ETV Bharat / state

हेमंत सरकार के तीन सालः बीजेपी ने जारी किया आरोप पत्र, कहा- झूठ और लूट वाली है हेमंत सरकार - Ranchi news

हेमंत सरकार (Hemant government) के तीन साल पूरा होने पर बीजेपी ने आरोप पत्र जारी की है. हेमंत सरकार के खिलाफ जारी आरोप पत्र में कहा गया है कि परिवारवाद राजनीति में ही नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार में भी परिवारवाद है.

Hemant government is lying and looting
बीजेपी ने जारी किया आरोप पत्र
author img

By

Published : Dec 29, 2022, 2:17 PM IST

Updated : Dec 29, 2022, 2:56 PM IST

रांचीः हेमंत सरकार (Hemant government) के 3 साल पूरे होने पर सियासत तेज है. विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने हेमंत सरकार के 3 साल को झूठ, लूट और भ्रष्टाचार वाली सरकार बताया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने गुरुवार को आरोप पत्र जारी करते हुए कहा कि हेमंत सरकार जनहित के मुद्दों पर फेल है.

यह भी पढ़ेंः सीएम हेमंत सोरेन ने कहा- व्यापारियों का नहीं, गरीब और बेसहारा लोगों का करते हैं प्रतिनिधित्व

बीजेपी की ओर से जारी आरोप पत्र में कहा गया है कि मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायक भ्रष्टाचार में संलिप्त है. दीपक प्रकाश ने मुख्यमंत्री पर सीधा भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि आजाद भारत के इतिहास में पहली घटना है, जब किसी प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपने हस्ताक्षर से खनन पट्टा लिया हो. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के भाई बसंत सोरेन, पत्नी कल्पना सोरेन, प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू, विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, विधायक सुदिव्य कुमार, मंत्री मिथिलेश ठाकुर, विधायक दीपक बिरुआ और शिक्षा एवं मद्य निषेध मंत्री जगन्नाथ महतो भी जांच के दायरे में हैं. उन्होंने हेमंत सोरेन पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा है कि राजनीतिक में ही नहीं, बल्कि लूट में भी परिवारवाद शामिल है.

दीपक प्रकाश ने कहा कि लूट में सत्ताधारी नेता ही नहीं, बल्कि अधिकारियों ने भी भ्रष्टाचार की नई ईवादत लिखी है. पलामू डीसी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सास-सरहज के नाम पर पत्थर खनन की लीज ली गई. इसके अलावा खान सचिव पूजा सिंघल एवं उनके करीबी के घर 20 करोड़ बरामद हुए. पूजा सिंघल व उनके सीए, सीएम के विधायक प्रतिनिधि गिरफ्तार हुए हैं. उन्होंने बालू के अवैध कारोबार का आरोप लगाते हुए कहा कि हर महीने करीब 100 करोड़ का अवैध कारोबार चल रहा है. उन्होंने कहा कि हर साल 5 लाख नौकरी देने का वादा और बेरोजगारी भत्ता का सब्जबाग दिखाया गया. लेकिन नियुक्ति का अता पता नहीं है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पिछड़ा विरोधी बताते हुए कहा है कि 27 प्रतिशत आरक्षण की बात करने वाले लोगों को ठगा है. उन्होंने कहा कि राज्य में पिछड़ा आयोग भी है. लेकिन उसकी बात को मानने की आवश्यकता नहीं समझा, जिस वजह से पंचायत चुनाव बिना ओबीसी आरक्षण के संपन्न हुए. उन्होंने कहा कि झारखंड पूरे देश में हत्या के मामले में अव्वल है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार 3 साल के कार्यकाल में 5258 लोगों की हत्या हो चुकी है. वहीं 4813 बहन बेटियों के साथ बलात्कार की घटनाएं घट चुकी हैं. इतना ही नहीं, 4485 अपहरण की घटी घटनाएं राज्य में ध्वस्त लॉ एंड ऑर्डर का प्रमाण है. उन्होंने कहा कि 24 जिलों में से 19 जिलों की पुलिस गंभीर अपराध नियंत्रण में नाकाम है. राजधानी के व्यस्त इलाके में दिन के उजाले में सुषमा बड़ाईक को गोली मार दी जाती है. वहीं, धनबाद में प्रसिद्ध डॉक्टर से एक करोड़ की रंगदारी मांगी जाती है. उन्होंने कहा कि सरकार की इन विफलताओं के खिलाफ बीजेपी चुप नहीं रहेगी और जनता के बीच जाकर सरकार को सबक सिखायेगी.

