रांची: सुप्रीम कोर्ट की तरफ से कृषि कानून पर अगले आदेश तक रोक लगाए जाने और कमिटी गठित किए जाने के मामले पर प्रदेश भाजपा ने स्वागत किया है. साथ ही कानून का विरोध करने वालों पर निशाना साधा है. प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने कहा कि कहीं ना कहीं केंद्र सरकार जिस तरह से समस्या का समाधान चाहती थी. उस पर कोर्ट में मुहर लगाई है और जो लोग इस कानून को पूरी तरह से वापस करने की मांग कर रहे थे, उनको करारा झटका लगा है.
केंद्र सरकार के सारे पक्ष पर लगाई गई मुहर
शिवपूजन पाठक ने कहा कि कोर्ट ने कमिटी बनाकर पहल करने की बात कही है. जो केंद्र सरकार पहले से कह रही थी और इसी लिहाज से 9 बार वार्ता हो चुकी है. उन्होंने कहा कि कमेटी के माध्यम से लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत कहां त्रुटि है और कहां किसानों के साथ अन्याय हो रहा है, उस पर विचार विमर्श कर कानून लागू करने की पहल हो सकती है. केंद्र सरकार के सारे पक्ष पर मुहर लगाई गयी है.