ETV Bharat / state

झारखंड में अनुसूचित जातियों की 24 उपजातियों को भाजपा की विचारधारा से जोड़ने का लक्ष्य- अमर बाउरी

भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा की रांची में प्रदेश स्तरीय बैठक हुई. झारखंड प्रदेश भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष अमर बाउरी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में बीजेपी का स्थापना दिवस और बाबा साहब की जयंती को उत्साह से मनाने का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही झारखंड में अनुसूचित जातियों की 24 उपजातियों को भाजपा की विचारधारा से जोड़ने का भी लक्ष्य रखा गया है.

bjp-scheduled-caste-morcha-state-level-meeting-in-ranchi
झारखंड
author img

By

Published : Apr 3, 2022, 10:55 PM IST

रांचीः भारतीय जनता पार्टी अपने संगठन को ज्यादा से ज्यादा मजबूत बनाने का टास्क अपने सभी मोर्चा को दे रखा है. ऐसे में भाजपा अनुसूचित मोर्चा की नजर राज्य में 50 लाख की आबादी वाले अनुसूचित जनजाति की 24 अलग अलग उपजातियों पर है. जिनको भाजपा की नीतियों और सिद्धांतों के बल पर पार्टी से जोड़कर राष्ट्र निर्माण के काम मे लगाना है. इसको लेकर रविवार को पार्टी ऑफिस में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा की प्रदेश स्तरीय बैठक हुई.

इसे भी पढ़ें- 15 अप्रैल-15 जुलाई तक भाजपा मनाएगी संगठन महापर्व, अमर बाउरी की अध्यक्षता में हुई बैठक


इस प्रदेश स्तरीय बैठक में मोर्चा के सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने शिरकत की. भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री व विधायक अमर बाउरी ने बाबा साहब भीम राव अंबेडकर, दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ ही एक दिवसीय बैठक की शुरुआत की. इसके साथ ही उन्होंने सभी जिला से आए मोर्चा के पदाधिकारियों से आह्वान किया कि आने वाले दिनों में राज्य के अनुसूचित जनजाति के सभी 24 उपजातियों के एक एक घर के दरवाजे पर जाना है.

देखें पूरी खबर

उन्होंने मोर्चा पदाधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि उन्हें 24 उपजातियों को भाजपा की देश, राज्य और अनुसूचित जातियों के हित में जो नीति है उससे रूबरू कराना है. उन्हें भाजपा से जोड़ना है ताकि राष्ट्र निर्माण का जो बीड़ा भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उठाया है उसे पूरा किया जा सके. अमर बाउरी ने कहा कि 06 अप्रैल को बीजेपी का स्थापना दिवस और 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती को उत्साह से साथ मनाने का निर्णय भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने लिया है. जिसमें सभी जिला मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय में सेमिनार-संगोष्ठी का आयोजन कर लोगों को जोड़ा जाएगा.

रांचीः भारतीय जनता पार्टी अपने संगठन को ज्यादा से ज्यादा मजबूत बनाने का टास्क अपने सभी मोर्चा को दे रखा है. ऐसे में भाजपा अनुसूचित मोर्चा की नजर राज्य में 50 लाख की आबादी वाले अनुसूचित जनजाति की 24 अलग अलग उपजातियों पर है. जिनको भाजपा की नीतियों और सिद्धांतों के बल पर पार्टी से जोड़कर राष्ट्र निर्माण के काम मे लगाना है. इसको लेकर रविवार को पार्टी ऑफिस में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा की प्रदेश स्तरीय बैठक हुई.

इसे भी पढ़ें- 15 अप्रैल-15 जुलाई तक भाजपा मनाएगी संगठन महापर्व, अमर बाउरी की अध्यक्षता में हुई बैठक


इस प्रदेश स्तरीय बैठक में मोर्चा के सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने शिरकत की. भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री व विधायक अमर बाउरी ने बाबा साहब भीम राव अंबेडकर, दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ ही एक दिवसीय बैठक की शुरुआत की. इसके साथ ही उन्होंने सभी जिला से आए मोर्चा के पदाधिकारियों से आह्वान किया कि आने वाले दिनों में राज्य के अनुसूचित जनजाति के सभी 24 उपजातियों के एक एक घर के दरवाजे पर जाना है.

देखें पूरी खबर

उन्होंने मोर्चा पदाधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि उन्हें 24 उपजातियों को भाजपा की देश, राज्य और अनुसूचित जातियों के हित में जो नीति है उससे रूबरू कराना है. उन्हें भाजपा से जोड़ना है ताकि राष्ट्र निर्माण का जो बीड़ा भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उठाया है उसे पूरा किया जा सके. अमर बाउरी ने कहा कि 06 अप्रैल को बीजेपी का स्थापना दिवस और 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती को उत्साह से साथ मनाने का निर्णय भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने लिया है. जिसमें सभी जिला मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय में सेमिनार-संगोष्ठी का आयोजन कर लोगों को जोड़ा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.