रांची: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने बुधवार राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के उस निर्णय का कड़ा विरोध किया है, जिसमें राज्य में सरकार की ओर से धान क्रय पर रोक लगाई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का किसान विरोधी चेहरा एक बार फिर बेनकाब हुआ है.
हालांकि, वित्त मंत्री की तरफ से स्पष्ट किया गया है कि धान की खरीद 15 फरवरी तक होगी. साथ ही धान खरीद में लगे पदाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि पूरी तरह से सूखने पर ही धान की खरीद हो और गीला धान को भी सूखने के बाद ही खरीदने की प्रक्रिया पूरी की जाए.
फर्जी किसानों की नियत झलकी
दीपक प्रकाश ने कहा है कि ट्रेैक्टर रैली निकालकर किसानों की बात करने वाले फर्जी किसानों की नियत झलक गई है. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री का निर्णय राज्य के किसानों के साथ एक बड़ा धोखा है. एक तरफ कोरोना संकट के बीच कड़ी मेहनत से हेमंंत सरकार में महंगे खाद बीज खरीद कर किसानों ने बंपर उत्पादन किया है. प्रकृति ने भी इस वर्ष किसानों को पूरी मदद की है. लेकिन राज्य सरकार इनकी कमर तोड़ने को तैयार है.
ये भी पढ़ें:- राज्य में 15 फरवरी तक खरीदी जाएगी धान, सूखा धान लेकर ही केंद्र पर पहुंचे किसान: डॉ रामेश्वर उरांव
तुगलकी फरमानों की आदी है सरकार
दीपक प्रकाश ने कहा कि एक तरफ हेमंंत सरकार बोनस के साथ धान खरीद की बात करती है. वहीं खरीद पर अचानक रोक भी लगाती है. यह सरकार ऐसे तुगलकी फरमानों की आदी हो चुकी है. ये सरकार पहले भी किसानों की कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर चुकी है. धान क्रय के पिछले बकाये भी अबतक कई जिलों में नही मिली है. इसी बीच ऐसे निर्णय किसानों की कमर तोड़ने वाले हैं.
भाजपा करेगी पूरे प्रदेश में आंदोलन
दीपक प्रकाश ने कहा कि सरकार का निर्णय लोक कल्याणकारी होना चाहिये न कि हानि लाभ की दृष्टि से. लेकिन सरकार महाजनगिरी पर उतर चुकी है. उन्होंने कहा कि अगर अविलंब यह निर्णय वापस नहीं होता है, तो भाजपा पूरे प्रदेश में सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी.