ETV Bharat / state

पलामू में दलितों को उजाड़ने के मामले ने पकड़ा तूल, ईटीवी भारत की खबर ट्वीट कर विधायक ने की पुनर्वास की मांग

पलामू में महादलित परिवारों को उजाड़ने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. भाजपा विधायक अमर बाउरी ने ईटीवी भारत की खबर को ट्वीट कर महादलितों के पुनर्वास की मांग की है. BJP MLA Amar Bauri ने ऐसा न किए जाने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी है.

desecration of Maha dalits house in Palamu
पलामू में विशेष समुदाय के लोगों ने महादलितों के 50 परिवारों के घरों झोपड़ियों को ध्वस्त कर दिया
author img

By

Published : Aug 30, 2022, 3:51 PM IST

Updated : Aug 30, 2022, 4:04 PM IST

रांचीः पलामू में महादलित परिवारों को उजाड़ने के मामले (desecration of Maha dalits house case) ने तूल पकड़ लिया है. भाजपा विधायक ने ईटीवी भारत की खबर ट्वीट कर महादलित समुदाय के इन परिवारों के पुनर्वास (rehabilitation of Mahadalits) की मांग की है. साथ ही चेतावनी दी है कि इनका पुनर्वास नहीं किया जाता तो भाजपा एससी मोर्चा आंदोलन करेगा. इधर, महादलितों को उजाड़ने के आरोपी विशेष समुदाय के लोगों ने कहा है कि किसी के साथ जबरदस्ती नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें-महादलित परिवारों को उजाड़ने का मामला, विशेष समुदाय ने कहा, किसी के साथ नहीं हुई है जबरदस्ती

भाजपा विधायक अमर बाउरी ने डीसी पलामू और BJPSCMorcha को टैग करते हुए अपने ट्विटर हैंडल से सोमवार रात ही ट्वीट किया कि यह अस्वीकार्य है ! खबर पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश की नहीं बल्कि "पलामू,झारखंड" की है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि महोदय, मामले का अविलंब संज्ञान लेते हुए परिवारों का पुनर्वास सुनिश्चित किया जाए अन्यथा BJPSCMorcha प्रचंड आंदोलन को बाध्य होगा.

desecration of Maha dalits house in Palamu
पलामू में विशेष समुदाय के लोगों ने महादलितों के 50 परिवारों के घरों झोपड़ियों को ध्वस्त कर दिया. इसके बाद अपना सामान ले जा रहे लोग

वहीं भाजपा विधायक ने एक अन्य ट्वीट में पीएमओ, एचएमओ, झारखंड गवर्नर और सीएमओ को टैग करते हुए पलामू के पांडू थाना क्षेत्र में विशेष समुदाय के लोगों की ओर से महादलित समुदाय के 50 घरों को ध्वस्त कर उन्हें उजाड़ देने की जानकारी दी है.

क्या है पूरा मामलाः सोमवार को विशेष समुदाय के लोग भीड़ की शक्ल में पांडू थाना क्षेत्र के मुरुमातु के महादलित टोले में पहुंचे. यहां भीड़ ने महादलित समुदाय के करीब 50 घरों को ध्वस्त कर, परिवार वालों को वहां से उजाड़ दिया. उनकी झुग्गी झोपड़ियों को गिरा दिया.

बाद में लोगों ने हर परिवार के सामान को गाड़ियों में लोड कर छतरपुर के लोटो के इलाके में भेज दिया. घटना के बाद से कुछ दलित परिवार के लोग आशियाने के लिए भटक रहे हैं. ये दलित परिवार पिछले 30 वर्षों से इस इलाके में रह रहे थे और पहाड़ के नजदीक मिट्टी काटकर झुग्गी झोपड़ी बनाए थे. कुछ लोगों के कच्चे मकान थे, जबकि कई लोग पत्तों से बनी झोपड़ियों में रह रहे थे.

desecration of Maha dalits house in Palamu
महादलित परिवार के लोगों से इस कागज पर साइन कराया गया
desecration of Maha dalits house in Palamu
महादलित परिवार के लोगों से इस कागज पर साइन कराया गया

जबरन हस्ताक्षर करवाने का आरोपः सोमवार रात महादलित बस्ती को विशेष समुदाय के लोगों की ओर से घेरने और उससे मारपीट करने की भी बात कही जा रही है. वहीं बस्ती के लोगों का आरोप है कि उनसे जबरन समझौते के कागजात पर हस्ताक्षर करवा लिए गए और मारपीट कर गांव से बेदखल कर दिया गया.

