ETV Bharat / state

Jharkhand News: युवाओं को रोजगार की मांग को लेकर बीजेपी ने किया प्रदर्शन, पूछा- कब लाओगे नियोजन नीति, कब दोगे नौकरी

झारखंड में अभी सबसे ज्वलंत मुद्दा युवाओं को रोजगार, नियोजन नीति और स्थानीय नीति है. इसी मुद्दे को लेकर बीजेपी लगातार सरकार पर निशाना साध रही है.

design imag
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Feb 28, 2023, 7:22 PM IST

Updated : Mar 2, 2023, 2:56 PM IST

देखें वीडियो

रांचीः विधानसभा का सत्र चले और हंगामा ना हो, यह संभव ही नहीं. सदन के अंदर या फिर बाहर हंगामा तो होना ही है. बजट सत्र में भी कुछ अलग नहीं हो रहा है. इस बार भी हंगामा जारी है. बजट सत्र के दूसरे दिन जहां सदन के अंदर सत्ता पक्ष के विधायकों ने तीखे सवाल दागे. वहीं सदन के बाहर बीजेपी विधायकों ने प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ेंः Second Day of Jharkhand budget Session: नियोजन नीति के मुद्दे पर विपक्ष का प्रदर्शन, विधानसभा परिसर में बीजेपी का हंगामा

झारखंड विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन बीजेपी ने नौजवानों को रोजगार देने की मांग को लेकर सदन के बाहर हंगामा किया. तख्ती पर लिखकर भाजपा के लोग पहुंचे थे कि बेरोजगारों को नौकरी कब दोगे बेरोजगारों के लिए नियोजन नीति कब लाओगे. झारखंड में नियोजन नीति एक बहुत बड़ा मुद्दा बन गया है, क्योंकि लगातार नियोजन नीति का हवाला दिया जाता है और नौकरी नहीं मिल पाती है. बीजेपी के लोग यह बात सरकार से जानना चाह रहे थे, मांग भी कर रहे थे कि नियोजन नीति आएगी कब नौकरी मिलेगी कब.

झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन रोजगार को लेकर के जिस तरीके से बीजेपी ने अपना रुख स्पष्ट किया है, उससे एक बात तो साफ है कि झारखंड की सबसे ज्यादा युवाओं को रोजगार देने का वादा किया गया था. सरकार की युवाओं के सामने जो सबसे ज्यादा किरकिरी हो रही है. उससे निपटने के लिए सरकार क्या देगी, यह तो आने वाले समय में पता चलेगा, लेकिन युवा और रोजगार को लेकर बीजेपी ने जिस तरीके से सरकार को घेरा है सरकार की चिंता का बढ़ना लाजमी है. अब क्या आता है, इंतजार आने वाले दिनों का है और उत्तर भी आने वाले दिनों में ही मिलेगा.

देखें वीडियो

रांचीः विधानसभा का सत्र चले और हंगामा ना हो, यह संभव ही नहीं. सदन के अंदर या फिर बाहर हंगामा तो होना ही है. बजट सत्र में भी कुछ अलग नहीं हो रहा है. इस बार भी हंगामा जारी है. बजट सत्र के दूसरे दिन जहां सदन के अंदर सत्ता पक्ष के विधायकों ने तीखे सवाल दागे. वहीं सदन के बाहर बीजेपी विधायकों ने प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ेंः Second Day of Jharkhand budget Session: नियोजन नीति के मुद्दे पर विपक्ष का प्रदर्शन, विधानसभा परिसर में बीजेपी का हंगामा

झारखंड विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन बीजेपी ने नौजवानों को रोजगार देने की मांग को लेकर सदन के बाहर हंगामा किया. तख्ती पर लिखकर भाजपा के लोग पहुंचे थे कि बेरोजगारों को नौकरी कब दोगे बेरोजगारों के लिए नियोजन नीति कब लाओगे. झारखंड में नियोजन नीति एक बहुत बड़ा मुद्दा बन गया है, क्योंकि लगातार नियोजन नीति का हवाला दिया जाता है और नौकरी नहीं मिल पाती है. बीजेपी के लोग यह बात सरकार से जानना चाह रहे थे, मांग भी कर रहे थे कि नियोजन नीति आएगी कब नौकरी मिलेगी कब.

झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन रोजगार को लेकर के जिस तरीके से बीजेपी ने अपना रुख स्पष्ट किया है, उससे एक बात तो साफ है कि झारखंड की सबसे ज्यादा युवाओं को रोजगार देने का वादा किया गया था. सरकार की युवाओं के सामने जो सबसे ज्यादा किरकिरी हो रही है. उससे निपटने के लिए सरकार क्या देगी, यह तो आने वाले समय में पता चलेगा, लेकिन युवा और रोजगार को लेकर बीजेपी ने जिस तरीके से सरकार को घेरा है सरकार की चिंता का बढ़ना लाजमी है. अब क्या आता है, इंतजार आने वाले दिनों का है और उत्तर भी आने वाले दिनों में ही मिलेगा.

Last Updated : Mar 2, 2023, 2:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.