ETV Bharat / state

3 दिवसीय दौरे पर रांची पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री दिलीप सैकिया, कहा- संगठन को देश का रोल मॉडल बनाना है लक्ष्य - रांची की खबरें

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और झारखंड के नवनियुक्त प्रभारी दिलीप सैकिया शुक्रवार को रांची पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड में सर्व स्पर्शी, सर्वव्यापी और सर्व ग्राह्य भाजपा बनाकर प्रदेश के संगठन को पूरे देश के लिये रोल मॉडल संगठन बनाना उनका लक्ष्य है.

BJP national general minister Dilip Saikia arrived Ranchi
रांची पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री दिलीप सैकि
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 10:59 PM IST

Updated : Dec 18, 2020, 11:11 PM IST

रांची: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री और झारखंड के नवनियुक्त प्रभारी दिलीप सैकिया शुक्रवार को रांची पहुंचे. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.

दिलीप सैकिया और दीपक प्रकाश का बयान

संगठन को देश के लिये रोल मॉडल बनाना लक्ष्य

दिलीप सैकिया अपने तीन दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचे. पहले दिन झारखंड भाजपा प्रदेश कार्यालय में बीजेपी के नवनियुक्त प्रभारी दिलीप सैकिया के साथ कार्यकर्ताओं और नेताओं की बैठक हुई. कोर कमेटी की बैठक, महिला विंग की बैठक और साथ ही विधायक दल की बैठक की गई. बैठक के बाद मीडिया बंधुओं से बात करते हुए प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष ने बैठक के संबंध में जानकारी दी. राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी सांसद दिलीप सैकिया ने कहा कि झारखंड में सर्व स्पर्शी, सर्वव्यापी और सर्व ग्राह्य भाजपा बनाकर प्रदेश के संगठन को पूरे देश के लिये रोल मॉडल संगठन बनाना लक्ष्य है. असंख्य समर्पित, सेवा भावी कार्यकर्ताओं का सहयोग और परिश्रम से पार्टी इस लक्ष्य को पूरा करेगी.

ये भी पढ़ें-झारखंड में 21 दिसंबर को खुलेंगे 10वीं से लेकर 12वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल, शिक्षा विभाग ने जारी किया एसओपी

सकारात्मक विपक्ष की भूमिका

बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री सह झारखंड प्रभारी दिलीप सैकिया ने कहा कि 2024 के चुनाव में देश में फिर से जनता का और अधिक विश्वास प्राप्त करने के लिये संगठनिक विस्तार और मजबूती आवश्यक है. ग्रासरूट लेबल पर संगठन को मजबूत करने की दिशा में कार्य करना है. मजबूत भाजपा ही मजबूत भारत के सपनों को साकार कर सकती है. उन्होंने कहा कि दिनभर की बैठकों में पार्टी ने संगठनिक मजबूती के साथ केंद्र सरकार की नीती, कार्यक्रमों और योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिये मंथन किया गया. प्रदेश सरकार की नाकामियों और जनविरोधी नीतियों को भी उजागर करने के लिये भी पार्टी सदन से सड़क तक विरोध करेगी. हम सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे और जन विरोधी नीतियों का डटकर विरोध करेंगे.

ये भी पढ़ें-रांची में 'रश्मि रॉकेट' फिल्म की शूटिंग शुरू, अभिनेत्री तापसी पन्नू निभा रही हैं मुख्य भूमिका

कांग्रेस का इतिहास डिवाइड एंड रूल


बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री सह झारखंड प्रभारी दिलीप सैकिया ने कहा कि यह सरकार पंचायत चुनाव नहीं कराना चाहती. किसानों की योजनाओं को बंद करने वाली सरकार कृषि सुधार कानून पर जनता को गुमराह कर रही है. नेता प्रतिपक्ष के लिये सरकार की नीयत साफ नहीं है. विकास की योजनाएं ठप है. उन्होंने कृषि कानून पर कहा कि भाजपा किसानों के हित में खड़ी है. किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में हमारा यह सार्थक प्रयास है. कांग्रेस पर प्रहार करते हुए उनहोंने कहा कि कांग्रेस का इतिहास डिवाइड एंड रूल का रहा है, जिसे जनता अच्छी तरह समझती है.

ये भी पढ़ें-झारखंड में पिछले 24 घंटे मौसम रहा शुष्क, डालटनगंज में रहा सबसे अधिक ठंडा


प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ है अधिकांश किसान


वहीं, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि 1962 की चीन-भारत की लड़ाई में चीन का साथ देने वाले अराजक तत्व आज पूरे देश में किसानों को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सेना के राशन पानी को रोककर हाईवे जाम करने वाले कभी किसान के हितैसी नहीं हो सकते. ये टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग है, जो देश में किसानों की आड़ में अपनी राजनीति रोटी सेंकना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि देश के अधिकांश किसान प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ खड़े हैं.

जनविरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष

सासद दीपक प्रकाश ने कहा कि आगामी 25 दिसंबर अटल जी की जयंती पर कार्यकर्ता किसानों के साथ किसान सम्मान दिवस मनाएंगे. प्रत्येक जिले में बूथ स्तर तक कर्तकर्ता 12 बजे दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संबोधन को सुनेंगे. उन्होंने कहा कि 25 दिसंबर स्वर्णाक्षरों में अंकित होगा. देश के 9 करोड़ किसानों के खाते में केंद्र सरकार 18 हजार करोड़ रुपये भेजने जा रही. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने हेमंत सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष को और तेज करने का आह्वान किया.

रांची: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री और झारखंड के नवनियुक्त प्रभारी दिलीप सैकिया शुक्रवार को रांची पहुंचे. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.

दिलीप सैकिया और दीपक प्रकाश का बयान

संगठन को देश के लिये रोल मॉडल बनाना लक्ष्य

दिलीप सैकिया अपने तीन दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचे. पहले दिन झारखंड भाजपा प्रदेश कार्यालय में बीजेपी के नवनियुक्त प्रभारी दिलीप सैकिया के साथ कार्यकर्ताओं और नेताओं की बैठक हुई. कोर कमेटी की बैठक, महिला विंग की बैठक और साथ ही विधायक दल की बैठक की गई. बैठक के बाद मीडिया बंधुओं से बात करते हुए प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष ने बैठक के संबंध में जानकारी दी. राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी सांसद दिलीप सैकिया ने कहा कि झारखंड में सर्व स्पर्शी, सर्वव्यापी और सर्व ग्राह्य भाजपा बनाकर प्रदेश के संगठन को पूरे देश के लिये रोल मॉडल संगठन बनाना लक्ष्य है. असंख्य समर्पित, सेवा भावी कार्यकर्ताओं का सहयोग और परिश्रम से पार्टी इस लक्ष्य को पूरा करेगी.

ये भी पढ़ें-झारखंड में 21 दिसंबर को खुलेंगे 10वीं से लेकर 12वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल, शिक्षा विभाग ने जारी किया एसओपी

सकारात्मक विपक्ष की भूमिका

बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री सह झारखंड प्रभारी दिलीप सैकिया ने कहा कि 2024 के चुनाव में देश में फिर से जनता का और अधिक विश्वास प्राप्त करने के लिये संगठनिक विस्तार और मजबूती आवश्यक है. ग्रासरूट लेबल पर संगठन को मजबूत करने की दिशा में कार्य करना है. मजबूत भाजपा ही मजबूत भारत के सपनों को साकार कर सकती है. उन्होंने कहा कि दिनभर की बैठकों में पार्टी ने संगठनिक मजबूती के साथ केंद्र सरकार की नीती, कार्यक्रमों और योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिये मंथन किया गया. प्रदेश सरकार की नाकामियों और जनविरोधी नीतियों को भी उजागर करने के लिये भी पार्टी सदन से सड़क तक विरोध करेगी. हम सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे और जन विरोधी नीतियों का डटकर विरोध करेंगे.

ये भी पढ़ें-रांची में 'रश्मि रॉकेट' फिल्म की शूटिंग शुरू, अभिनेत्री तापसी पन्नू निभा रही हैं मुख्य भूमिका

कांग्रेस का इतिहास डिवाइड एंड रूल


बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री सह झारखंड प्रभारी दिलीप सैकिया ने कहा कि यह सरकार पंचायत चुनाव नहीं कराना चाहती. किसानों की योजनाओं को बंद करने वाली सरकार कृषि सुधार कानून पर जनता को गुमराह कर रही है. नेता प्रतिपक्ष के लिये सरकार की नीयत साफ नहीं है. विकास की योजनाएं ठप है. उन्होंने कृषि कानून पर कहा कि भाजपा किसानों के हित में खड़ी है. किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में हमारा यह सार्थक प्रयास है. कांग्रेस पर प्रहार करते हुए उनहोंने कहा कि कांग्रेस का इतिहास डिवाइड एंड रूल का रहा है, जिसे जनता अच्छी तरह समझती है.

ये भी पढ़ें-झारखंड में पिछले 24 घंटे मौसम रहा शुष्क, डालटनगंज में रहा सबसे अधिक ठंडा


प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ है अधिकांश किसान


वहीं, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि 1962 की चीन-भारत की लड़ाई में चीन का साथ देने वाले अराजक तत्व आज पूरे देश में किसानों को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सेना के राशन पानी को रोककर हाईवे जाम करने वाले कभी किसान के हितैसी नहीं हो सकते. ये टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग है, जो देश में किसानों की आड़ में अपनी राजनीति रोटी सेंकना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि देश के अधिकांश किसान प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ खड़े हैं.

जनविरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष

सासद दीपक प्रकाश ने कहा कि आगामी 25 दिसंबर अटल जी की जयंती पर कार्यकर्ता किसानों के साथ किसान सम्मान दिवस मनाएंगे. प्रत्येक जिले में बूथ स्तर तक कर्तकर्ता 12 बजे दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संबोधन को सुनेंगे. उन्होंने कहा कि 25 दिसंबर स्वर्णाक्षरों में अंकित होगा. देश के 9 करोड़ किसानों के खाते में केंद्र सरकार 18 हजार करोड़ रुपये भेजने जा रही. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने हेमंत सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष को और तेज करने का आह्वान किया.

Last Updated : Dec 18, 2020, 11:11 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

bjp news
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.