ETV Bharat / state

सीएम हेमंत ने महिलाओं का किया अपमान, भाजपा ने की माफी मांगने की मांग, ब्यूटी पार्लर में रंगाई पुताई से की थी ट्रेन की तुलना - etv news

CM Hemant Soren statement on women. महिलाओं के बारे में टिप्पणी करने पर भाजपा सीएम हेमंत सोरेन पर लगातार हमला कर रही है और इस टिप्पणी को महिलाओं को अपमान बताते हुए सीएम से माफी मांगने की मांग की है. वहीं झामुमो ने बीजेपी पर पलटवार किया है.

CM Hemant Soren statement on women
CM Hemant Soren statement on women
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 29, 2023, 4:13 PM IST

सीएम के बयान पर नेताओं के बयान

रांची: सीएम हेमंत सोरेन ने महिलाओं के खिलाफ अभ्रद टिप्पणी की है. प्रदेश भाजपा ने यह आरोप लगाते हुए उनसे अविलंब माफी मांगने की मांग की है. प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि यह महिलाओं की निजता का हनन है. यह महिलाओं के प्रति झारखंड मुक्ति मोर्चा के विकृत सोच को भी दर्शाता है. प्रतुल शाहदेव ने पूछा कि सीएम को कैसे पता कि महिला ब्यूटी पार्लर जाने से पहले और निकलने के बाद कैसी दिखती हैं. उन्हें इस बयान पर माफी मांगनी चाहिए. आखिर सीएम महिलाओं के खिलाफ इस तरह के आपत्तिजनक और शर्मसार करने वाले शब्दों का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं.

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बहिष्कार की अपील: वहीं प्रदेश भाजपा नेत्री शोभा यादव ने इस बयान को महिलाओं का अपमान बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने महिलाओं का अपमान करने का काम किया है, क्या मुख्यमंत्री की पत्नी ब्यूटी पार्लर नहीं जाती हैं? उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को राज्य की महिलाओं से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए या पद से इस्तीफा देना चाहिए. बीजेपी नेत्री ने कहा कि राज्य की महिलाओं को भी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का बहिष्कार करना चाहिए.

  • "महिलाएं ब्यूटी पार्लर से रंगाई पुताई करके आती हैं..."

    महिलाओं के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग घोर निंदनीय है !

    माननीय मुख्यमंत्री जी, हताशा व निराशा आपके हाव -भाव में लगातार साफ नजर आ रहा है।

    ऐसे अनर्गल बयानों से बचिए मुख्यमंत्री जी, बाकी आपकी इच्छा ... pic.twitter.com/zzZogsM4Vp

    — Amar Kumar Bauri (@amarbauri) November 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं भाजपा विधायक दल के नेता अमर बाउरी ने भी ट्वीट कर मुख्यमंत्री पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि महिलाओं को लेकर ऐसा बयान निंदनीय है. इससे मुख्यमंत्री का हताशा और निराशा साफ झलक रहा है.

झामुमो-कांग्रेस ने किया सीएम के बयान का बचाव: सीएम के बयान को बीजेपी द्वारा मुद्दा बनाये जाने के सवाल पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने फोन पर कहा कि यह देखना होगा कि मुख्यमंत्री ने यह बात किस परिस्थिति और संदर्भ में कही है. मुख्यमंत्री सदैव महिलाओं का सम्मान करते हैं. भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए वह बेवजह इस मुद्दे को तूल दे रही है.

मुख्यमंत्री के बयान का बचाव करते हुए झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा गलत नहीं है. भाजपा नेताओं को हाल में बाबूलाल मरांडी के बयान पर प्रतिक्रिया देनी चाहिए और उनके चरित्र पर बोलना चाहिए.

क्यों उपजा विवाद: दरअसल, 28 नवंबर को लोहरदगा में सरकार आपके द्वार के तीसरे चरण को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान अपने संबोधन में सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्र और पूर्व की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि अब बुलेट ट्रेन चल रहा है. इस ट्रेन से कितने लोग सफर करेंगे यह तो पता नहीं लेकिन यह ट्रेन गाय-बैल पर जरूर चढ़ जाती है. पहले एक ट्रेन में 17-18 बोगियां होती थी लेकिन अब इन ट्रेनों में 7-8 बोगियां रहती हैं. जिस तरह महिलाएं ब्यूटी पार्लर में रंगाई-पुताई करके आती हैं, उसी तरह केंद्र सरकार पुरानी ट्रेनों की रंगाई पुताई कर भेज रही है.

आपको बता दें कि सीएम ने लोहरदगा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि ये अपने आप को विश्व गुरु कहते हैं. दुनिया का सबसे ताकतवर नेता और पार्टी बताते हैं. इनपर धिक्कार है. उन्होंने कहा था कि इन निकम्मों ने 20 साल में जो गंदगी फैलाई है, उसको निकालने में वर्षों लग जाएंगे. ये लोग शीशा का चश्मा नहीं टीना का चश्मा पहनते हैं.

