रांचीः विधानसभा सत्र के छठे दिन विधानसभा के मुख्य द्वार पर बीजेपी विधायकों ने बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा नहीं दिए जाने के विरोध में मुंह पर भगवा पट्टा बांधकर विरोध प्रदर्शन किया.
शांतिपूर्ण प्रदर्शन
बीजेपी विधायकों की मानें तो सदन में लगातार स्पीकर महोदय की ओर से विधायकों को अनुशासन में रहने और विरोध प्रदर्शन नहीं करने की हिदायत दी जा रही है. इसीलिए शांतिपूर्ण प्रदर्शन विधानसभा के मुख्य द्वार पर विधायकों ने किया साथ ही आरोप लगाया है कि सरकार साजिश के तहत बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा नहीं देना चाहते.
और पढ़ें- एडीजी अनुराग गुप्ता के खिलाफ जांच शुरू, डीजी एमवी राव एक महीने में देंगे सरकार को रिपोर्ट
बाबूलाल मरांडी आदिवासियों का एक बड़ा चेहरा है अगर बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा मिल जाता है, तो सरकार के नाकामियों को सदन से लेकर सड़क तक मजबूती के साथ उजागर करेंगे. इसी डर से बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा नहीं दिया जा रहा है. विधायकों ने कहा कि कहीं से भी दसवीं अनुसूची का उल्लंघन नहीं किया गया है, संपूर्ण जेवीएम का विलय बीजेपी में किया गया है.
इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने इशारों-इशारों में कहा कि लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. यही कारण है कि विधानसभा में बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा नहीं दिया जा रहा है.