ETV Bharat / state

टीकाकरण को लेकर घड़ियाली आंसू बहाना बंद करे कांग्रेस, वैक्सीन की बर्बादी और दुष्प्रचार पर मांगें माफी: दीपक प्रकाश

झारखंड कांग्रेस ने केंद्र सरकार से फ्री वैक्सीन देने की मांग की थी. इस मामले को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश में टीकाकरण को लेकर घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें, कांग्रेस नेताओं ने शुरुआती दौर में वैक्सीन का मजाक उड़ाया था.

author img

By

Published : Jun 4, 2021, 9:39 PM IST

bjp-hit-back-at-congress-for-demanding-free-vaccine-in-ranchi
दीपक प्रकाश

रांची: 18+ को फ्री वैक्सीन देने की कांग्रेस की मांग पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी देश में टीकाकरण को लेकर घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें, कांग्रेस पार्टी के पास कोरोना वैक्सीन पर बोलने की नैतिकता नहीं बची है.

इसे भी पढे़ं: कांग्रेस की वैक्सीन पॉलिटिक्स, राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर केंद्र से फ्री वैक्सीन देने की मांग


दीपक प्रकाश ने प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सह राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव और नेता विधायक दल सह मंत्री आलमगीर आलम द्वारा राज्यपाल को राष्ट्र्पति के नाम सौंपे ज्ञापन पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यह वही कांग्रेस पार्टी है, जिनके नेताओं ने वैक्सीन की शुरुआत में इसका मजाक उड़ाया, चाहे वो इनके सुप्रीम लीडर राहुल गांधी हों, या फिर उनके बुद्धिजीवी नेता शशि थरूर, सबने भारत के वैज्ञानिकों का अपमान किया, देश के स्वाभिमान और गौरव को आहत किया, झारखंड में भी कांग्रेस पार्टी के विधायक और राज्य की जनता के स्वास्थ्य की चिंता करने की शपथ लेने वाले मंत्री बन्ना गुप्ता के वैक्सीन के संबंध में दिए गए बयान लोगों को भ्रमित करता रहा है.



जनस्वास्थ्य के साथ हो रहा है खिलवाड़
दीपक प्रकाश ने कांग्रेस पार्टी पर देश में राजनीतिक विद्वेष फैलाकर लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासित प्रदेश राजस्थान, छत्तीसगढ़ में तो सरकार के द्वारा जनस्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने का विभत्स चेहरा सामने आया है, उन राज्यों में केंद्र से भेजे गए वैक्सीन की बेतरतीब बर्बादी हुई है, वैक्सीन को नालियों में कूड़ेदानों में फेंका गया. उन्होंने कहा कि यही हाल झारखंड का है, जहां काफी मात्रा में टीकों की बर्बादी हुई है, सरकार के कुप्रबंधन, दुष्प्रचार और भ्रम के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण की गति धीमी है, स्थिति यह है कि टीका कर्मियों के साथ मारपीट की जा रही है, राज्य सरकार केवल अपनी जिम्मेवारी से भाग रही है, टीकाकरण की व्यवस्था के बदले राज्य सरकार कफन का प्रबंधन कर रही है.

इसे भी पढे़ं: सप्लायर्स ने रांची सदर अस्पताल को भेजा 5 हजार एक्सपायर इंजेक्शन वायल, सिविल सर्जन ने कहा- होगी जांच

दीपक प्रकाश का कांग्रेस पर निशाना

सांंसद दीपक प्रकाश ने कहा कि मोदी सरकार राज्य को हर संभव सहायता उपलब्ध करा रही है, अब तक टीकाकरण के लिए सारे वैक्सीन केंद्र सरकार ने ही दिए हैं, राज्य को अब तक 54 लाख से ज्यादा मुफ्त वैक्सीन केंद्र सरकार ने उपलब्ध कराए हैं, कांग्रेस पार्टी को मुख्यमंत्री के द्वारा की गई उस घोषणा का जनता को जवाब देना चाहिए, जिसमें सभी को मुफ्त वैक्सीन का वादा किया गया था.

रांची: 18+ को फ्री वैक्सीन देने की कांग्रेस की मांग पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी देश में टीकाकरण को लेकर घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें, कांग्रेस पार्टी के पास कोरोना वैक्सीन पर बोलने की नैतिकता नहीं बची है.

इसे भी पढे़ं: कांग्रेस की वैक्सीन पॉलिटिक्स, राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर केंद्र से फ्री वैक्सीन देने की मांग


दीपक प्रकाश ने प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सह राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव और नेता विधायक दल सह मंत्री आलमगीर आलम द्वारा राज्यपाल को राष्ट्र्पति के नाम सौंपे ज्ञापन पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यह वही कांग्रेस पार्टी है, जिनके नेताओं ने वैक्सीन की शुरुआत में इसका मजाक उड़ाया, चाहे वो इनके सुप्रीम लीडर राहुल गांधी हों, या फिर उनके बुद्धिजीवी नेता शशि थरूर, सबने भारत के वैज्ञानिकों का अपमान किया, देश के स्वाभिमान और गौरव को आहत किया, झारखंड में भी कांग्रेस पार्टी के विधायक और राज्य की जनता के स्वास्थ्य की चिंता करने की शपथ लेने वाले मंत्री बन्ना गुप्ता के वैक्सीन के संबंध में दिए गए बयान लोगों को भ्रमित करता रहा है.



जनस्वास्थ्य के साथ हो रहा है खिलवाड़
दीपक प्रकाश ने कांग्रेस पार्टी पर देश में राजनीतिक विद्वेष फैलाकर लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासित प्रदेश राजस्थान, छत्तीसगढ़ में तो सरकार के द्वारा जनस्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने का विभत्स चेहरा सामने आया है, उन राज्यों में केंद्र से भेजे गए वैक्सीन की बेतरतीब बर्बादी हुई है, वैक्सीन को नालियों में कूड़ेदानों में फेंका गया. उन्होंने कहा कि यही हाल झारखंड का है, जहां काफी मात्रा में टीकों की बर्बादी हुई है, सरकार के कुप्रबंधन, दुष्प्रचार और भ्रम के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण की गति धीमी है, स्थिति यह है कि टीका कर्मियों के साथ मारपीट की जा रही है, राज्य सरकार केवल अपनी जिम्मेवारी से भाग रही है, टीकाकरण की व्यवस्था के बदले राज्य सरकार कफन का प्रबंधन कर रही है.

इसे भी पढे़ं: सप्लायर्स ने रांची सदर अस्पताल को भेजा 5 हजार एक्सपायर इंजेक्शन वायल, सिविल सर्जन ने कहा- होगी जांच

दीपक प्रकाश का कांग्रेस पर निशाना

सांंसद दीपक प्रकाश ने कहा कि मोदी सरकार राज्य को हर संभव सहायता उपलब्ध करा रही है, अब तक टीकाकरण के लिए सारे वैक्सीन केंद्र सरकार ने ही दिए हैं, राज्य को अब तक 54 लाख से ज्यादा मुफ्त वैक्सीन केंद्र सरकार ने उपलब्ध कराए हैं, कांग्रेस पार्टी को मुख्यमंत्री के द्वारा की गई उस घोषणा का जनता को जवाब देना चाहिए, जिसमें सभी को मुफ्त वैक्सीन का वादा किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.