रांचीः हेमंत सरकार (Hemant government) के 3 साल पूरे होने पर सियासत तेज है. विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने हेमंत सरकार के 3 साल को झूठ, लूट और भ्रष्टाचार वाली सरकार बताया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने गुरुवार को आरोप पत्र जारी करते हुए कहा कि हेमंत सरकार जनहित के मुद्दों पर फेल है.

यह भी पढ़ेंः सीएम हेमंत सोरेन ने कहा- व्यापारियों का नहीं, गरीब और बेसहारा लोगों का करते हैं प्रतिनिधित्व

बीजेपी की ओर से जारी आरोप पत्र में कहा गया है कि मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायक भ्रष्टाचार में संलिप्त है. दीपक प्रकाश ने मुख्यमंत्री पर सीधा भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि आजाद भारत के इतिहास में पहली घटना है, जब किसी प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपने हस्ताक्षर से खनन पट्टा लिया हो. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के भाई बसंत सोरेन, पत्नी कल्पना सोरेन, प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू, विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, विधायक सुदिव्य कुमार, मंत्री मिथिलेश ठाकुर, विधायक दीपक बिरुआ और शिक्षा एवं मद्य निषेध मंत्री जगन्नाथ महतो भी जांच के दायरे में हैं. उन्होंने हेमंत सोरेन पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा है कि राजनीतिक में ही नहीं, बल्कि लूट में भी परिवारवाद शामिल है.

दीपक प्रकाश ने कहा कि लूट में सत्ताधारी नेता ही नहीं, बल्कि अधिकारियों ने भी भ्रष्टाचार की नई ईवादत लिखी है. पलामू डीसी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सास-सरहज के नाम पर पत्थर खनन की लीज ली गई. इसके अलावा खान सचिव पूजा सिंघल एवं उनके करीबी के घर 20 करोड़ बरामद हुए. पूजा सिंघल व उनके सीए, सीएम के विधायक प्रतिनिधि गिरफ्तार हुए हैं. उन्होंने बालू के अवैध कारोबार का आरोप लगाते हुए कहा कि हर महीने करीब 100 करोड़ का अवैध कारोबार चल रहा है. उन्होंने कहा कि हर साल 5 लाख नौकरी देने का वादा और बेरोजगारी भत्ता का सब्जबाग दिखाया गया. लेकिन नियुक्ति का अता पता नहीं है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पिछड़ा विरोधी बताते हुए कहा है कि 27 प्रतिशत आरक्षण की बात करने वाले लोगों को ठगा है. उन्होंने कहा कि राज्य में पिछड़ा आयोग भी है. लेकिन उसकी बात को मानने की आवश्यकता नहीं समझा, जिस वजह से पंचायत चुनाव बिना ओबीसी आरक्षण के संपन्न हुए. उन्होंने कहा कि झारखंड पूरे देश में हत्या के मामले में अव्वल है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार 3 साल के कार्यकाल में 5258 लोगों की हत्या हो चुकी है. वहीं 4813 बहन बेटियों के साथ बलात्कार की घटनाएं घट चुकी हैं. इतना ही नहीं, 4485 अपहरण की घटी घटनाएं राज्य में ध्वस्त लॉ एंड ऑर्डर का प्रमाण है. उन्होंने कहा कि 24 जिलों में से 19 जिलों की पुलिस गंभीर अपराध नियंत्रण में नाकाम है. राजधानी के व्यस्त इलाके में दिन के उजाले में सुषमा बड़ाईक को गोली मार दी जाती है. वहीं, धनबाद में प्रसिद्ध डॉक्टर से एक करोड़ की रंगदारी मांगी जाती है. उन्होंने कहा कि सरकार की इन विफलताओं के खिलाफ बीजेपी चुप नहीं रहेगी और जनता के बीच जाकर सरकार को सबक सिखायेगी.

Last Updated : Dec 29, 2022, 2:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.