ETV Bharat / state

चारों तरफ लूट ही लूट हो और सदन में चर्चा ना हो तो सदन क्यों चले- बाबूलाल मरांडी - विपक्ष का हंगामा

Babulal Marandi targeted government. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सदन न चलने पर सरकार पर निशाना साधा है. विधायक बाबूलाल मरांडी ने सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि चारों तरफ लूट ही लूट हो और सदन में चर्चा ना हो तो सदन चलाने का क्या फायदा है.

BJP State President Babulal Marandi targeted Hemant government for not functioning House of Jharkhand Assembly winter session
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सदन न चलने पर सरकार पर निशाना साधा
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 19, 2023, 1:27 PM IST

Updated : Dec 19, 2023, 1:39 PM IST

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा

रांचीः भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. झारखंड विधानसभा परिसर में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए बाबूलाल मरांडी ने शीतकालीन सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही न चलने पर हेमंत सरकार को आड़े हाथों लिया है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और विधायक बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि जब चारों तरफ लूट ही लूट हो और इसकी चर्चा सदन में ना हो तो ऐसे सदन चलाने का क्या फायदा. उन्होंने कहा कि विपक्ष जब यह सरकार से पूछना चाहती है तो जवाब देने के बजाय इसे जानबूझकर के टाला जाता है. भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार चर्चा से भाग रही है तो ऐसे में सदन चलना या नहीं चलना क्या फर्क पड़ता है.

  • हेमंत सरकार द्वारा झारखंड के स्कूली छात्रों को घटिया पोशाक दिए जाने और इस वितरण में हुए घोटाले के संबंध में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री बाबूलाल मरांडी जी ने विधानसभा के बाहर मीडिया बंधुओं से वार्ता की l@BJP4India @narendramodi @JPNadda @AmitShah @blsanthosh @BJP4Jharkhand pic.twitter.com/8oSoKwPYSd

    — Office of Babulal Marandi (@babulalmarandi) December 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मीडिया से बात करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जातीय जनगणना कराने के लिए इस सरकार को किसने रोका है मगर यह सरकार कराना नहीं चाहती है. बिहार ने करा लिया मगर हमें यह भी देखना होगा कि जातीय जनगणना कराने से फायदा क्या होगा. पहले जो कराए गए उसके बाद आदिवासी दलित और पिछड़ों की क्या स्थिति है वह सब लोग जानते हैं. आदिवासी की जमीन लूटी जा रही है. इस लूट में खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हैं. रांची से लेकर संथाल तक में हेमंत सोरेन परिवार ने कानून को धता बताकर जिस तरह से जमीन ली है, उससे साफ जाहिर होता है कि जमीन की लूट किस कदर जारी है.

राज्य में स्वास्थ्य सेवा की लचर स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि एंबुलेंस में ऑक्सीजन की सुविधा हो या अस्पताल में ऑक्सीजन की व्यवस्था या अन्य स्वास्थ्य सुविधा इसकी चिंता सरकार को नहीं है. यही वजह है कि राज्य की जनता को स्वास्थ्य सुविधा नहीं हो पा रहा है. हालत यह है कि मुख्यमंत्री के अपने विधानसभा क्षेत्र में समुचित स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिलने की वजह से बच्चों की मौत हो रही है. गर्भवती माताओं पोषण युक्त आहार नहीं मिल रहा है. जिस वजह से बच्चे कुपोषित जन्म ले रहे हैं. हाल के दिनों में बूढ़ों से ज्यादा बच्चों की इसी वजह से मौत हुई है.

इसे भी पढ़ें- प्रश्नकाल को घोषित कर देना चाहिए हंगामा काल, स्पीकर की सख्त टिप्पणी, नेता प्रतिपक्ष बोले- युद्ध के सिपाही की भी फरियाद नहीं सुन रही सरकार

इसे भी पढ़ें- शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन: सदन से पहले विधानसभा परिसर में हुआ जमकर नारेबाजी

इसे भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा का तीसरा कार्यदिवस, मुख्य सचेतक बिरंची नारायण, विधायक भानु प्रताप शाही सस्पेंड

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा

रांचीः भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. झारखंड विधानसभा परिसर में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए बाबूलाल मरांडी ने शीतकालीन सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही न चलने पर हेमंत सरकार को आड़े हाथों लिया है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और विधायक बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि जब चारों तरफ लूट ही लूट हो और इसकी चर्चा सदन में ना हो तो ऐसे सदन चलाने का क्या फायदा. उन्होंने कहा कि विपक्ष जब यह सरकार से पूछना चाहती है तो जवाब देने के बजाय इसे जानबूझकर के टाला जाता है. भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार चर्चा से भाग रही है तो ऐसे में सदन चलना या नहीं चलना क्या फर्क पड़ता है.

  • हेमंत सरकार द्वारा झारखंड के स्कूली छात्रों को घटिया पोशाक दिए जाने और इस वितरण में हुए घोटाले के संबंध में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री बाबूलाल मरांडी जी ने विधानसभा के बाहर मीडिया बंधुओं से वार्ता की l@BJP4India @narendramodi @JPNadda @AmitShah @blsanthosh @BJP4Jharkhand pic.twitter.com/8oSoKwPYSd

    — Office of Babulal Marandi (@babulalmarandi) December 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मीडिया से बात करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जातीय जनगणना कराने के लिए इस सरकार को किसने रोका है मगर यह सरकार कराना नहीं चाहती है. बिहार ने करा लिया मगर हमें यह भी देखना होगा कि जातीय जनगणना कराने से फायदा क्या होगा. पहले जो कराए गए उसके बाद आदिवासी दलित और पिछड़ों की क्या स्थिति है वह सब लोग जानते हैं. आदिवासी की जमीन लूटी जा रही है. इस लूट में खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हैं. रांची से लेकर संथाल तक में हेमंत सोरेन परिवार ने कानून को धता बताकर जिस तरह से जमीन ली है, उससे साफ जाहिर होता है कि जमीन की लूट किस कदर जारी है.

राज्य में स्वास्थ्य सेवा की लचर स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि एंबुलेंस में ऑक्सीजन की सुविधा हो या अस्पताल में ऑक्सीजन की व्यवस्था या अन्य स्वास्थ्य सुविधा इसकी चिंता सरकार को नहीं है. यही वजह है कि राज्य की जनता को स्वास्थ्य सुविधा नहीं हो पा रहा है. हालत यह है कि मुख्यमंत्री के अपने विधानसभा क्षेत्र में समुचित स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिलने की वजह से बच्चों की मौत हो रही है. गर्भवती माताओं पोषण युक्त आहार नहीं मिल रहा है. जिस वजह से बच्चे कुपोषित जन्म ले रहे हैं. हाल के दिनों में बूढ़ों से ज्यादा बच्चों की इसी वजह से मौत हुई है.

इसे भी पढ़ें- प्रश्नकाल को घोषित कर देना चाहिए हंगामा काल, स्पीकर की सख्त टिप्पणी, नेता प्रतिपक्ष बोले- युद्ध के सिपाही की भी फरियाद नहीं सुन रही सरकार

इसे भी पढ़ें- शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन: सदन से पहले विधानसभा परिसर में हुआ जमकर नारेबाजी

इसे भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा का तीसरा कार्यदिवस, मुख्य सचेतक बिरंची नारायण, विधायक भानु प्रताप शाही सस्पेंड

Last Updated : Dec 19, 2023, 1:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.