ETV Bharat / state

Ranchi News: बन्ना गुप्ता के आरोप पर बीजेपी ने किया पलटवार, कहा- मंत्री रहते वायरल वीडियो की निष्पक्ष जांच होना मुश्किल - बन्ना गुप्ता वायरल वीडियो मामला

बन्ना गुप्ता वायरल वीडियो मामले की बीजेपी ने निष्पक्ष जांच की मांग की है. बीजेपी ने कहा है मामले की जांच में सहयोग के लिए मंत्री जी को पहले इस्तीफा देना चाहिए.

BJP demands resignation of Health Minister Banna Gupta
BJP demands resignation of Health Minister Banna Gupta
author img

By

Published : Apr 27, 2023, 6:59 AM IST

Updated : Apr 27, 2023, 7:06 AM IST

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव

रांचीः बन्ना गुप्ता अश्लील वायरल वीडियो पर झारखंड में सियासत जारी है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के द्वारा भाजपा पर निशाना साधने के बाद भाजपा ने पलटवार करते हुए तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

ये भी पढ़ेंः झारखंड में हनी ट्रैप और फनी ट्रैप बना जुमला, सुर्खियों में दो नेता, पब्लिक के बीच किस तरह की हो रही है चर्चा, पढ़ें रिपोर्ट

मंत्री दें इस्तीफाः भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने मंत्री बन्ना गुप्ता पर हमला बोलते हुए कहा है कि स्वास्थ्य मंत्री पर इतने गंभीर आरोप लगने के बाद उन्हें नैतिकता के आधार पर तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने भाजपा विधायक सी पी सिंह के मामले में बन्ना गुप्ता द्वारा आरोप लगाए जाने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि सीपी सिंह ने सैक्सटॉर्सन का केस खुद लालपुर थाना में जाकर किया है और इसकी जांच का आग्रह पुलिस से किया है.

मंत्री रहते वायरल वीडियो की जांच होना मुश्किलः बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि बीजेपी शुरू से ही वायरल वीडियो की जांच की मांग कर रही है. मगर तीन दिन हो गए इसकी जांच नहीं हो पाई है. मंत्री रहते हुए बन्ना गुप्ता के मोबाइल की जांच पुलिस द्वारा करना संभव नहीं दिख रहा है. इसलिए भाजपा मांग करती है कि जांच में सहयोग बन्ना गुप्ता को करना चाहिए. इसलिए मंत्री पद से वे इस्तीफा दें. यदि बेदाग साबित होते हैं तो फिर से वे मंत्री बन सकते हैं. गौरतलब है कि एक महिला के साथ अश्लील बातचीत का वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बुधवार को रांची स्थित अपने आवास पर मीडियाकर्मियों के समक्ष सफाई देते दिखे. इस दौरान भाजपा और निर्दलीय विधायक सरयू राय पर बन्ना गुप्ता निशाना साधते नजर आए.

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव

रांचीः बन्ना गुप्ता अश्लील वायरल वीडियो पर झारखंड में सियासत जारी है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के द्वारा भाजपा पर निशाना साधने के बाद भाजपा ने पलटवार करते हुए तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

ये भी पढ़ेंः झारखंड में हनी ट्रैप और फनी ट्रैप बना जुमला, सुर्खियों में दो नेता, पब्लिक के बीच किस तरह की हो रही है चर्चा, पढ़ें रिपोर्ट

मंत्री दें इस्तीफाः भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने मंत्री बन्ना गुप्ता पर हमला बोलते हुए कहा है कि स्वास्थ्य मंत्री पर इतने गंभीर आरोप लगने के बाद उन्हें नैतिकता के आधार पर तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने भाजपा विधायक सी पी सिंह के मामले में बन्ना गुप्ता द्वारा आरोप लगाए जाने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि सीपी सिंह ने सैक्सटॉर्सन का केस खुद लालपुर थाना में जाकर किया है और इसकी जांच का आग्रह पुलिस से किया है.

मंत्री रहते वायरल वीडियो की जांच होना मुश्किलः बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि बीजेपी शुरू से ही वायरल वीडियो की जांच की मांग कर रही है. मगर तीन दिन हो गए इसकी जांच नहीं हो पाई है. मंत्री रहते हुए बन्ना गुप्ता के मोबाइल की जांच पुलिस द्वारा करना संभव नहीं दिख रहा है. इसलिए भाजपा मांग करती है कि जांच में सहयोग बन्ना गुप्ता को करना चाहिए. इसलिए मंत्री पद से वे इस्तीफा दें. यदि बेदाग साबित होते हैं तो फिर से वे मंत्री बन सकते हैं. गौरतलब है कि एक महिला के साथ अश्लील बातचीत का वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बुधवार को रांची स्थित अपने आवास पर मीडियाकर्मियों के समक्ष सफाई देते दिखे. इस दौरान भाजपा और निर्दलीय विधायक सरयू राय पर बन्ना गुप्ता निशाना साधते नजर आए.

Last Updated : Apr 27, 2023, 7:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.