रांची: झारखंड बीजेपी की कमान संभालने के बाद हेमंत सरकार के खिलाफ संकल्प यात्रा पर निकले प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की यह यात्रा अब अंतिम पड़ाव में है. 28 अक्टूबर को हरमू मैदान में संकल्प यात्रा का समापन होगा.
17 अगस्त से शुरू हुई थी भाजपा की संकल्प यात्राः 17 अगस्त 2023 को राज्य सरकार की विफलताओं और भ्रष्टाचार के खिलाफ संकल्प यात्रा पर निकले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने इस दौरान राज्य के सभी 81 विधानसभा क्षेत्र में जाकर जनता से सीधा संवाद करने की कोशिश की. भारतीय जनता पार्टी ने इस संकल्प यात्रा को ऐतिहासिक बताते हुए आने वाले समय में इसका लाभ मिलने की उम्मीद जतायी है. अब तक 71 विधानसभा क्षेत्र में आठ चरणों में यह यात्रा पूरी हो चुकी है. शेष बचे विधानसभा का रांची के हरमू मैदान में आयोजित संकल्प यात्रा समापन समारोह के दौरान पूरा हो जाएगा.
बाबूलाल मरांडी सहित कई भाजपा नेता करेंगे संबोधितः भाजपा प्रदेश महामंत्री सह मुख्यालय प्रभारी डॉ प्रदीप वर्मा ने संकल्प यात्रा को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि 28 अक्टूबर को हरमू मैदान में आयोजित समापन समारोह में रांची, हटिया, कांके, मांडर, खिजरी और तमाड़ विधानसभा क्षेत्र की संयुक्त सभा होगी. जिसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ता भाग लेंगे. समापन कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का संबोधन होगा. प्रदेश प्रभारी के अलावे कई केंद्रीय मंत्रियों को इसके लिए आमंत्रित किया गया है. पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में व्यस्तता की वजह से अभी तक इन लोगों का कार्यक्रम तय नहीं हो पाया है.
मेरी माटी- मेरा देश कार्यक्रम का होगा समापनः संकल्प यात्रा के साथ-साथ 28 अक्टूबर को मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम का भी समापन होगा. जिसमें अमृत वाटिका के निर्माण के लिए गांव-गांव से लायी गई मिट्टी को कलश में भरकर रांची के हरमू मैदान लाया जाएगा. प्रदीप वर्मा ने बताया कि इसमें 263 प्रखंड और 49 नगर निकाय क्षेत्र को मिलाकर 312 कलश पूरे प्रदेश भर से ले जाया जाएगा. सभी कलश को नई दिल्ली भेजा जाएगा.