ETV Bharat / state

यूपी के सह संगठन मंत्री कर्मवीर का प्रमोशन, झारखंड में भाजपा के संगठन महामंत्री बने

author img

By

Published : Aug 10, 2022, 7:32 PM IST

Updated : Aug 11, 2022, 12:09 PM IST

भाजपा संगठन में बड़ा फेरबदल हुआ है. लोक सभा चुनाव 2024 के मद्देनजर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के अहम पदों में बदलाव को मंजूरी दे दी है. इसके तहत यूपी के सह संगठन मंत्री कर्मवीर का प्रमोशन कर झारखंड भाजपा का संगठन महामंत्री बना दिया है. वहीं अभी तक यूपी के संगठन महामंत्री सुनील बंसल को राष्ट्रीय महासचिव बना दिया गया है.

Jharkhand BJP General Secretary Karmaveer
भाजपा

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में भाजपा को लगातार जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सुनील बंसल को भाजपा में नई जिम्मदारी मिली है. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें राष्ट्रीय महासचिव मनोनीत किया है. इसी के साथ उन्हें पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तेलंगाना की जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें यहां उत्तर प्रदेश की तरह कमल खिलाने और संगठन को मजबूत बनाने की रणनीति बनानी होगी. वहीं यूपी के सह संगठन मंत्री कर्मवीर का प्रमोशन झारखंड के महामंत्री (संगठन) के रूप में किया गया है.

ये भी पढ़ें-'इधर झारखंड में सरकार गिराने की कर रहे थे कोशिश, उधर बिहार में उनकी सरकार टूट गई'


आपको बता दें कि अब तक उत्तर प्रदेश के संगठन महासचिव के तौर पर कार्य कर रहे सुनील बंसल को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाते हुए प्रदेश प्रभारी के तौर पर पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तेलंगाना की भी जिम्मेदारी दे दी है. सुनील बंसल को राष्ट्रीय राजनीति में लाने के साथ ही भाजपा ने अपने संगठन में कई और भी फेरबदल किए हैं.


झारखंड के संगठन महामंत्री का तबादलाः झारखंड बीजेपी के संगठन महामंत्री धरमपाल को यूपी बीजेपी का प्रदेश संगठन महामंत्री नियुक्त किया गया है. वहीं यूपी के सह संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह को झारखंड का प्रदेश महामंत्री संगठन का प्रभार मिला है. अब तक झारखंड के संगठन महासचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे धर्मपाल को सुनील बंसल की जगह पर उत्तर प्रदेश का नया संगठन महासचिव नियुक्त किया गया है तो वहीं अब तक उत्तर प्रदेश में सह संगठन मंत्री की जिम्मेदारी संभालने वाले कर्मवीर को झारखंड का नया संगठन महामंत्री नियुक्त किया गया है.


संगठन के माहिरः सुनील बंसल को चुनावी रणनीति और संगठन का माहिर नेता माना जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भी उनकी संगठन और चुनावी क्षमता का लोहा मानते हैं और शायद इसलिए राष्ट्रीय राजनीति में उनकी क्षमता का लाभ उठाने के लिए उन्हें लखनऊ से दिल्ली बुलाया गया है.

भाजपा के लिए अपने विस्तार की मुहिम के तहत पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तेलंगाना का चुनाव काफी महत्वपूर्ण होने जा रहा है. लोक सभा चुनाव 2024 में भी भाजपा इन तीनों राज्यों में ज्यादा से ज्यादा लोक सभा सीट पर जीत हासिल करना चाहती है और इसी मकसद से इन तीनों राज्यों की जिम्मेदारी सुनील बंसल को दी गई है.

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में भाजपा को लगातार जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सुनील बंसल को भाजपा में नई जिम्मदारी मिली है. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें राष्ट्रीय महासचिव मनोनीत किया है. इसी के साथ उन्हें पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तेलंगाना की जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें यहां उत्तर प्रदेश की तरह कमल खिलाने और संगठन को मजबूत बनाने की रणनीति बनानी होगी. वहीं यूपी के सह संगठन मंत्री कर्मवीर का प्रमोशन झारखंड के महामंत्री (संगठन) के रूप में किया गया है.

ये भी पढ़ें-'इधर झारखंड में सरकार गिराने की कर रहे थे कोशिश, उधर बिहार में उनकी सरकार टूट गई'


आपको बता दें कि अब तक उत्तर प्रदेश के संगठन महासचिव के तौर पर कार्य कर रहे सुनील बंसल को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाते हुए प्रदेश प्रभारी के तौर पर पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तेलंगाना की भी जिम्मेदारी दे दी है. सुनील बंसल को राष्ट्रीय राजनीति में लाने के साथ ही भाजपा ने अपने संगठन में कई और भी फेरबदल किए हैं.


झारखंड के संगठन महामंत्री का तबादलाः झारखंड बीजेपी के संगठन महामंत्री धरमपाल को यूपी बीजेपी का प्रदेश संगठन महामंत्री नियुक्त किया गया है. वहीं यूपी के सह संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह को झारखंड का प्रदेश महामंत्री संगठन का प्रभार मिला है. अब तक झारखंड के संगठन महासचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे धर्मपाल को सुनील बंसल की जगह पर उत्तर प्रदेश का नया संगठन महासचिव नियुक्त किया गया है तो वहीं अब तक उत्तर प्रदेश में सह संगठन मंत्री की जिम्मेदारी संभालने वाले कर्मवीर को झारखंड का नया संगठन महामंत्री नियुक्त किया गया है.


संगठन के माहिरः सुनील बंसल को चुनावी रणनीति और संगठन का माहिर नेता माना जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भी उनकी संगठन और चुनावी क्षमता का लोहा मानते हैं और शायद इसलिए राष्ट्रीय राजनीति में उनकी क्षमता का लाभ उठाने के लिए उन्हें लखनऊ से दिल्ली बुलाया गया है.

भाजपा के लिए अपने विस्तार की मुहिम के तहत पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तेलंगाना का चुनाव काफी महत्वपूर्ण होने जा रहा है. लोक सभा चुनाव 2024 में भी भाजपा इन तीनों राज्यों में ज्यादा से ज्यादा लोक सभा सीट पर जीत हासिल करना चाहती है और इसी मकसद से इन तीनों राज्यों की जिम्मेदारी सुनील बंसल को दी गई है.

Last Updated : Aug 11, 2022, 12:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.