रांची: प्रदेश भाजपा एक बार फिर संगठन को मजबूत करने की कोशिश में जुट गई. इसी के तहत प्रदेश भाजपा मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक की जा रही है. जिसमें झारखंड भाजपा के नवनियुक्त सह प्रभारी और बांकुड़ा के सांसद डॉ. सुभाष सरकार, विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और संगठन महामंत्री समेत नेता कार्यकर्ता शामिल हुए हैं.
विफलताओं को लेकर की जाएगी चर्चा
राज्य की विपक्षी पार्टी भाजपा गठबंधन सरकार की 1 साल के कार्यकाल में एक ही वादे पूरे नहीं किए जाने के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी में है. इसको लेकर रणनीति तैयार की जा रही है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने बताया कि मुख्य रूप से झारखंड में पिछले 1 साल में जो सरकार चल रही है उसके विफलताओं को लेकर चर्चा की जाएगी. इस बैठक में सभी जिला अध्यक्ष, प्रदेश के पदाधिकारी और महत्वपूर्ण लोग शामिल हुए हैं.
इसे भी पढ़ें-हाई स्कूल के 6 विषयों के शिक्षक की ही नियुक्ति क्यों? सुनवाई के बाद कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब
सरकार रही विफल
प्रदीप सिन्हा ने बताया कि 1 साल में सरकार ने जो युवाओं, किसानों से वादे किए थे और चुनाव के समय जिन मुद्दों को लेकर लोगों से वोट मांगा था उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया है. इन मुद्दों पर सरकार विफल रही है. सभी मुद्दों को लेकर कार्यकर्ता जनता के बीच जाएंगे और बताएंगे कि सरकार अपने वादे से पीछे हट रही है. उन्होंने कहा कि पार्टी युवाओं से आह्वान करेगी कि वह इस सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर कर आंदोलन करें और सोई हुई सरकार को जगाने का काम करें.