ETV Bharat / state

PROTEST: सहायक पुलिसकर्मियों के समर्थन में उतरी भाजपा, शिष्टमंडल ने राज्यपाल से मिलकर की हस्तक्षेप की मांग - भाजपा का शिष्टमंडल

भाजपा अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे सहायक पुलिसकर्मियों के समर्थन में आ गई है. इस मामले को लेकर भाजपा का शिष्टमंडल राज्यपाल रमेश बैस से मिला. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी की अगुवाई में राज्यपाल से मिले भाजपा शिष्टमंडल ने मामले में हस्तक्षेप कर राज्य सरकार को आवश्यक निर्देश देने का आग्रह किया है.

bjp-leader-babulal-marandi-met-governor-and-seeks-intervention-in-assistant-policemen-issue-in-jharkhand
सहायक पुलिसकर्मियों के समर्थन में उतरी भाजपा
author img

By

Published : Oct 11, 2021, 5:31 PM IST

Updated : Oct 11, 2021, 9:36 PM IST

रांचीः भाजपा अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे सहायक पुलिसकर्मियों के समर्थन में आ गई है. इस मामले को लेकर भाजपा का शिष्टमंडल राज्यपाल रमेश बैस से मिला. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी की अगुवाई में राज्यपाल से मिले भाजपा शिष्टमंडल ने मामले में हस्तक्षेप कर राज्य सरकार को आवश्यक निर्देश देने का आग्रह किया है.

ये भी पढ़ें-आंदोलनरत सहायक पुलिसकर्मियों की मांग पर राजनीति शुरू, बीजेपी ने सरकार पर साधा निशाना

राज्यपाल से मिलने के बाद वरिष्ठ भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने बताया कि सहायक पुलिसकर्मी कई दिनों से मोरहाबादी मैदान में धरने पर बैठे हैं. लेकिन सरकार ध्यान नहीं दे रही है. बल्कि राज्य के मुख्यमंत्री टूर पर राजस्थान निकले हुए हैं. उनका आरोप था कि अपनी मांगों को लेकर छोटे-छोटे बच्चों के साथ धरने पर बैठे सहायक पुलिसकर्मियों की बिजली गुल कर दी जाती है और पानी, शौचालय की भी व्यवस्था नहीं है. इसलिए भाजपा ने उनकी समस्याओं को राज्यपाल तक पहुंचाने का निर्णय लिया था. उनका कहना था सहायक पुलिसकर्मी बनाए जाते वक्त नियम बना था जब पुलिसकर्मी की भर्ती होगी तो इन्हें प्राथमिकता दी जाएगी. पिछले दिनों जब सहायक पुलिसकर्मियों ने धरना दिया था तब सरकार ने जो वादे किए थे उसे पूरा नहीं किया. इससे उन्हें दोबारा धरना देना पड़ रहा है.

देखें पूरी खबर

मरांडी ने कहा कि सहायक पुलिसकर्मियों ने उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में पुलिस की नौकरी की है. ऐसे में नौकरी जाने पर उनका उनके इलाकों में रहना मुश्किल है, इसलिए राज्यपाल से आग्रह किया गया है कि सहायक पुलिसकर्मियों के प्रतिनिधियों को बुलाकर उनकी मांगों को गंभीरता से सुना जाए और कार्रवाई के लिए हस्तक्षेप करें.

रांचीः भाजपा अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे सहायक पुलिसकर्मियों के समर्थन में आ गई है. इस मामले को लेकर भाजपा का शिष्टमंडल राज्यपाल रमेश बैस से मिला. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी की अगुवाई में राज्यपाल से मिले भाजपा शिष्टमंडल ने मामले में हस्तक्षेप कर राज्य सरकार को आवश्यक निर्देश देने का आग्रह किया है.

ये भी पढ़ें-आंदोलनरत सहायक पुलिसकर्मियों की मांग पर राजनीति शुरू, बीजेपी ने सरकार पर साधा निशाना

राज्यपाल से मिलने के बाद वरिष्ठ भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने बताया कि सहायक पुलिसकर्मी कई दिनों से मोरहाबादी मैदान में धरने पर बैठे हैं. लेकिन सरकार ध्यान नहीं दे रही है. बल्कि राज्य के मुख्यमंत्री टूर पर राजस्थान निकले हुए हैं. उनका आरोप था कि अपनी मांगों को लेकर छोटे-छोटे बच्चों के साथ धरने पर बैठे सहायक पुलिसकर्मियों की बिजली गुल कर दी जाती है और पानी, शौचालय की भी व्यवस्था नहीं है. इसलिए भाजपा ने उनकी समस्याओं को राज्यपाल तक पहुंचाने का निर्णय लिया था. उनका कहना था सहायक पुलिसकर्मी बनाए जाते वक्त नियम बना था जब पुलिसकर्मी की भर्ती होगी तो इन्हें प्राथमिकता दी जाएगी. पिछले दिनों जब सहायक पुलिसकर्मियों ने धरना दिया था तब सरकार ने जो वादे किए थे उसे पूरा नहीं किया. इससे उन्हें दोबारा धरना देना पड़ रहा है.

देखें पूरी खबर

मरांडी ने कहा कि सहायक पुलिसकर्मियों ने उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में पुलिस की नौकरी की है. ऐसे में नौकरी जाने पर उनका उनके इलाकों में रहना मुश्किल है, इसलिए राज्यपाल से आग्रह किया गया है कि सहायक पुलिसकर्मियों के प्रतिनिधियों को बुलाकर उनकी मांगों को गंभीरता से सुना जाए और कार्रवाई के लिए हस्तक्षेप करें.

Last Updated : Oct 11, 2021, 9:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.