ETV Bharat / state

झारखंड बीजेपी का आरोप, लॉकडाउन में भी सक्रिय हैं धर्म परिवर्तन कराने वाले तत्व

रांची में गुरुवार को बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि लॉकडाउन को दौरान भी धर्म परिवर्तन कराने वाले तत्व सक्रिय हैं. इसपर राज्य सरकार को जांच करते हुए सही एक्शन लेना चाहिए. वहीं प्रदेश प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार में बलपूर्वक धर्मांतरण को गैरकानूनी बताया गया है.

ranchi news
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव.
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 6:31 PM IST

रांची: प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि राज्य में धर्मांतरण कराने में शामिल तत्व फिर से सक्रिय हो गए हैं. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने गुरुवार को कहा कि लॉकडाउन के दौरान भी ऐसी खबरें लगातार मिल रही हैं. उन्होंने कहा कि कुछ राष्ट्र विरोधी शक्तियां आदिवासी क्षेत्रों में बहला-फुसलाकर लोगों का धर्मांतरण करा रही हैं.

लातेहार जिले के एक मामले की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि वहां के कुलगड़ा गांव के एक भुइयां परिवार ने इस बाबत बकायदा शिकायत भी की है. शाहदेव ने कहा कि राज्य सरकार को इस बाबत जांच कराकर मामले की तह तक जाना चाहिए.


इसे भी पढे़ं-सेल्फ क्वॉरेंटाइन के बाद CM हेमंत सोरेन का पहला संदेश, कहा- कुछ दिनों तक नहीं होगी आपसे मुलाकात

पूरे प्रदेश में लंबे समय से चल रहा षड्यंत्र
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि दरअसल राज्य में गरीब आदिवासियों के साथ पूरे प्रदेश में लंबे समय से ऐसा षड्यंत्र चल रहा है. गरीबी और अशिक्षा का फायदा उठाकर कुछ राष्ट्र विरोधी तत्व धर्म परिवर्तन कराने में लिप्त रहते हैं. पूर्ववर्ती सरकार ने धर्मांतरण को रोकने के लिए कानून में प्रावधान भी किया था, लेकिन धर्मांतरण कराने में शक्तियां एक बार फिर से सक्रिय होती दिख रही हैं.


बलपूर्वक धर्मांतरण गैरकानूनी
पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार में 2017 में एक कानून बनाया गया था, जिसके आधार पर बलपूर्वक धर्मांतरण को गैरकानूनी बताया गया. साथ ही लालच देकर या जबरन धर्म परिवर्तन कराने वालों के खिलाफ सख्त प्रावधान किया गया था. कानून में 3 साल तक के कारावास या 50 हजार का जुर्माना या दोनों सजा एक साथ हो सकती है.

रांची: प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि राज्य में धर्मांतरण कराने में शामिल तत्व फिर से सक्रिय हो गए हैं. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने गुरुवार को कहा कि लॉकडाउन के दौरान भी ऐसी खबरें लगातार मिल रही हैं. उन्होंने कहा कि कुछ राष्ट्र विरोधी शक्तियां आदिवासी क्षेत्रों में बहला-फुसलाकर लोगों का धर्मांतरण करा रही हैं.

लातेहार जिले के एक मामले की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि वहां के कुलगड़ा गांव के एक भुइयां परिवार ने इस बाबत बकायदा शिकायत भी की है. शाहदेव ने कहा कि राज्य सरकार को इस बाबत जांच कराकर मामले की तह तक जाना चाहिए.


इसे भी पढे़ं-सेल्फ क्वॉरेंटाइन के बाद CM हेमंत सोरेन का पहला संदेश, कहा- कुछ दिनों तक नहीं होगी आपसे मुलाकात

पूरे प्रदेश में लंबे समय से चल रहा षड्यंत्र
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि दरअसल राज्य में गरीब आदिवासियों के साथ पूरे प्रदेश में लंबे समय से ऐसा षड्यंत्र चल रहा है. गरीबी और अशिक्षा का फायदा उठाकर कुछ राष्ट्र विरोधी तत्व धर्म परिवर्तन कराने में लिप्त रहते हैं. पूर्ववर्ती सरकार ने धर्मांतरण को रोकने के लिए कानून में प्रावधान भी किया था, लेकिन धर्मांतरण कराने में शक्तियां एक बार फिर से सक्रिय होती दिख रही हैं.


बलपूर्वक धर्मांतरण गैरकानूनी
पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार में 2017 में एक कानून बनाया गया था, जिसके आधार पर बलपूर्वक धर्मांतरण को गैरकानूनी बताया गया. साथ ही लालच देकर या जबरन धर्म परिवर्तन कराने वालों के खिलाफ सख्त प्रावधान किया गया था. कानून में 3 साल तक के कारावास या 50 हजार का जुर्माना या दोनों सजा एक साथ हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.