रांची: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन भी विपक्ष ने सदन में जमकर हंगामा किया. भाजपा विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने सदन में लव जिहाद का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार में महिलाओं का शारीरिक शोषण और अत्याचार हो रहा है. लेकिन, सरकार कोई एक्शन नहीं ले रही है.
यह भी पढ़ें: बजट सत्रः बीजेपी के जोरदार हंगामे के बीच प्रश्नकाल चलाने की कोशिश, कार्यस्थगन प्रस्ताव को स्पीकर ने ठुकराया
'हेमंत सरकार में आदिवासी महिलओं का हो रहा शोषण'
भाजपा विधायक ने कहा कि गोंदा थाना क्षेत्र में एक महिला के शारीरिक शोषण का मामला सामने आया है. यह इलाका मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास के बगल में है. यहां पिछले दो साल से आदिवासी महिला का शारीरिक शोषण किया जाता रहा और जब महिला इसके खिलाफ थाने में शिकायत करने गई तब उसे धर्म परिवर्तन करने को कहा जाता है. इसको लेकर सरकार अब तक चुप है. यह मामला दो-तीन दिन पहले ही प्रकाश में आया. इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
भाजपा विधायक ने कहा कि झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यकाल में आदिवासी-दलित महिलाओं के साथ शोषण के मामले आ रहे हैं. हेमंत सोरेन की सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. सरकार को इस मामले पर खास तौर पर ध्यान देना चाहिए.