गुमला: शुक्रवार को गुमला परिसदन में भाजपा की तरफ से नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. पत्रकारो को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रोफेसर आदित्य साहू ने कहा कि महापुरूषों ने पहले भी सीएए की आवश्यकता महसूस की थी. उन्होंने राष्ट्र विरोधी ताकतों का जिक्र करते हुए कहा कि समय-समय पर ऐसी शक्तियां देश में रहने वालों को गुमराह करती आ रही है.
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएए लाकर पड़ोसी देशों अफगानिस्तान, बांग्लादेश, पाकिस्तान के अल्पसंख्यक समाज को संरक्षण देने का काम किया है. इन अल्पसंख्यक समाज की आबादी निरंतर घटती जा रही है. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि क्या वहां पर अल्पसंख्यकों का धर्मांतरण कराया जा रहा है, जिससे उनकी जनसंख्या दिनों ब दिन घटते जा रही है.
ये भी पढ़ें-गढ़वा: छठ घाट पर फेंका गया मृत नवजात, कुत्तों का बना निवाला
प्रोफेसर आदित्य साहू ने कहा कि जो सीएए का विरोध कर रहे हैं, वह या तो इस कानून को समझ नहीं पा रहे हैं या लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो हिंदुस्तान में रहकर पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाते हैं उन्हें यह विचार करना चाहिए कि उन्हें क्या करना चाहिए.