रांचीः पलामू में महादलित परिवारों को उजाड़ने के मामले (desecration of Maha dalits house case) ने तूल पकड़ लिया है. भाजपा विधायक ने ईटीवी भारत की खबर ट्वीट कर महादलित समुदाय के इन परिवारों के पुनर्वास (rehabilitation of Mahadalits) की मांग की है. साथ ही चेतावनी दी है कि इनका पुनर्वास नहीं किया जाता तो भाजपा एससी मोर्चा आंदोलन करेगा. इधर, महादलितों को उजाड़ने के आरोपी विशेष समुदाय के लोगों ने कहा है कि किसी के साथ जबरदस्ती नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें-महादलित परिवारों को उजाड़ने का मामला, विशेष समुदाय ने कहा, किसी के साथ नहीं हुई है जबरदस्ती

भाजपा विधायक अमर बाउरी ने डीसी पलामू और BJPSCMorcha को टैग करते हुए अपने ट्विटर हैंडल से सोमवार रात ही ट्वीट किया कि यह अस्वीकार्य है ! खबर पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश की नहीं बल्कि "पलामू,झारखंड" की है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि महोदय, मामले का अविलंब संज्ञान लेते हुए परिवारों का पुनर्वास सुनिश्चित किया जाए अन्यथा BJPSCMorcha प्रचंड आंदोलन को बाध्य होगा.

desecration of Maha dalits house in Palamu
पलामू में विशेष समुदाय के लोगों ने महादलितों के 50 परिवारों के घरों झोपड़ियों को ध्वस्त कर दिया. इसके बाद अपना सामान ले जा रहे लोग

वहीं भाजपा विधायक ने एक अन्य ट्वीट में पीएमओ, एचएमओ, झारखंड गवर्नर और सीएमओ को टैग करते हुए पलामू के पांडू थाना क्षेत्र में विशेष समुदाय के लोगों की ओर से महादलित समुदाय के 50 घरों को ध्वस्त कर उन्हें उजाड़ देने की जानकारी दी है.

क्या है पूरा मामलाः सोमवार को विशेष समुदाय के लोग भीड़ की शक्ल में पांडू थाना क्षेत्र के मुरुमातु के महादलित टोले में पहुंचे. यहां भीड़ ने महादलित समुदाय के करीब 50 घरों को ध्वस्त कर, परिवार वालों को वहां से उजाड़ दिया. उनकी झुग्गी झोपड़ियों को गिरा दिया.

बाद में लोगों ने हर परिवार के सामान को गाड़ियों में लोड कर छतरपुर के लोटो के इलाके में भेज दिया. घटना के बाद से कुछ दलित परिवार के लोग आशियाने के लिए भटक रहे हैं. ये दलित परिवार पिछले 30 वर्षों से इस इलाके में रह रहे थे और पहाड़ के नजदीक मिट्टी काटकर झुग्गी झोपड़ी बनाए थे. कुछ लोगों के कच्चे मकान थे, जबकि कई लोग पत्तों से बनी झोपड़ियों में रह रहे थे.

desecration of Maha dalits house in Palamu
महादलित परिवार के लोगों से इस कागज पर साइन कराया गया
desecration of Maha dalits house in Palamu
महादलित परिवार के लोगों से इस कागज पर साइन कराया गया

जबरन हस्ताक्षर करवाने का आरोपः सोमवार रात महादलित बस्ती को विशेष समुदाय के लोगों की ओर से घेरने और उससे मारपीट करने की भी बात कही जा रही है. वहीं बस्ती के लोगों का आरोप है कि उनसे जबरन समझौते के कागजात पर हस्ताक्षर करवा लिए गए और मारपीट कर गांव से बेदखल कर दिया गया.

Last Updated : Aug 30, 2022, 4:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.