री और अधिकारीगण मंत्रालय के आवश्यक प्रशासनिक कार्यों के लिए यात्रा कर रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी का भी रांची आने का कार्यक्रम है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशासन को नियम विरुद्ध कार्रवाई करने से बचने का प्रयास करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें-JMM का दावा: भ्रष्टाचार से समझौता नहीं, सीएम के ओएसडी पर की गई कार्रवाई इसका उदाहरण


22 जुलाई को दीपक प्रकाश ने ली थी शपथ
बता दें कि राज्यसभा सांसद के रूप में 22 जुलाई को दीपक प्रकाश ने शपथ ली. उसके बाद वह रांची लौटे हैं. रांची एयरपोर्ट पर उनके हाथ में होम क्वॉरेंटाइन की मुहर लगाई गई, जिसके बाद वह घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. इससे पहले दिल्ली से रांची लौटे बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी भी होम क्वॉरेंटाइन में भेजे गए हैं.

रांची: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने बुधवार को कहा कि उन्हें नियम के विरुद्ध प्रशासन की तरफ कसे होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि राज्य सरकार राजनीतिक विद्वेष से यह काम कर रही है.

साथ ही प्रशासनिक अधिकारी भी राज्य सरकार के इशारे पर नियम के विरुद्ध निर्णय ले रहे हैं, जो राज्य के लिए शुभ संकेत नहीं है. इस बाबत रांची के उपायुक्त को एक पत्र भेज कर उन्होंने कहा कि राज्य के नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ लेने के लिए सभापति के बुलावे पर वह दिल्ली गए थे. वहां से लौटने के बाद रांची एयरपोर्ट से ही उन्हें होम क्वॉरेंटाइन का मुहर लगा दिया गया. रांची के डीसी को भेजे गए पत्र की कॉपी उन्होंने मुख्य सचिव को भी भेजी है.

विधायी और प्रशासनिक कार्यों के लिए होम क्वॉरेंटाइन का नियम नहीं
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि विधायी कार्यों को पूरा कर शपथ ग्रहण के बाद वह रांची लौटे थे. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह स्पष्ट प्रावधान है कि विधायी या प्रशासनिक जैसे आवश्यक कार्यों के लिए यात्रा करने वालों पर होम क्वॉरेंटाइन का नियम लागू नहीं होगा. इसके बावजूद उन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया गया, जो राज्य सरकार की ओछी मानसिकता को प्रदर्शित करता है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार के मंत्री और अधिकारीगण मंत्रालय के आवश्यक प्रशासनिक कार्यों के लिए यात्रा कर रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी का भी रांची आने का कार्यक्रम है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशासन को नियम विरुद्ध कार्रवाई करने से बचने का प्रयास करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें-JMM का दावा: भ्रष्टाचार से समझौता नहीं, सीएम के ओएसडी पर की गई कार्रवाई इसका उदाहरण


22 जुलाई को दीपक प्रकाश ने ली थी शपथ
बता दें कि राज्यसभा सांसद के रूप में 22 जुलाई को दीपक प्रकाश ने शपथ ली. उसके बाद वह रांची लौटे हैं. रांची एयरपोर्ट पर उनके हाथ में होम क्वॉरेंटाइन की मुहर लगाई गई, जिसके बाद वह घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. इससे पहले दिल्ली से रांची लौटे बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी भी होम क्वॉरेंटाइन में भेजे गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.