रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी द्वारा खनन मामले में समन भेजे (ED summons Jharkhand CM Hemant Soren) जाने के बाद राज्य में राजनीति गरमा गई है. राज्यसभा सांसद और बीजेपी के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने इसे जैसी करनी वैसी भरनी बताते हुए पाप का घड़ा फूटने की बात कही है (BJP Leader Aditya Sahu Commented on Hemant Soren ED Case).
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने किया समन, गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया
कांग्रेस पर बीजेपी का तंज: राज्यसभा सांसद और बीजेपी के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने ईडी के कार्यवाही पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि इसके पीछे बीजेपी का कोई भी हाथ नहीं है. उन्होंने कहा कि जिन -जिन राज्यों में कांग्रेस और कांग्रेस के सहयोग से सरकार चल रही है उस राज्य का यही हालात होता है. इससे पहले मधु कोड़ा के शासनकाल में भी कुछ इसी तरह से हुआ था और आज झारखंड उसी चौराहे पर खड़ा है.
मुख्यमंत्री को ईडी के समक्ष जाना चाहिए: राज्य सभा सांसद और बीजेपी के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने ईडी की कार्यवाही पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि ईडी को जरूर कोई साक्ष्य मिले हैं, तब ही मुख्यमंत्री को बुलाया गया है. उनके सहयोगी से पहले हुई पूछताछ के दौरान जरूर कोई पुख्ता साक्ष्य मिला होगा, तभी मुख्यमंत्री को बुलाया गया है. बीजेपी पर दोषारोपण करने के बजाय मुख्यमंत्री को ईडी के समक्ष जरूर जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस को राज्य की जनता ने विकास का जिम्मा दिया था. मगर जिस तरह से अपने भाई और सगा- संबंधी के नाम पर खनन पट्टा लेकर राज्य को लूटने का काम किया गया, वह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है.
आदित्य साहू ने कहा कि इस कुकृत्य के कारण पाप का घड़ा फूटने वाला है और आने वाले समय में इसका परिणाम देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई से झारखंड को शर्मसार होना पड़ा है. पूरे देश- दुनियां में झारखंड की कद्द घट रही है. यह संदेश जा रहा है कि किस तरह झारखंड को लोगों ने बनाकर रख दिया है.