यह भी पढ़ें: किसी का नाम लिए बगैर बोले सीएम हेमंत, खुद को कहते हैं विश्व गुरु, धिक्कार है, टीना का चश्मा पहनता है बेइमान सब

यह भी पढ़ें: बाबूलाल मरांडी हैं 'चुनौटी', अब दिशोम गुरु को कहने लगे हैं शिबू, झामुमो ने संथाल में मलेरिया पर राजनीति का लगाया आरोप

यह भी पढ़ें: लोहरदगा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेनः जानिए, प्रोग्राम में क्या रहा खास

सीएम के बयान पर नेताओं के बयान

रांची: सीएम हेमंत सोरेन ने महिलाओं के खिलाफ अभ्रद टिप्पणी की है. प्रदेश भाजपा ने यह आरोप लगाते हुए उनसे अविलंब माफी मांगने की मांग की है. प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि यह महिलाओं की निजता का हनन है. यह महिलाओं के प्रति झारखंड मुक्ति मोर्चा के विकृत सोच को भी दर्शाता है. प्रतुल शाहदेव ने पूछा कि सीएम को कैसे पता कि महिला ब्यूटी पार्लर जाने से पहले और निकलने के बाद कैसी दिखती हैं. उन्हें इस बयान पर माफी मांगनी चाहिए. आखिर सीएम महिलाओं के खिलाफ इस तरह के आपत्तिजनक और शर्मसार करने वाले शब्दों का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं.

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बहिष्कार की अपील: वहीं प्रदेश भाजपा नेत्री शोभा यादव ने इस बयान को महिलाओं का अपमान बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने महिलाओं का अपमान करने का काम किया है, क्या मुख्यमंत्री की पत्नी ब्यूटी पार्लर नहीं जाती हैं? उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को राज्य की महिलाओं से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए या पद से इस्तीफा देना चाहिए. बीजेपी नेत्री ने कहा कि राज्य की महिलाओं को भी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का बहिष्कार करना चाहिए.

  • "महिलाएं ब्यूटी पार्लर से रंगाई पुताई करके आती हैं..."

    महिलाओं के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग घोर निंदनीय है !

    माननीय मुख्यमंत्री जी, हताशा व निराशा आपके हाव -भाव में लगातार साफ नजर आ रहा है।

    ऐसे अनर्गल बयानों से बचिए मुख्यमंत्री जी, बाकी आपकी इच्छा ... pic.twitter.com/zzZogsM4Vp

    — Amar Kumar Bauri (@amarbauri) November 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं भाजपा विधायक दल के नेता अमर बाउरी ने भी ट्वीट कर मुख्यमंत्री पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि महिलाओं को लेकर ऐसा बयान निंदनीय है. इससे मुख्यमंत्री का हताशा और निराशा साफ झलक रहा है.

झामुमो-कांग्रेस ने किया सीएम के बयान का बचाव: सीएम के बयान को बीजेपी द्वारा मुद्दा बनाये जाने के सवाल पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने फोन पर कहा कि यह देखना होगा कि मुख्यमंत्री ने यह बात किस परिस्थिति और संदर्भ में कही है. मुख्यमंत्री सदैव महिलाओं का सम्मान करते हैं. भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए वह बेवजह इस मुद्दे को तूल दे रही है.

मुख्यमंत्री के बयान का बचाव करते हुए झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा गलत नहीं है. भाजपा नेताओं को हाल में बाबूलाल मरांडी के बयान पर प्रतिक्रिया देनी चाहिए और उनके चरित्र पर बोलना चाहिए.

क्यों उपजा विवाद: दरअसल, 28 नवंबर को लोहरदगा में सरकार आपके द्वार के तीसरे चरण को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान अपने संबोधन में सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्र और पूर्व की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि अब बुलेट ट्रेन चल रहा है. इस ट्रेन से कितने लोग सफर करेंगे यह तो पता नहीं लेकिन यह ट्रेन गाय-बैल पर जरूर चढ़ जाती है. पहले एक ट्रेन में 17-18 बोगियां होती थी लेकिन अब इन ट्रेनों में 7-8 बोगियां रहती हैं. जिस तरह महिलाएं ब्यूटी पार्लर में रंगाई-पुताई करके आती हैं, उसी तरह केंद्र सरकार पुरानी ट्रेनों की रंगाई पुताई कर भेज रही है.

आपको बता दें कि सीएम ने लोहरदगा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि ये अपने आप को विश्व गुरु कहते हैं. दुनिया का सबसे ताकतवर नेता और पार्टी बताते हैं. इनपर धिक्कार है. उन्होंने कहा था कि इन निकम्मों ने 20 साल में जो गंदगी फैलाई है, उसको निकालने में वर्षों लग जाएंगे. ये लोग शीशा का चश्मा नहीं टीना का चश्मा पहनते हैं.

यह भी पढ़ें: किसी का नाम लिए बगैर बोले सीएम हेमंत, खुद को कहते हैं विश्व गुरु, धिक्कार है, टीना का चश्मा पहनता है बेइमान सब

यह भी पढ़ें: बाबूलाल मरांडी हैं 'चुनौटी', अब दिशोम गुरु को कहने लगे हैं शिबू, झामुमो ने संथाल में मलेरिया पर राजनीति का लगाया आरोप

यह भी पढ़ें: लोहरदगा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेनः जानिए, प्रोग्राम में क्या रहा खास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.