ETV Bharat / state

हेमलाल मुर्मू का वह बयान, जो संथाल में तीर धनुष की दिखाती है लोकप्रियता! - हेमलाल मुर्मू ने बीजेपी छोड़ी

झारखंड की राजनीति में इन दिनों हेमलाल मुर्मू के पाला बदलने की खूब चर्चा हो रही है. हेमलाल मुर्मू बीजेपी से जेएमएम में वापस जाने की तैयारी में है, ऐसे उनके एक बयान की भी चर्चा हो रही है. जानिए क्या है वो बयान...

bjp-leader-hemlal-murmu-will-join-jmm-statement-is-being-discussed
हेमलाल मुर्मू
author img

By

Published : Apr 10, 2023, 8:28 PM IST

जेएमएम नेताओं के बयान

रांची: बात 2014 विधानसभा चुनाव के समय की है. बरहेट विधानसभा चुनाव राज्य का सबसे हॉट सीट बन गया था. बरहेट में तत्कालीन मुख्य हेमंत सोरेन के सामने खड़े थे हेमलाल मुर्मू. विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद जब मीडियाकर्मियों ने हेमलाल से ऑफ द रिकॉर्ड पूछा कि नतीजा क्या होगा तो उन्होंने अपने अंदाज में कहा कि "देखिए, क्या होता है ? चुनाव के बाद जिससे पूछते हैं कि किसको वोट दिए हो तो सब कहता है आपको, लेकिन जब चुनाव चिह्न पूछते हैं तो तीर धनुष बताता है".

ये भी पढ़ें- Hemlal Murmu will Join JMM: व्हाट्सएप और फेसबुक पर चलता है बीजेपी का संगठन, ऊपर से थोपा जाता है उम्मीदवार: हेमलाल मुर्मू

भाजपा से चुनावी समर में पहली बार उतरने से लेकर 2019 तक हेमलाल मुर्मू ने एक के बाद एक चार चुनाव लड़ा, लेकिन वह तीर धनुष को परास्त नहीं कर सकें. भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें राजमहल लोकसभा सीट से 02 बार उम्मीदवार बनाया. 2014 में बरहेट विधानसभा और 2017 में लिट्टीपाड़ा विधानसभा उपचुनाव में भी भाजपा ने उन्हें उम्मीदवार बनाया लेकिन वह हारते चले गए.


2014 भारतीय जनता पार्टी से उम्मीदवार के रूप में उन्हें जनता से जो फीड बैक मिला वह लगातार अंतिम समय तक सच साबित हुआ. संथाल में मजबूत झारखंड मुक्ति मोर्चा और तीर धनुष के निशान को झामुमो अजय बताते हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता सुप्रियो भट्टाचार्या और मनोज पांडे कहते हैं कि संथाल में गुरुजी यानि शिबू सोरेन का चेहरा, हरा रंग और तीर धनुष की ही पहचान है और यह लोगों के दिल में बसा है.

वहीं, भारतीय जनता पार्टी यह स्वीकारने को तैयार नहीं है कि संथाल में शिबू सोरेन और उनका तीर धनुष इतना लोकप्रिय है कि उसे हराना नामुमकिन नहीं तो कठिन जरूर है. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का कहना है कि आज हेमलाल मुर्मू जब झामुमो में जाने वाले हैं तो चाहे जो भी कह लें लेकिन सच्चाई यह है कि भाजपा की ताकत उनके वो कैडर हैं जो बूथ तक काम करते हैं. केंद्र की सरकार की नीति और सिद्धांतों को जनता तक पहुंचाते हैं. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का कहना है कि आज चाहे हेमलाल जो भी कह लें लेकिन उन्हें भाजपा ने जितना मान और सम्मान दिया उसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी. यह और बात है कि भाजपा द्वारा मौका पर मौका देने के बावजूद उनका कोई लाभ पार्टी को नहीं मिला.

जेएमएम नेताओं के बयान

रांची: बात 2014 विधानसभा चुनाव के समय की है. बरहेट विधानसभा चुनाव राज्य का सबसे हॉट सीट बन गया था. बरहेट में तत्कालीन मुख्य हेमंत सोरेन के सामने खड़े थे हेमलाल मुर्मू. विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद जब मीडियाकर्मियों ने हेमलाल से ऑफ द रिकॉर्ड पूछा कि नतीजा क्या होगा तो उन्होंने अपने अंदाज में कहा कि "देखिए, क्या होता है ? चुनाव के बाद जिससे पूछते हैं कि किसको वोट दिए हो तो सब कहता है आपको, लेकिन जब चुनाव चिह्न पूछते हैं तो तीर धनुष बताता है".

ये भी पढ़ें- Hemlal Murmu will Join JMM: व्हाट्सएप और फेसबुक पर चलता है बीजेपी का संगठन, ऊपर से थोपा जाता है उम्मीदवार: हेमलाल मुर्मू

भाजपा से चुनावी समर में पहली बार उतरने से लेकर 2019 तक हेमलाल मुर्मू ने एक के बाद एक चार चुनाव लड़ा, लेकिन वह तीर धनुष को परास्त नहीं कर सकें. भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें राजमहल लोकसभा सीट से 02 बार उम्मीदवार बनाया. 2014 में बरहेट विधानसभा और 2017 में लिट्टीपाड़ा विधानसभा उपचुनाव में भी भाजपा ने उन्हें उम्मीदवार बनाया लेकिन वह हारते चले गए.


2014 भारतीय जनता पार्टी से उम्मीदवार के रूप में उन्हें जनता से जो फीड बैक मिला वह लगातार अंतिम समय तक सच साबित हुआ. संथाल में मजबूत झारखंड मुक्ति मोर्चा और तीर धनुष के निशान को झामुमो अजय बताते हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता सुप्रियो भट्टाचार्या और मनोज पांडे कहते हैं कि संथाल में गुरुजी यानि शिबू सोरेन का चेहरा, हरा रंग और तीर धनुष की ही पहचान है और यह लोगों के दिल में बसा है.

वहीं, भारतीय जनता पार्टी यह स्वीकारने को तैयार नहीं है कि संथाल में शिबू सोरेन और उनका तीर धनुष इतना लोकप्रिय है कि उसे हराना नामुमकिन नहीं तो कठिन जरूर है. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का कहना है कि आज हेमलाल मुर्मू जब झामुमो में जाने वाले हैं तो चाहे जो भी कह लें लेकिन सच्चाई यह है कि भाजपा की ताकत उनके वो कैडर हैं जो बूथ तक काम करते हैं. केंद्र की सरकार की नीति और सिद्धांतों को जनता तक पहुंचाते हैं. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का कहना है कि आज चाहे हेमलाल जो भी कह लें लेकिन उन्हें भाजपा ने जितना मान और सम्मान दिया उसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी. यह और बात है कि भाजपा द्वारा मौका पर मौका देने के बावजूद उनका कोई लाभ पार्टी को नहीं मिला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.