ETV Bharat / state

रांची: BJP ने की सरायकेला नाबालिग हत्या मामले में SIT जांच की मांग, कहा- राज्य में लॉ एंड ऑर्डर चरमराई - सरायकेला बच्ची की हत्या मामले पर बीजेपी

सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर में 20 जून को नाबालिग छात्रा का शव मिला था. इसे लेकर झारखंड बीजेपी के 3 सदस्यीय कमेटी ने मौके पर जाकर मामले की जांच की. बीजेपी सांसद अन्नपूर्णा देवी ने इसकी कड़ी निंदा की है और राज्य सरकार से मांग की है कि एसआईटी का गठन कर जांच की मांग की है.

BJP demands SIT to be investigated in Saraikela murder of minor girl
अन्नपूर्णा देवी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 5:46 PM IST

रांची: झारखंड बीजेपी के 3 सदस्यीय कमेटी ने सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर में 20 जून को नाबालिग छात्रा का शव मिलने के मामले पर वहां जाकर जांच की है, जिसके बाद बीजेपी सांसद अन्नपूर्णा देवी ने शुक्रवार को कहा है कि वर्तमान सरकार में आधी आबादी सुरक्षित नहीं है और अपराधियों को सरकार का संरक्षण मिल रहा है, इस वजह से महिलाओं और बच्चियों के साथ जघन्य अपराधिक घटनाएं घट रही है.

जानकारी देती अन्नपूर्णा देवी
अन्नपूर्णा देवी ने बीजेपी की ओर से नाबालिक बच्ची की हत्या मामले की कड़ी निंदा की है और राज्य सरकार से मांग की है कि एसआईटी का गठन कर इस हत्या मामले की जांच कराई जाए, साथ ही उनके परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देते हुए उनकी मां को सरकारी नौकरी दी जाए. उन्होंने कहा कि कमेटी ने जांच के दौरान यह भी पाया है की उस इलाके में नशा खुरानी गिरोह का मामला सबसे ज्यादा है. ऐसे में नशा खुरानी से वहां के बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है, इसकी भी जांच होनी चाहिए. उन्होंने सीधे तौर पर राज्य सरकार पर आरोप लगाया है की नशा खुरानी गिरोह को संरक्षण दिया जा रहा है.
इसे भी पढे़ं:- रांचीः सिदो कान्हू के वंशज के मौत की हो सीबीआई जांच, आजसू ने की मांग


बीजेपी सांसद ने कहा कि वर्तमान में राज्य में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति पूरी तरह से चरमरा गई है और इसकी जिम्मेदार वर्तमान सरकार की है. उन्होंने कहा कि पुलिस की निष्क्रियता की वजह से नाबालिक बच्ची की जान गई है, अगर पुलिस सक्रिय रहती तो यह घटना नहीं घटती, सरकार के संरक्षण में अपराधी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार को राज्य की जनता से कोई लेना देना नहीं है, बल्कि उनका ध्यान कहीं और है.

रांची: झारखंड बीजेपी के 3 सदस्यीय कमेटी ने सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर में 20 जून को नाबालिग छात्रा का शव मिलने के मामले पर वहां जाकर जांच की है, जिसके बाद बीजेपी सांसद अन्नपूर्णा देवी ने शुक्रवार को कहा है कि वर्तमान सरकार में आधी आबादी सुरक्षित नहीं है और अपराधियों को सरकार का संरक्षण मिल रहा है, इस वजह से महिलाओं और बच्चियों के साथ जघन्य अपराधिक घटनाएं घट रही है.

जानकारी देती अन्नपूर्णा देवी
अन्नपूर्णा देवी ने बीजेपी की ओर से नाबालिक बच्ची की हत्या मामले की कड़ी निंदा की है और राज्य सरकार से मांग की है कि एसआईटी का गठन कर इस हत्या मामले की जांच कराई जाए, साथ ही उनके परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देते हुए उनकी मां को सरकारी नौकरी दी जाए. उन्होंने कहा कि कमेटी ने जांच के दौरान यह भी पाया है की उस इलाके में नशा खुरानी गिरोह का मामला सबसे ज्यादा है. ऐसे में नशा खुरानी से वहां के बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है, इसकी भी जांच होनी चाहिए. उन्होंने सीधे तौर पर राज्य सरकार पर आरोप लगाया है की नशा खुरानी गिरोह को संरक्षण दिया जा रहा है.
इसे भी पढे़ं:- रांचीः सिदो कान्हू के वंशज के मौत की हो सीबीआई जांच, आजसू ने की मांग


बीजेपी सांसद ने कहा कि वर्तमान में राज्य में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति पूरी तरह से चरमरा गई है और इसकी जिम्मेदार वर्तमान सरकार की है. उन्होंने कहा कि पुलिस की निष्क्रियता की वजह से नाबालिक बच्ची की जान गई है, अगर पुलिस सक्रिय रहती तो यह घटना नहीं घटती, सरकार के संरक्षण में अपराधी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार को राज्य की जनता से कोई लेना देना नहीं है, बल्कि उनका ध्यान कहीं और है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.