रांचीः पत्रकार अर्णब गोस्वामी की गिरफ्तारी का देश भर में विरोध हो रहा है. झारखंड में भी इसका विरोध हो रहा है. राज्य के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हुआ. भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा रांची ग्रामीण की ओर से ओरमांझी चौक पर कैंडल मार्च निकाला.
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर ने कहा कि पत्रकार अर्णब गोस्वामी की गिरफ्तारी महाराष्ट्र सरकार की बदले की भावना को दर्शाता है और भारतीय लोकतंत्र में विशेष प्रहार तथा हमला को प्रदर्शित करता है.
महाराष्ट्र सरकार के कृत्य से आपातकाल की याद ताजा हो गई. ग्रामीण जिला अध्यक्ष सुरेंद्र महतो ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को निशाना बनाना कहीं से भी जायज नहीं है
इसकी भाजपा घोर निंदा करती है. महिला मोर्चा के मुख्यालय प्रभारी सरिता पांडेय ने कहा कि अर्णब गोस्वामी भारतवर्ष के समक्ष सच को अपने चैनल के माध्यम से रखने का कार्य करते थे जो कांग्रेस समर्थित सरकार के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को बर्दाश्त नही हुआ और इस प्रकार से पत्रकार अर्णब गोस्वामी को गिरफ्तार किया.
जिला महामंत्री नरेंद्र कुमार ने कहा कि अर्णब गोस्वामी के पक्ष में जिस तरह से पूरे देश में पत्रकार समेत भारतवासी सड़क पर उतरकर आंदोलनरत हैं. अगर अर्णब गोस्वामी को महाराष्ट्र सरकार रिहा नहीं करती है तो आगे यह आंदोलन और बड़ा होगा.
यह भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में आपातकाल जैसे हालात, मुख्यमंत्री दुमका में पत्रकारों को नोटिस पर दें जवाबः दीपक प्रकाश
भाजपा नेता कमलेश राम ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार सत्ता का दुरूपयोग कर पत्रकार को गिरफ्तार किया है. महाराष्ट्र सरकार पत्रकार के स्वतंत्र आवाज को दबाने के उद्देश्य से ऐसी ओछी हरकत की है.
कार्यक्रम में महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर, जिला अध्यक्ष सुरेंद्र महतो, नरेंद्र कुमार, कमलेश राम, नशीबलाल महतो, गोपाल महतो, मनोज सिंह, भीम मुंडा, जंगल महतो, राजकिशोर साहू, शिवलाल महतो, विजय मुंडा, अर्जुन मंडल, राम किशोर मुंडा के अलावे सैंकड़ों कार्यकर्त्ता शामिल हुए.
निकला जुलूस
लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता पर महाराष्ट्र सरकार के दमन के विस्द्ध भाजपा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ,हिन्दू जागरण मंच व सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा गुरूवार को जुलूस निकाला.
बेड़ो में महाराष्ट्र सरकार का पुतला दहन किया. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का पुतला दहन किया गया. इस जुलूस में उपस्थित भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर ने कहा कि सच बताने वाले पत्रकार को गिरफ्तारी, चौथे स्तंभ प्रहार करना यह लोकतंत्र की हत्या है. इस मौके पर राजीव रंजन अधिकारी, हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश महामंत्री बाणी कुमार रॉय आदि मौजूद थे,