रांची: झारखंड बीजेपी के 3 सदस्यीय कमेटी ने सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर में 20 जून को नाबालिग छात्रा का शव मिलने के मामले पर वहां जाकर जांच की है, जिसके बाद बीजेपी सांसद अन्नपूर्णा देवी ने शुक्रवार को कहा है कि वर्तमान सरकार में आधी आबादी सुरक्षित नहीं है और अपराधियों को सरकार का संरक्षण मिल रहा है, इस वजह से महिलाओं और बच्चियों के साथ जघन्य अपराधिक घटनाएं घट रही है.
बीजेपी सांसद ने कहा कि वर्तमान में राज्य में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति पूरी तरह से चरमरा गई है और इसकी जिम्मेदार वर्तमान सरकार की है. उन्होंने कहा कि पुलिस की निष्क्रियता की वजह से नाबालिक बच्ची की जान गई है, अगर पुलिस सक्रिय रहती तो यह घटना नहीं घटती, सरकार के संरक्षण में अपराधी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार को राज्य की जनता से कोई लेना देना नहीं है, बल्कि उनका ध्यान कहीं और है.